सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ सतना विधानसभा अंतर्गत रविवार को नगर पालिक निगम सतना के वार्ड क्रमांक 35, 36, 38 और 39 में विकास यात्रा निकालकर शासन की योजनाओं और विकास कार्यक्रमों की जानकारी नगर वासियों को दी गई। 15वें दिन की विकास यात्रा गुजराती स्कूल से शुरु होकर बड़ा कुंआ चौक नजीराबाद, मैहर रोड, पंजाबी कॉलोनी मार्ग होते हुये बजरहा टोला मार्ग से होकर गौशाला चौक में समाप्त समाप्त हुई। इस अवसर पर पूर्व विधायक शंकरलाल तिवारी, आयुक्त नगर निगम राजेश शाही सहित वार्ड के पार्षदगण सहित वार्डवासी उपस्थित रहे। विकास यात्रा के दौरान वार्ड क्रमांक 39 में 11 लाख रुपये लागत की आरसीसी नाली निर्माण का भूमिपूजन किया गया। साथ ही विभिन्न वार्ड के लोगों की समस्यायें भी सुनी गई।
चित्रकूट विधानसभा में नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में निकाली गई विकास यात्रा
राज्य शासन की विकास यात्रा के 13वें दिन शुक्रवार को चित्रकूट विधानसभा अंतर्गत नगर परिषद बिरसिंहपुर के सभी 15 वार्डों और विभिन्न ग्रामों में विकास यात्रा निकालकर विकास कार्यक्रमों और योजनाओं की जानकारी दी गई। चित्रकूट विधानसभा की विकास यात्रा के दौरान नगर परिषद बिरसिंहपुर क विभिन्न वार्डों के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया। इनमें वार्ड क्रमांक 5 और 14 में 5 लाख 36 हजार रुपये लागत की सीआरएम रोड निर्माण, वार्ड क्रमांक 2 में 7 लाख 28 हजार रुपये लागत की पीसीसी रोड निर्माण एवं वार्ड क्रमांक 6, 7, 8 में 10 लाख 17 हजार रुपये लागत से आरसीसी रोड निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया गया। इसी प्रकार वार्ड क्रमांक 11-12 की 8 लाख 37 हजार रुपये लागत की आरसीसी नाली निर्माण, वार्ड क्रमांक 14 की 37 लाख रुपये लागत की सीसी रोड और वार्ड क्रमांक 12 की 15 लाख 51 हजार रुपये लागत की सीसी रोड निर्माण कार्य का लोकार्पण किया गया। विकास यात्रा में पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह गहरवार, नगर परिषद अध्यक्ष रेनू डोहर, निरंजन जायसवाल, पन्नालाल अवस्थी, शंकरदयाल त्रिपाठी, मनीष त्रिपाठी, राहुल सिंह, शैलेन्द्र अग्रवाल, अनुराग सिंह सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने सहभागिता निभाई। नगर परिषद बिरसिंहपुर में विकास यात्रा संपन्न होने के बाद मेहुती, झरी (मझगवां) और झरी (जैतवारा) में विकास यात्रा निकालकर जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने ग्रामीणजनों को शासन की योजनाओं की जानकारी दी।
विकास रथ यात्राः 16वें दिन 42 ग्रामों और 4 नगरीय वार्डों में निकलेगी विकास यात्रा
मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार जिले में 25 फरवरी तक विकास यात्रा का क्रियान्वयन किया जा रहा है। सतना जिले के निर्धारित रुट चार्ट के अनुसार 16वें दिन 20 फरवरी को 42 ग्रामों तथा 5 नगरीय वार्डो में विकास यात्रा निकाली जायेगी।
राज्य शासन के निर्देशानुसार 16वें दिन जिले में यह विकास यात्रा सभी विधानसभा क्षेत्रों में प्रातः 10 बजे से शाम 6 बजे तक निकाली जाएगी। जिसमें 42 ग्राम कव्हर होंगे। विकास यात्रा के रुटचार्ट के अनुसार विधानसभा रैगांव अंतर्गत 5 ग्राम पंचायतों भुमकहर, अहिरगांव, कुड़िया, नकटी, बराकला, मैहर के 4 गांव बराखुर्द, जोबा, गोरइया, झांझबरी, चित्रकूट विधानसभा के 5 गांव बेरहना बांधी, खांच, बम्हौरी, गलबल, तेलनी तथा अमरपाटन के 15 गांव आमिन, गाडा, आनंदगढ़, निमहा, ललितपुर, नंबर-1, कोतर, शुकुलगवां, जमुना, सिधौल, कस्तरा, खजुरी सुखनंदन, खजुरी कोठार, खजुरी रामधीन, नैनपुर और गुजरा में विकास यात्रा निकलेगी। इसी प्रकार विधानसभा नागौद अंतर्गत 7 ग्राम पंचायतों में विकास यात्रा निकाली जायेगी। इनमें मढ़ीकला, उमरी (बृज), सेमरी, अतरौरा, पवइया, इटमा उबारी और खमरेही ग्राम पंचायत शामिल हैं।
विकास यात्रा 16वें दिन सतना विधानसभा क्षेत्रातंर्गत नगर पालिक निगम सतना के वार्ड क्रमांक 43, 44, 45, 37 को कव्हर करेगी। जबकि रामपुर बघेलान विधानसभा अंतर्गत 6 गांव लखहा, चोरहटा, डुडहा, इटमा नदीतीर, गौहारी और खरवाही में विकास यात्रा निकाली जायेगी।