Thursday , May 9 2024
Breaking News

Satna: सबका साथ-सबका विकास के मूलमंत्र को लेकर आगे बढ़ रही है विकास यात्राः रामखेलावन पटेल


विकास यात्रा के 17वें दिन अमरपाटन विधानसभा के गांवों में निकली विकास यात्रा

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ प्रदेश के पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्ध-घुमक्कड़ जनजाति कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल विकास यात्रा के 17वें दिन के क्रम में मंगलवार को अमरपाटन विधानसभा के विभिन्न ग्रामों में आयोजित विकास यात्रा के कार्यक्रम में शामिल हुये। राज्यमंत्री श्री पटेल ने ग्राम पंचायत पपरा में आयोजित विकास यात्रा कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कहा कि विकास यात्रा का उद्देश्य जनसेवा और जनकल्याण है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में आयोजित हो रही विकास यात्रायें सबका साथ-सबका विकास के मूलमंत्र को लेकर आगे बढ़ रही हैं। विकास यात्रा में सभी को समान रुप से योजनाओं का लाभ दिलाया जा रहा है। इसके किसी प्रकार का भेदभाव नही किया जा रहा है। साथ ही गांवों और शहरों को विकास कार्यों की सौगात दी जा रही है। आने वाले समय में निश्चित ही विकास यात्रा के अच्छे परिणाम सभी के सामनें होंगे।
राज्यमंत्री श्री पटेल ने शासकीय योजनाओं और विकास कार्यक्रमों की जानकारी ग्रामीणजनों को दी। उन्होने कहा कि सरकार सभी वर्ग के कल्याण के लिये योजनायें चला रही है। बेटियों के लिये लाड़ली लक्ष्मी योजना, महिलाओं के सशक्तिकरण के लिये स्व-सहायता समूह योजना, विद्यालय और महाविद्यालय में पढ़ाई के दौरान छात्रों के लिये विभिन्न छात्रवृत्ति योजनायें, गरीबों के पक्के आवास का सपना पूरा करने के लिये प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अनेक प्रकार की कल्याणकारी योजनायें चलाई जा रही हैं। उन्होने कहा कि प्रदेश की जनता को योजनाओं का सीधा लाभ मिल रहा है। योजनाओं के क्रियान्वयन में अमरपाटन विधानसभा भी पीछे नहीं है। राज्यमंत्री श्री पटेल ने विकास यात्रा के दौरान ग्रामीणजनों की समस्यायें भी सुनी और अधिकारियों को निराकरण के लिये निर्देशित किया। इस अवसर पर सभापति वन समिति हरीशकांत त्रिपाठी, रमाशंकर मिश्रा, जनपद सदस्य हिरेंद्र द्विवेदी, अखिलेश्वर सोनी, शैलेंद्र सिंह, मनीष चतुर्वेदी, भगवानदीन यादव, भडरा सरपंच अनिल रावत, ताला सरपंच ज्योति शंकर सिंह, अमझर सरपंच राजकरण साकेत, बिछिया सरपंच अन्नू नंदलाल कुशवाहा, श्यामलाल चतुर्वेदी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि और आमजन उपस्थित रहे। ग्राम पंचायत पपरा के बाद राज्यमंत्री श्री पटेल ने अमझर, बिछिया, भडरा, ताला, ललितपुर, मढ़ी, अजमाइन की विकास यात्रा में शामिल होकर जनता को प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं से अवगत कराया तथा योजनाओं का लाभ लेने का आह्वान किया। राज्यमंत्री श्री पटेल ने विकास यात्रा के दौरान ताला ग्राम पंचायत अंतर्गत 15 लाख रुपए लागत की तीन अलग-अलग पीसीसी सड़के, ग्राम पंचायत भडरा में 5 लाख 24 हजार की लागत से बनी पीसीसी सड़क एवं ललितपुर नंबर 2 में 6 लाख 85 हजार रुपये की लागत के कचरा संग्रहण केंद्र का लोकार्पण किया।

विकास रथ यात्राः 18वें दिन 44 ग्रामों में निकलेगी विकास यात्रा

मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार जिले में 25 फरवरी तक विकास यात्रा का क्रियान्वयन किया जा रहा है। सतना जिले के निर्धारित रुट चार्ट के अनुसार 18वें दिन 22 फरवरी को 44 ग्रामों में विकास यात्रा निकाली जायेगी।
राज्य शासन के निर्देशानुसार 18वें दिन जिले में यह विकास यात्रा विधानसभा क्षेत्रों में प्रातः 10 बजे से शाम 6 बजे तक निकाली जाएगी। जिसमें 44 ग्राम कव्हर होंगे। विकास यात्रा के रुटचार्ट के अनुसार विधानसभा रैगांव अंतर्गत 6 ग्राम पंचायतों पुरवा, कंचनपुर, बम्हरौला, भैंसवार, नचनौरा, नदना, मैहर के 7 गांव ककरा, देवरी, सढ़ेरा, सलैया, अजबाइन, घोरबई, भटूरा, चित्रकूट विधानसभा के 4 गांव बडखेरा, मचखड़ा, पिपरीटोला, पगारखुर्द तथा अमरपाटन के 14 गांव घुईसा, जुड़मनिया, बिधुईखुर्द, बिधुईकला, सेमरिया, रामगढ़, डोमा, नौसा, कठहा, मगराज, मझगवां, करियापतेर, धमना और लोखरी में विकास यात्रा निकलेगी।
विकास यात्रा 18वें दिन सतना विधानसभा के 6 गांव कैमा उन्मूलन, बारीकला, पांसी, डगडीहा, सोहास और रगौली को कव्हर करेगी। जबकि रामपुर बघेलान विधानसभा अंतर्गत 7 गांव कोरिगवां, करहीलामी, दिनापुर, शिलपरी, त्योधरी, त्योधरा नंबर-2 और उमरी शिवराजी में विकास यात्रा निकाली जायेगी।

शासन की योजनाओं का रैगांव विधानसभा के गांवों में किया गया प्रचार

राज्य शासन के निर्देशानुसार विकास यात्राओं का आयोजन प्रदेश के सभी ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों में किया जा रहा है। रैगांव विधानसभा अंतर्गत मंगलवार को विकास यात्रा की शुरुआत ग्राम पंचायत मदनी से हुई। इसके उपरांत विकास यात्रा ग्राम गुलुवा, पवैया, पोड़ी, मनकहरी और रनेही पहुंची। विकास यात्रा के दौरान गुलुवा में 5 लाख रुपये लागत के सामुदायिक भवन, 2 लाख 22 हजार रुपये लागत के पेवर ब्लाक का लोकार्पण, पवैया में 1 लाख 59 हजार रुपये लागत की पुलिया निर्माण और 3 लाख 65 हजार लागत के डग पौंड निर्माण का भूमिपूजन एवं 6 लाख 60 हजार रुपये लागत से निर्मित बाउण्ड्रीवाल का लोकार्पण किया गया। इसी प्रकार ग्राम पंचायत मनकहरी में 8 लाख लागत की बाउण्ड्रीवाल, 2 लाख 84 रुपये लागत की पुलिया निर्माण और रनेही में 7 लाख रुपये लागत के आंगनवाड़ी भवन का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष रामखेलावन कोल, सभापति जैव विविधता समिति सुभाषचंद्र बुनकर, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष पुष्पराज बागरी, जिला पंचायत सदस्य आरती वर्मा, जनपद सदस्य मिथला गर्ग, प्रतिमा बागरी, सत्यनारायण बागरी, बीरेन्द्र सिंह बीरु, यशवंत पांडेय, हीरामन सिंह, भूपेश सिंह, राघवेंद्र सिंह, राजबहादुर सिंह सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि और आमजन उपस्थित रहे।

शासकीय योजनाओं का प्रचार करते हुये नागौद विधानसभा में निकली विकास यात्रा

राज्य शासन के निर्देशानुसार 5 फरवरी से जिले की सभी विधानसभा क्षेत्रो के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में विकास यात्राएं निकाली जा रही है। इसी कड़ी में मंगलवार को नागौद विधानसभा अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतों में विकास यात्रा निकाली गई। इनमें उजनेही, हरदुआ कला, नौनिया, इटौराकला, गंगवरिया, कचलोहा और पतवारा ग्राम पंचायत शामिल हैं। विकास यात्रा के दौरान ग्राम पंचायत कचलोहा में 3 लाख 44 हजार रुपये लागत से निर्मित सामुदायिक शौचालय का लोकार्पण किया गया। शेष ग्राम पंचायतों में विकास यात्रा आयोजित ग्रामीणजनों को शासन की योजनाओं और विकास कार्यक्रमों की जानकारी दी गई। इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष गगनेंद्र प्रताप सिंह, श्रीकृष्ण द्विवेदी मनीष सिंह, दीपक अग्रवाल सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि और आमजन उपस्थित रहे।

चित्रकूट विधानसभा के 3 गांवों में निकली विकास यात्रा

राज्य शासन की विकास यात्रा के 17वें दिन चित्रकूट विधानसभा के विभिन्न ग्रामों में विकास यात्रा निकालकर विकास कार्यक्रमों और योजनाओं की जानकारी दी गई। चित्रकूट विधानसभा में मंगलवार को ग्राम पंचायत नयागांव, बांधी और सुजावल खुर्द में विकास यात्रा निकाली गई। विकास यात्रा के दौरान ग्राम पंचायत बांधी में 2 लाख 61 हजार रुपये लागत के पेवर ब्लाक निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया गया। शेष अन्य ग्राम पंचायतों में विकास यात्रायें आयोजित कर आमजनों को शासन की योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने वाले आवेदकों के आवेदन पत्र भी लिये गये। विकास यात्रा में पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह गहरवार, पन्नालाल अवस्थी, निरंजन जायसवाल, मनीष त्रिपाठी, राहुल सिंह, श्रवण कुमार, अंकित पांडेय सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने विकास यात्रा में सहभागिता निभाई।

About rishi pandit

Check Also

Satna: 20 मई तक सभी विभाग सीएम हेल्पलाइन की आधी शिकायतें कम करें- रानी बाटड

मैहर कलेक्टर ने टीएल बैठक में की समीक्षा सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ कलेक्टर मैहर रानी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *