मैहर में आठवें दिन 5 ग्राम पंचायतों में निकाली गई विकास यात्रा
सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ सांसद गणेश सिंह ने रविवार को मैहर विधानसभा की ग्राम पंचायत कल्याणपुर में आयोजित विकास यात्रा के आठवें दिन के शुभारंभ में अपनी सहभागिता निभाई। सांसद श्री सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कहा कि 5 फरवरी से शुरु विकास यात्रा क्षेत्र और जनता के लिये कल्याणकारी साबित हो रही है। विकास यात्रा के दौरान शहरों और गांवों में लोकार्पण और शिलान्यास के अनेक कार्यक्रम आयोजित कर विकास कार्यो की सौगात दी जा रही है। साथ ही पात्र हितग्राहियों को चिन्हित कर विभिन्न कल्याण योजनाओं के हितलाभ भी वितरित किये जा रहे है। सांसद ने कहा कि सरकार सभी के कल्याण के लिये सदैव तत्पर है। सरकार द्वारा जनता के लिये किये जा रहे प्रयासों के परिणाम सभी के सामने हैं। इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुष्मिता सिंह परिहार, श्रीकांत चतुर्वेदी, राजेश राय सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, ग्राम पंचायत के सरपंच, गणमान्य नागरिक और आमजन उपस्थित रहे।
सांसद श्री सिंह ने कहा कि केन्द्र और मध्यप्रदेश सरकार मिलकर प्रदेश के विकास को गति दे रही है। सांसद श्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना है कि किसी भी व्यक्ति को कच्चे आवास में नहीं रहने दिया जायेगा। इसी उद्देश्य से गांव-गांव में आवास निर्माण कराया गया और लोगों को रहने के लिए पक्का आवास दिया गया, यह कार्य अभी निरंतर जारी है। मैहर विधानसभा में रविवार को निकाली गई विकास यात्रा ग्राम पंचायत जीतनगर, बरही, पिपरीकलां और सोनवारी में घूम-घूमकर विकास योजनाओं की जानकारी दी। इस दौरान कल्याणपुर में 27 लाख रुपये लागत की गौशाला का शिलान्यास, पिपरीकला में 6 लाख लागत की पीसीसी रोड का लोकार्पण सोनवारी में 15 लाख 60 हजार रुपये लागत के दो आंगनवाड़ी भवनों का लोकार्पण किया गया।
रैगांव विधानसभा के 6 गांवों में निकली विकास यात्रा
रैगांव विधानसभा अंतर्गत रविवार को विकास यात्रा की शुरुआत ग्राम पंचायत सेमरवारा से हुई। सेमरवारा ग्राम पंचायत में विकास यात्रा के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष रामखेलावन कोल ने 6 लाख 38 हजार रुपये लागत की पीसीसी रोड का लोकार्पण किया। इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष पुष्पराज बागरी, प्रतिमा बागरी, धनजंय सिंह, एसडीएम धीरेन्द्र सिंह उपस्थित रहे। सेमरवारा के बाद विकास यात्रा रथ ग्राम पंचायत मझगवां और हड़हा पहुंचा। हड़हा की विकास यात्रा में सांसद गणेश सिंह शामिल हुये। सांसद श्री सिंह ने ग्राम हड़हा में आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीणजनों को शासन की योजनाओं और कार्यक्रमों के बारे में बताया। सांसद श्री सिंह ने कहा कि सरकार की मंशा है लोगों का कल्याण हो और देश-प्रदेश विकास के पथ पर आगे बढ़े। सरकार इसी के लिए निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना से लाखों लोगों को पक्का मकान प्रदान किया गया, आज हर गांव में सैकड़ों आवास दिखाई देते हैं। लोगों को चिन्हित कर उन्हें पक्के मकान की सौगात दी जा रही है। विकास यात्रा के दौरान विभिन्न योजना के हितग्राहियों को हितलाभ का भी वितरण किया गया। हड़हा से निकली विकास यात्रा ग्राम पंचायत बाबूपुर में समाप्त हुई।
रामपुर बघेलान विधानसभा में आठवें दिन 7 गांवों में निकाली गई विकास यात्रा
राज्य शासन की विकास यात्रा के आठवें दिन रामपुर बघेलान विधानसभा के विभिन्न ग्रामों में विकास यात्रा निकालकर विकास कार्यक्रमों और योजनाओं की जानकारी दी गई। रामपुर बघेलान विधानसभा में रविवार की विकास यात्रा में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया। विकास यात्रा का शुरुआत ग्राम पंचायत रघुनाथपुर से हुई। रघुनाथपुर में क्षेत्रीय विधायक विक्रम सिंह ने शासकीय उचित मूल्य दुकान का लोकार्पण किया। रामपुर बघेलान विधानसभा में सोमवार की विकास यात्रा रामनगर, बेला, छिबौरा, मढ़ी और बरती में निकाली गई। इस दौरान रामनगर में 30 लाख रुपये लागत के सामुदायिक उप स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण, छिबौरा में 20 लाख के सामुदायिक भवन का लोकार्पण, 5 लाख लागत की पीसीसी रोड का भूमिपूजन तथा बरती में 6 लाख लागत के पेवर ब्लॉक का लोकार्पण एवं 20 लाख के उप स्वास्थ्य केंद्र, 5 लाख की पीसीसी रोड और 6 लाख रुपये लागत के प्रवेश द्वार का भूमिपूजन किया गया।
अमरपाटन विधानसभा में 1 करोड़ 82 लाख रुपये के विकास कार्यो का हुआ लोकार्पण और शिलान्यास
राज्य शासन के निर्देशानुसार 5 फरवरी से शुरु हुई विकास यात्रा के दौरान जहां एक ओर विकास कार्यों का भूमिपूजन व शिलान्यास किया जा रहा है। वहीं पात्र हितग्राहियों को शासन की योजनाओं से लाभांवित किया जा रहा है। रविवार को विधानसभा क्षेत्र अमरपाटन अंतर्गत जनपद पंचायत रामनगर के विभिन्न ग्रामों में 1 करोड़ 82 लाख रुपये लागत के विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया गया। विकास यात्रा के दौरान सभापति वन समिति हरीशकांत त्रिपाठी ने देवरीकला में 12 लाख रुपये लागत के सामुदायिक भवन निर्माण और 2 लाख 50 हजार लागत के चबूतरा शेड का शिलान्यास किया। सभापति श्री त्रिपाठी ने शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुये बताया कि प्रदेश सरकार की विकास नीतियों के क्रियान्वयन से पंचायती राज संस्थायें सशक्त हो रहीं है। पीएम आवास ग्रामीण जैसी लोकप्रिय योजना लोंगो को लाभान्वित कर उनके पक्के घर के सपने को पूरा कर रही है। इसी प्रकार गंजास में 10 लाख लागत के सामुदायिक भवन का लोकार्पण एवं 20 लाख के पंचायत भवन और 15 लाख के सामुदायिक भवन का शिलान्यास, चंदवार में 12 लाख के सामुदायिक भवन बटैया का शिलान्यास, 2.5 लाख की पुलिया निर्माण का लोकार्पण, मिरगौती में 10 लाख सामुदायिक भवन का शिलान्यास तथा बड़वार में 98 लाख 66 हजार रुपये लागत के विभिन्न कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया।
नागौद विधानसभा की विकास यात्रा में दी गई विकास कार्यक्रमों की जानकारी
विधानसभा नागौद अंतर्गत रविवार को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं और विकास कार्यक्रमों का प्रचार-प्रसार करते हुये विकास रथ यात्रा निकाली गई। आठवे दिन की विकास यात्रा पिपरीकला से शुरु हुई। पिपरीकला में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष गगनेंद्र प्रताप सिंह ने 5 लाख 30 हजार रुपये लागत की पंचायत भवन बाउण्ड्रीवाल का भूमिपूजन एवं पेयजल टंकी का लोकार्पण किया। रघुनाथ से विकास यात्रा अकहा पहुंची। अकहा में 5 लाख 96 हजार रुपये लागत की नाली निर्माण का भूमिपूजन और 1 लाख 98 हजार रुपये लागत के 10 नग नॉडेप कार्य का लोकार्पण किया गया। इसी प्रकार कुंदहरीकला में 3 