
रीवा,भास्कर हिंदी न्यूज़/ काशी हिंदू विश्वविद्यालय परिसर के डालमिया छात्रावास में रहने वाले एमएससी रसायन विज्ञान द्वितीय वर्ष के छात्र आशीष कुमार नामदेव ने बुधवार की दोपहर हॉस्टल में ही विषाक्त पदार्थ पी लिया था। जिसके बाद साथियों के सहयोग से बीएचयू अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान आशीष की बृहस्पतिवार सुबह मौत हो गई ।आशीष कुमार मूल रूप से रीवा, मध्य प्रदेश का रहने वाला था। पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को मर्चरी में सुरक्षित रखवाने के साथ ही जांच पड़ताल शुरू कर दी है। इस बाबत छात्र के स्वजनों को इस बाबत सूचना दी गई तो वह घर से वाराणसी के लिए निकल चुके हैं।
छात्र के मौत की सूचना पर पहुंचे एसीपी भेलूपुर प्रवीण सिंह ने जांच के दौरान पता किया तो आशीष के अवसाद ग्रस्त होने की जानकारी सामने आई है। आशीष के हेल्थ कार्ड पर भी बीएचयू में डिप्रेशन का इलाज चलने की जानकारी दर्ज थी। पुलिस की जांच और पूछताछ में पता चला कि वर्ष 2017 में जब वह कोटा, राजस्थान में मेडिकल की तैयारी कर रहा था तो उस दौरान भी उसने एक बार आत्महत्या का प्रयास किया था।