सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ विंध्य चेम्बर आंफ कामर्स एण्ड इंडस्ट्रीज सतना के चुनाव होने जा रहे हैं और सतना के व्यापारियों की सहमति से आगामी नेतृत्व हेतु एक सर्वमान्य पैनल की घोषणा की गई ।
विंध्य चेंबर ऑफ कामर्स के पूर्व अध्यक्ष स्व. माधव वाधवानी के पुत्र चंद्रकांत वाधवानी द्वारा शहर की विभिन्न व्यापारिक संस्थाओं के पदाधिकारियों और व्यापारियों की उपस्थित में घोषित की जिसके अनुसार अध्यक्ष – रविशंकर गौरी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष – मनोहर वाधवानी, कनिष्ठ उपाध्यक्ष – प्रदीप अरोरा, महामंत्री – संदीप जैन, ,मंत्री – हरिओम गुप्ता, सहमंत्री – कमल पुरस्वानी, कोषाध्यक्ष- राजीव अग्रवाल CA के रूप में शामिल किये गये है ।
यह पैनल कल पूर्व अध्यक्ष बंधुओं की इस घोषणा के बाद बनाया गया है, जब मोतीलाल गोयल द्वारा चुनाव लडने से इंकार कर दिया गया है , साथ ही पूर्व अध्यक्षों ने यह मंशा जाहिर की थी की आपसी सामंजस्य से एक सशक्त पैनल बनाया जाय जो की सर्व मान्य हो । प्रयास किया है कि इस पैनल में अधिकतम सर्व सम्मति बने और नये पदाधिकारी सकारात्मक सोच के साथ सतना के व्यापारियों और नागरिक सुविधाओं के लिये अपनी भूमिका का निर्वहन कर सके। इस अवसर पर कार्यकारिणी सदस्य के चुनाव लडने वाले 12 प्रत्याशी भी उपस्थित रहे जिसमें संजय वाधवानी, राजदीप सिंह भाटिया, मनीष टेकवानी, मनीष मित्तल, अशोक ताम्रकार, अमित कुमार भावनानी, प्रवीण मित्तल, अनिल कुमार मोटवानी, विनोद गुप्ता, रिंकू अग्रवाल, हिमांशु अरोरा, मनीष अग्रवाल, संजय अग्रवाल, मनीष चंदानी, रोहित अग्रवाल उपस्थित थे ।
पैनल घोषणा के समय क्लॉथ मर्चेंट एसोसिएशन , गल्ला तिलहन व्यापारी संघ, सराफा संघ, रेडीमेड वस्त्र व्यापारी संघ, सतना मोटर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन, टिम्बर मर्चेंट एसोसिएशन, जिला फल सब्जी विक्रेता संघ, पन्नी लाल चौक व्यापारी संघ, प्रिंटर्स एसोसिएशन, उचेहरा व्यापारी संघ, अग्रवाल समाज, जैन समाज, श्वेतांबर जैन समाज, स्वर्णकार समाज, कृषि उपज व्यापारी संघ, जनरल मर्चेंट एसोसिएशन आदि संस्था के पदाधिकारियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही । इसके पूर्व नये पैनल के सदस्यों ने हनुमान जी के मंदिर में पूजा अर्चना की और उसके बाद चेंबर के पूर्व अध्यक्ष योगेश ताम्रकार महापौर सतना, मोतीलाल गोयल, कमलेश पटेल, राजाराम त्रिपाठी, विवेक अग्रवाल, लक्ष्मी यादव आदि से मिलकर आशीर्वाद प्राप्त किया ।
Tags chember chember chunav election MP News satna satna news vindhya vindhya news
Check Also
Shahdol: ट्रेफिक पुलिस आरक्षक से लूट, अनूपपुर से ट्रैफिक ड्यूटी कर घर लौटते समय मारपीट, वायरलेस सेट भी ले गए
शहडोल। शहडोल जिले के अमलाई थाना के बटुरा क्षेत्र में एक पुलिस आरक्षक के साथ …