लाख 44 हजार के सामुदायिक शौचालाय, 7 लाख 77 हजार रुपये लागत का ग्रेवाटर ट्रीटमेंट, 2 लाख 77 हजार लागत की नाली का लोकार्पण तथा देवार में 7 लाख 38 हजार रुपये लागत की नाली निर्माण का भूमिपूजन किया गया। रविवार को विधानसभा नागौद की विकास यात्रा ने नौगवां, मैनहा, भरहुत, ददरी, बटैयाखुर्द, मतरीपतौरा, सहिजनाकोठार, लगरगवां तथा मतरी बरमेन्द्रनाथ में शासन की योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया। इस दौरान जनपद सदस्य सतेन्द्र सिंह, रावेन्द्र सिंह, एसडीएम एचके धुर्वे सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि और आमजन उपस्थित रहे।
चित्रकूट विधानसभा के 4 गांवों में निकली विकास यात्रा
राज्य शासन की विकास यात्रा के आठवें दिन चित्रकूट विधानसभा के विभिन्न ग्रामों में विकास यात्रा निकालकर विकास कार्यक्रमों और योजनाओं की जानकारी दी गई। चित्रकूट विधानसभा में शनिवार की विकास यात्रा ग्राम पंचायत देवलहा, मझगवां, चितहरा और बरहा में निकाली गई। देवलहा में विकास यात्रा के दौरान 4 लाख रुपये लागत की पीसीसी सड़क और मझगवां में 3 लाख 43 हजार लागत की पीसीसी रोड का लोकार्पण तथा चितहरा में 11 लाख रुपये लागत के आंगनवाड़ी भवन का भूमिपूजन किया गया। विकास यात्रा में पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह गहरवार, पन्नालाल अवस्थी, शंकरदयाल त्रिपाठी, निरंजन जायसवाल, प्रबल श्रीवास्तव सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने विकास यात्रा में सहभागिता निभाई।
विकास रथ यात्राः नौवें दिन 59 ग्रामों और 3 नगरीय वार्डों में निकलेगी विकास यात्रा
सतना जिले के निर्धारित रुट चार्ट के अनुसार नौवें दिन 13 फरवरी को 59 ग्रामों तथा नगर पालिक निगम सतना के 3 वार्डो में विकास यात्रा निकाली जायेगी।
राज्य शासन के निर्देशानुसार नौवें दिन जिले में यह विकास यात्रा सभी विधानसभा क्षेत्रों में प्रातः 10 बजे से शाम 6 बजे तक निकाली जाएगी। जिसमें 59 ग्राम कव्हर होंगी। विकास यात्रा के रुटचार्ट के अनुसार विधानसभा रैगांव के 6 गांव अमिलिया, मझियारी, बेला, बेलगहना, भैहाई, सिंहपुर, मैहर के 8 गांव अमिलियाकला, बंशीपुर, पहाड़ी, बेल्दरा, नरौरा, उमरी फिफरी, तिलौरा, चित्रकूट विधानसभा के 6 गांव हिरौंदी, मरगवां, कैलाशपुर, तुर्रा, पछीत, लालपुर (पटिहर) तथा अमरपाटन के 17 गांव किटहा, अमुआ, मड़ावार, हरदुआ, गुढ़वा, गोदहा, मोहनी, बाबूपुर, हर्रई, गढ़ीहाटोला, सेमरिया, दधीचटोला, टटेहराटोला, अमिलिया, मैरटोला, कुदरीखुर्द और कुदरीकलां में विकास यात्रा निकलेगी। इसी प्रकार विधानसभा नागौद के 16 गांवो में विकास यात्रा निकाली जायेगी। इनमें गुढुवा, कोलगवां, सेमरीदुबे, सेमरीकुर्मिहाई, पतेरी, बांधीमौहार, लोहरौरा, तिघरा, हरदुआ उबारी, चौथहा, उमरी, हरदुआ कोठार, महदेई, बड़खेरा, सोनवर्षा और धोटी ग्राम शामिल हैं।
विकास यात्रा नौवें दिन सतना विधानसभा क्षेत्रातंर्गत नगर पालिक निगम सतना के वार्ड क्रमांक 16, 17, 18 को कव्हर करेगी। जिसके अनुसार विकास यात्रा मंडी के बगल वाले जेल रोड मार्ग से होते हुये खेरमाई मंदिर के बगल से डिग्री कॉलेज, केंद्रीय विद्यालय के सामने से होते हुये ट्रांसपोर्ट नगर, पुरैनिहा बस्ती से होते हुये पद्मधर पार्क कृपालपुर में समाप्त होगी। जबकि रामपुर बघेलान विधानसभा अंतर्गत 6 गांव बकिया तिवरियान, बकिया बैलो, कंदवा, मझियार, महिदल कला और गांजन में विकास यात्रा निकाली जायेगी।