Thursday , April 10 2025
Breaking News

Panna: प्रेम संबंध के चलते पन्ना के युवक की देहरादून कुल्‍हाड़ी से काटकर हत्‍या

पन्ना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ कहते हैं प्रेम अंधा होता है और यह अंधा प्रेम किस हद तक ले जा सकता है। इसकी आप कल्‍पना भी नहीं कर सकते हैं। देहरादून में एक ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है। प्रेम संबंधों के चलते मध्‍य प्रदेश निवासी व्यक्ति की कुल्‍हाड़ी से प्रहार कर हत्‍या कर दी। आइटी पार्क के निकट हुई वारदात। मृतक की पहचान निवासी ग्राम पन्ना चौकी थाना अजयगढ़ मध्य प्रदेश के रूप में हुई। दोनों एक ही गांव के निवासी ग्राम गुरुदीनपुरवा थाना अजयगढ़ जिला पन्ना मध्य प्रदेश सहस्त्रधारा क्षेत्र में निर्माणाधीन भवन में कार्य करते हैं। दोनों अगल-बगल बने अस्‍थायी कमरों में रहते हैं।

बुधवार रात दोनों ने खूब शराब पी और इसके बाद मरने वाला ग्रामीण अपने कमरे में सोने चला गया। रात किसी वक्‍त पत्‍नी दूसरे के कमरे में चली गई, नींद खुलने पर पत्‍नी को साथ न देखकर पास में दूसरे कमरे में गया तो उसकी पत्‍नी वहां मिली। यह देख कुल्‍हाड़ी से ताबड़तोड़ प्रहार कर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद वह फरार हो गया। कुछ देर बाद पुलिस ने आइएसबीटी से उसे गिरफ्तार कर लिया।

About rishi pandit

Check Also

मंत्री नितिन गडकरी ने किया उज्जैन-बदनावर फोरलेन का लोकार्पण

बदनावर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मध्य प्रदेश में 69.1 किमी लंबे उज्जैन-बदनावर फोरलेन का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *