Tuesday , May 6 2025
Breaking News

उज्जैन विक्रम व्यापार मेले में बिकीं मर्सिडीज बेंज और BMW समेत 35000 गाड़ियां, लोगों ने लिया छूट का फायदा

उज्जैन

उज्जैन में महाशिवरात्रि से शुरू हुए विक्रम व्यापार मेले में इस साल 35 हजार गाड़ियां बिकीं, जिससे शासन को 175 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ। वहीं, मेले से खरीदारी करने वाले ग्राहकों को भी इतनी ही राशि की छूट प्राप्त हुई। इस बार विक्रम व्यापार मेले ने ग्वालियर मेले के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। प्रदेश के विभिन्न शहरों से आए लोगों ने मेले में वाहनों की जमकर खरीदारी की।

क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (आरटीओ ) संतोष मालवीय ने बताया कि इस बार मेले में लोगों ने जमकर खरीदारी की है। पूरे प्रदेश से लोग मेले में गाड़ियां खरीदने पहुंचे, खासकर उज्जैन और आसपास के क्षेत्रों से आए लोगों ने बड़ी संख्या में गाड़ियां खरीदीं, जिन्हें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशा के अनुरूप शासन से छूट भी प्राप्त हुई। आरटीओ संतोष मालवीय ने कहा कि पहले ही वर्ष हमने ग्वालियर मेले के रिकॉर्ड को तोड़ दिया था। इस बार भी ग्वालियर मेले की तुलना में अधिक गाड़ियों की बिक्री मेले में हुई है। इस बार बीएमडब्ल्यू और मर्सिडीज जैसी लग्जरी गाड़ियां भी अधिक बिकी हैं। लोगों ने वीआईपी नंबर भी खूब खरीदे हैं, एक नंबर की नीलामी 9 लाख रुपये में हुई।

64 दिन तक चला व्यापार मेला
दरअसल, मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में विक्रम उत्सव के अंतर्गत विक्रम व्यापार मेला आयोजित किया गया। यह मेला पिछले वर्ष से शुरू हुआ है, इस बार इसका दूसरा साथ था। मेले के अंतिम दिन वाहन खरीदारों की भारी भीड़ उमड़ी। 64 दिन तक चले मेले में 35,000 से अधिक वाहनों की बिक्री हुई।

विक्रमोत्सव में बिके ये वाहन
विक्रम मेले में बाइक, कार, प्राइवेट ओमनी बस और हल्के परिवहन वाहनों पर वर्ष 2024-25 के लिए परिवहन शुल्क में 50 प्रतिशत की छूट दी गई थी। कारों में मिल रही 50 फीसदी छूट के कारण उज्जैन समेत प्रदेश के अन्य जिलों से बड़ी संख्या में लोग यहां वाहन खरीदने पहुंचे। मेले में मर्सिडीज बेंज के साथ 10 बीएमडब्ल्यू कारें भी बिकीं हैं।

पिछले साल का टूटा रिकॉर्ड
जिला कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि पिछले वर्ष 2024 में मेले में 22,000 वाहनों की बिक्री हुई थी। वहीं, इस बार  35,000 वाहन बिके हैं, यह एक रिकॉर्ड है। विक्रम मेले ने ग्वालियर मेले का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

 

About rishi pandit

Check Also

मध्य प्रदेश के पेंच नेशनल पार्क में पर्यटकों की संख्या बढ़ी, भीषण गर्मी में घास सूखने से आसानी से बाघ के दीदार

सिवनी आजकल गर्मी की छुट्टियां चल रही हैं. ऐसे में भीषण गर्मी के बाद भी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *