Thursday , May 30 2024
Breaking News

MP: शिवराज सरकार 14 फरवरी को बाजार से फिर उठाएगी 3,000 करोड़ रुपये का नया कर्ज

राज्य सरकार अब तक 17 हजार करोड़ रुपये का कर्ज अपनी सिक्युरिटीज का विक्रय कर ले चुकी

Madhya pradesh news, madhya pradesh government will again take a loan of three thousand crore rupees: digi desk/BHN/भोपाल / राज्य सरकार 14 फरवरी को बाजार से एक बार फिर तीन हजार करोड़ रुपये का नया कर्ज उठाएगी। पिछले 15 दिन में सरकार पांच हजार करोड़ रुपये का कर्ज बाजार से ले चुकी है और नए लिए जाने वाले कर्ज को मिलाकर यह राशि आठ हजार करोड़ रुपये हो जाएगी।

इस कर्ज का पूर्ण भुगतान 11 वर्ष में किया जाएगा तथा इस बीच वर्ष में दो बार कूपन रेट पर ब्याज का भुगतान किया जाएगा। राज्य सरकार एक के बाद एक लगातार कर्ज इसलिए लिए जा रही है, क्योंकि वर्तमान वित्त वर्ष में उसे मिले कर्ज की सीमा का उपयोग इस वित्त वर्ष के समाप्त होने के पूर्व किया जा सके।

वर्तमान वित्त वर्ष में राज्य सरकार अब तक 17 हजार करोड़ रुपये का कर्ज अपनी सिक्युरिटीज का विक्रय कर ले चुकी है तथा इस नए कर्ज को मिलाकर यह राशि 20 हजार करोड़ रुपये हो जाएगी। राज्य सरकार पर कर्ज का कुल भार तीन लाख करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया है।

About rishi pandit

Check Also

World: Time Magazine ने निकाली 100 प्रभावशाली कंपनियों की लिस्ट, भारत की इन तीन कंपनियों का रहा दबदबा

World time magazine released the list of 100 influential companies these three indian companies dominated: …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *