Saturday , May 4 2024
Breaking News

Satna: अमरपाटन विधानसभा की विधायक ट्राफी 2023 का समापन समारोह 13 फरवरी को

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ विधायक ट्राफी 2023 अमरपाटन का समापन समारोह 13 फरवरी को जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रामखेलावन कोल के मुख्यातिथ्य तथा आयुक्त रीवा संभाग अनिल सुचारी, कलेक्टर अनुराग वर्मा, एसपी आशुतोष गुप्ता एवं जिले के गणमान्य अतिथियों की विशेष मौजूदगी में अमरपाटन स्टेडियम संपन्न होगा।
गौरतलब है क्षेत्रीय विधायक एवं राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल के नेतृत्व में विगत 31 जनवरी से विधायक ट्राफी खेल का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे समूचे विधानसभा क्षेत्र के युवा खिलाड़ी साथियों द्वारा क्रिकेट, बॉलीबाल, कब्बडी, एथलेटिक्स, आदि खेलो में सहभागिता निभाई।
समापन समारोह के दौरान क्रिकेट का फाइनल मैच ग्राम पंचायत बर्रेह विकासखण्ड अमरपाटन एवं ग्राम पंचायत बेल्हाई विकासखण्ड रामनगर के बीच खेला जायेगा। वही कबड्डी में बालक वर्ग में ग्राम पंचायत परसवाही एवं ग्राम पंचायत धौरहरा, बालिका वर्ग में सुआ एवं खेल युवा विभाग की टीम के बीच मैच होगा। इसके अलावा एथलेटिक्स मे विधानसभा क्षेत्र के 700 से ज्यादा प्रतिभागी 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर दौड़ में शामिल होगे। बॉलीबॉल खेल के आयोजन पूरे हो चुके है। जिसमे ग्राम पंचायत डिठौरा की टीम झिन्ना की हरा कर विजेता रही।

संयुक्त भर्ती परीक्षा वर्ग-2022 की परीक्षा सोमवार से

मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल भोपाल द्वारा समूह-2 एवं समूह-3 स्वच्छता निरीक्षक, कनिष्ठ एवं समकक्ष पदों की सीधी भर्ती एवं बैकलॉग भर्ती के लिये संयुक्त परीक्षा वर्ग-2022 का आयोजन 13 फरवरी से 15 फरवरी तक किया जा रहा है। संयुक्त भर्ती परीक्षा जिले के 3 परीक्षा केन्द्रों में दो पालियों में (प्रथम पाली प्रातः 9 बजे से दोपहर 12 तक एवं द्वितीय पाली अपरान्ह 2ः30 बजे से सायं 5ः30 बजे तक) आयोजित होगी। परीक्षा के सफल संचालन के लिये कलेक्टर अनुराग वर्मा ने केंद्रवार प्रशासनिक आब्जर्वर नियुक्त किये हैं। जो परीक्षा केन्द्रां में उपस्थित रहकर शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा संपन्न कराना सुनिश्चित करेंगे। संयुक्त भर्ती परीक्षा वर्ग-2022 की परीक्षा श्रीरामा कृष्णा कॉलेज भरहुत नगर सतना, आदित्य कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी एण्ड साइंस महदेवा रोड सतना तथा विन्ध्य इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड सांइस करही रोड अमौधा में आयोजित होगी। यह परीक्षा मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल भोपाल द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुरुप संपन्न होगी। परीक्षा केन्द्र पर परीक्षार्थियों को अपनी उपस्थिति परीक्षा शुरु होने के एक घंटे पूर्व दर्ज करानी होगी। रिपोर्टिंग टाइम सुबह की पाली में प्रातः 7 से 8 बजे तक और द्वितीय पाली में दोपहर 12ः30 बजे से 1ः30 बजे तक रहेगा।

इंडस्ट्रियल फीडर अंतर्गत क्षेत्र में आज विद्युत प्रवाह अवरूद्ध रहेगा

कार्यपालन अभियंता शहर संभाग म.प्र.पू.क्षे.वि.वि.कं.लि. सतना ने बताया कि शहर संभाग सतना अंतर्गत 13 फरवरी को कोलगवां विद्युत उपकेंद्र से निकलने वाले 11 केव्ही इंडस्ट्रियल फीडर के मेंटीनेंस का कार्य प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक किया जायेगा। इस दौरान समस्त औद्योगिक क्षेत्र एवं अन्य संबंधित क्षेत्र में विद्युत प्रवाह अवरूद्ध रहेगा। विद्युत समस्या के निवारण हेतु टोल-फ्री नंबर 1912 या 1800-233-1266 पर संपर्क किया जा सकता है।

About rishi pandit

Check Also

Satna: 80 गौवंश से भरा कंटेनर पुलिस ने पकड़ा, ड्राइवर-क्लीनर भागे

एनएच-30 पर बजरंग दल की सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई मैहर, भास्कर हिंदी न्यूज़/ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *