Friday , July 25 2025
Breaking News

Satna: 11वें दिन नगर निगम सतना के 4 वार्डों में विकास यात्रा का आयोजन


50 लाख से अधिक के निर्माण कार्यों का भूमि पूजन

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ सतना विधानसभा अंतर्गत सोमवार को नगर पालिक निगम सतना के वार्ड क्रमांक 26, 27, 28, 31 में विकास यात्रा निकालकर शासन की योजनाओं और विकास कार्यक्रमों की जानकारी नगर वासियों को दी गई। 11वें दिन की विकास यात्रा पन्ना रोड कल्याण पेट्रोल पंप से शुरु होकर प्रभात विहार कॉलोनी, निशांत विहार कॉलोनी, राजेन्द्र नगर मुख्य मार्ग से खूंथी शासकीय स्कूल के बगल वाले मार्ग से होते हुये जवाहर नगर स्टेडियम रोड में प्रचार-प्रसार करते हुये साईं मंदिर धवारी में समाप्त हुई। विभिन्न वार्डो में भ्रमण के दौरान वार्डवासियों से संवाद कर उनकी समस्यायें सुनी गई। 11वें दिन की विकास यात्रा को वार्ड 26 में महापौर योगेश ताम्रकार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक शंकरलाल तिवारी, आयुक्त नगर निगम राजेश शाही, स्पीकर राजेश चतुर्वेदी, पूर्व महापौर विमला पांडेय, जान्हवी त्रिपाठी, वार्ड के पार्षदगण और वार्डवासी उपस्थित रहे। विकास यात्रा के दौरान वार्ड 26 के लिये 34 लाख की लागत के रोड और नाली निर्माण तथा वार्ड 31 में 11 लाख की लागत के पेवर्स कार्य का शुभारंभ भी किया गया। विकास यात्रा में सतना शहर के लगभग 50 लाख रुपये के कार्यों के भूमिपूजन किये गये।

सुखद भविष्य की गवाह बनेगी विकास यात्राः रामखेलावन पटेल

विधानसभा अमरपाटन की विकास यात्रा में शामिल हुये राज्यमंत्री

प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल बुधवार को अमरपाटन विधानसभा अंतर्गत जनपद पंचायत रामनगर के गांवों में आयोजित विकास यात्रा के कार्यक्रम में शामिल हुये। 11वें दिन की विकास यात्रा के शुभारंभ अवसर पर ग्राम मनकहरी में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुये राज्यमंत्री श्री पटेल ने कहा कि जिस तरह से विकास यात्रा अपने उद्देश्यों की पूर्ति करते हुये निरंतर अग्रसर है। निश्चित ही जब इस विकास यात्रा के परिणाम सामने आयेंगे। तो यह सुखद भविष्य की गवाह बनेगी। उन्होने कहा कि प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में जिस प्रकार से हमारे ग्रामीणजनों, बहनों, बुजुर्गो को शासन की हर योजनाओ का लाभ मिल रह है। इसे देखकर मन आनंदित और प्रसन्न हो जाता है। राज्यमंत्री श्री पटेल ने मडवार, गोरसरी, देवरी, धनवाही सहित अन्य ग्राम पंचायतों की विकास यात्रा में शामिल होकर जनसंवाद किया। इस अवसर पर पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष रामसुशील पटेल, आशुतोष गुप्ता, यादवेंद्र सिंह, जान्हवी तिवारी सहित ग्राम पंचायतों के सरपंच और स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
पंचायत राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल ने विकास यात्रा के दौरान लाखों रुपये के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। इनमें गोरसरी (रतवार) में 9 लाख 50 हजार रुपए लागत के आंगनवाड़ी भवन निर्माण कार्य, 12 लाख की लागत से निर्मित होने वाले सामुदायिक भवन निर्माण का भूमिपूजन तथा ग्राम पंचायत देवरी आदिवासी बस्ती में 12 लाख की लागत से निर्मित होने वाले सामुदायिक भवन निर्माण का भूमिपूजन शामिल है।

जनसेवा के उद्देश्यों को सार्थक कर रही विकास यात्रा- विधायक विक्रम सिंह

विकास यात्रा के 11वे दिन 7 गांवों में निकली विकास यात्रा

रामपुर बघेलान विधानसभा अंतर्गत 11वे दिन की विकास यात्रा ने 7 गांवों का भ्रमण कर शासन की कल्याणकारी योजनाओं और विकास कार्यक्रमों का प्रचार-प्रसार ग्रामीणजनों के बीच किया। साथ ही विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया। ग्राम पंचायत सज्जनपुर से शुरु हुई 11वे दिन की विकास यात्रा के शुभारंभ अवसर पर विधायक विक्रम सिंह ने 11 लाख रुपये लागत की बाउण्ड्रीवाल और 5 लाख रुपये लागत की पीसीसी सड़क का भूमिपूजन किया। विधायक श्री सिंह ने सज्जनपुर के निवासियों को शासन की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में 5 फरवरी से जनसेवा के उद्देश्य से शुरु की गई विकास यात्रा अपने उद्देश्यों को पूरा करती हुई दिख रही है। ग्राम पंचायतों में लाखों-करोड़ों रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी जा रही है। इन विकास कार्यों की बदौलत गांव विकसित होंगे, सर्वसुविधायुक्त और सशक्त होंगे। इस अवसर पर कलेक्टर अनुराग वर्मा, बाबूलाल दाहिया, रामकृष्ण तिवारी, अल्का सिंह, मृगेंद्र सिंह सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि और आमजन उपस्थित रहे। ग्राम पंचायत सज्जनपुर की विकास यात्रा के उपरांत ग्राम पंचायत मतहा में 12 लाख 65 हजार रुपये लागत के 2 नग सामुदायिक भवन और 3.5 लाख रुपये लागत के प्रवेश द्वार का लोकार्पण किया गया। इसके अलावा ग्राम पंचायत गाडा, रिछहरी, अतरहरा, पड़खुरी, और गुड़हुरु में विकास यात्रा निकालकर योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया गया।

चित्रकूट विधानसभा के 6 गांवों से होकर गुजरी विकास रथ यात्रा

प्रदेश में विकास यात्राओं का क्रम 5 फरवरी से निरंतर जारी है। जिले की सभी विधानसभा क्षेत्रों में विकास यात्राएँ चल रही हैं। इसमें लोकार्पण, भूमि-पूजन, जन-कल्याणकारी योजनाओं के पात्र व्यक्तियों से आवेदन लेने और स्वीकृति प्रदान करने का कार्य निरंतर किया जा रहा है। 11वे दिन चित्रकूट विधानसभा अंतर्गत विकास यात्रा के रथ ने विभिन्न ग्रामों में घूम-घूमकर शासन के कार्यक्रमों और योजनाओं से ग्रामीणवासियों को अवगत कराया। चित्रकूट विधानसभा में 11वें दिन की विकास यात्रा ग्राम पंचायत बीरपुर से शुरु हुई। बीरपुर में 9 लाख 11 हजार रुपये लागत के ग्राम पंचायत परिसर के अतिरिक्त कक्ष और 4 लाख 16 हजार रुपये लागत से धारकुंडी आश्रम में निर्मित सीपी डब्ल्यूवॉल का लोकार्पण किया गया। इसी प्रकार ग्राम पंचायत पगारकला में 22 लाख 50 हजार रुपये लागत के अमृत सरोवर का भी लोकार्पण किया गया। जबकि ग्राम पंचायत झखौरा, सेलौरा, तिघरा, हरदुआ और बड़ेराकला में विकास यात्रा कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणवासियों को शासन की योजनाओं के बारे में बताया गया। विकास यात्रा में पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह गहरवार, निरंजन जायसवाल, शांतिभूषण पांडेय सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने सहभागिता निभाई।

रैगांव विधानसभा में 7 ग्राम पंचायतों में पहुंची विकास यात्रा

विकास रथ यात्रा के 11वे दिन के क्रम में रैगांव विधानसभा अंतर्गत 7 ग्राम पंचायतों में विकास यात्रा निकाली गई और शासन की योजनाओं से ग्रामीणजनों को अवगत कराया गया। बुधवार की विकास यात्रा ग्राम पंचायत हड़खार से शुरु हुई और आगे बढ़ते हुये मसनहा, धौरहरा, कल्हारी, नारायणपुर, खड़ौरा में विकास योजनाओं का प्रचार-प्रसार करते हुये ग्राम पंचायत रैगांव में समाप्त हुई। विकास यात्रा के दौरान ग्रामीणवासियों ने योजनाओं का लाभ पाने आवेदन पत्र भी सौंपें। विकास यात्रा में जिला पंचायत अध्यक्ष रामखेलावन कोल, सभापति जैव विविधता प्रबंधन समिति सुभाषचंद्र बुनकर, पूर्व जिला पंचायत पुष्पराज बागरी, प्रतिमा बागरी, शुभकरण बागरी, ग्राम पंचायतों के सरपंच और स्थानीय प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

विकास कार्यक्रमों की जानकारी देते हुये नागौद विधानसभा में निकली विकास यात्रा

राज्य शासन के निर्देशानुसार 5 फरवरी से जिले की सभी विधानसभा क्षेत्रो के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में विकास यात्राएं निकाली जा रही है। इसी कड़ी में मंगलवार को नागौद विधानसभा अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतों में विकास यात्रा निकाली गई। इनमें उरदना, उरदनी, कटिया, करहीखुर्द, नरहठी, चौथार, पथरहटा, बेलहटी, कुशली, रगला, धमिनहाई, कुलपुरा, मझकपा, कठार, इचौल, रमपुरवा, रगौंली, कोठी, कोरवारा और झुरखुल ग्राम शामिल हैं। विकास यात्रा के दौरान ग्राम इचौल में 26 लाख 60 हजार रुपये लागत की 2 नग पीसीसी रोड का लोकार्पण, ग्राम रमपुरवा में 2.35 लाख रुपये की लागत से निर्मित शासकीय प्राथमिक शाला के अतिरिक्त कक्ष का लोकार्पण और एक पीसीसी सड़क का भूमिपूजन किया गया। इसी प्रकार ग्राम कोरवारा में 2.87 लाख रुपये लागत के शांतिधाम, 14.20 लाख की बाउण्ड्रीवाल का लोकार्पण और 2.60 लाख रुपये लागत की नाली निर्माण का भूमिपूजन किया गया। विकास यात्रा में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष गगनेंद्र प्रताप सिंह, भागवेंद्र सिंह, एसडीएम एचके धुर्वे सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि और आमजन उपस्थित रहें।

About rishi pandit

Check Also

Satna: 8 से 10 दिसंबर तक संचालित होगा पल्स पोलियो अभियान

पल्स पोलियो जिला टास्क फोर्स की बैठक सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में 8 से 10 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *