सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ राज्य शासन के दिशा-निर्देशानुसार विकास रथ यात्रा जिले के गांव-गांव और नगर-नगर पहुंचकर शासन की योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर रही है। विकास यात्रा के पांचवे दिन गुरुवार को सतना विधानसभा अंतर्गत नगर पालिक निगम सतना के वार्ड क्रमांक 22, 23 में निकाली गई। वार्डो में निकाली गई विकास यात्रा के दौरान महापौर योगेश ताम्रकार ने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में वार्डवासियों को जानकारी दी और वंचित हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ लेने आवेदन करने का आग्रह किया। विकास यात्रा में पूर्व विधायक शंकरलाल तिवारी, स्पीकर नगर निगम राजेश चतुर्वेदी, जनपद उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह, निगमायुक्त राजेश शाही, पूर्व महापौर ममता पांडेय, विमला पांडेय, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुधा सिंह, विजय तिवारी, उमेश सिंह सहित वार्डो के पार्षदगण, स्थानीय और जनप्रतिनिधियों सहभागिता निभाई।
विकास रथ यात्राः 6वे दिन 55 ग्रामों और 4 नगरीय वार्डों में निकलेगी विकास यात्रा
मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार जिले में 5 फरवरी से 25 फरवरी तक विकास यात्रा का क्रियान्वयन किया जा रहा है। सतना जिले के निर्धारित रुट चार्ट के अनुसार छठवें दिन 10 फरवरी को 55 ग्रामों तथा नगर पालिक निगम सतना के 4 वार्डो में विकास यात्रा निकाली जायेगी।
राज्य शासन के निर्देशानुसार छठवें दिन जिले में यह विकास यात्रा सभी विधानसभा क्षेत्रों में प्रातः 10 बजे से शाम 6 बजे तक निकाली जाएगी। जिसमें 55 ग्राम कव्हर होंगी। विकास यात्रा के रुटचार्ट के अनुसार विधानसभा रैगांव के 6 गांव सितपुरा, इटमा, लालपुर, रजरवारा, नवस्ता, मौहारी, मैहर के 6 गांव सेमरा, गोरइयाकला, कुसेड़ी, भरौली, इटहरा, भैंसासुर, खेरवाकला, बेरमा, कन्हवारा, चित्रकूट विधानसभा के 4 गांव पड़री, लालपुर, ब्रम्हीपुर, झरी (नकैला) तथा अमरपाटन के 17 गांव बडखोहरा नंबर-1, बडखोहरा नंबर-2, बगदरी नंबर-2 और 3, कोल्डिहा-2, कोगिहा, सोनाड़ी, बरदहा, सेंदुरा, दिवरामोलहाई, हिनौती, मुनगहा, झिरिया, मौहासा, कुम्हरवार, सोहौला, भेड़रा, चितहा और गैलहरी में विकास यात्रा निकलेगी। इसी प्रकार विधानसभा नागौद के 14 गांवो में छठवें दिन विकास यात्रा निकाली जायेगी। इनमें जिगनहट, पतौरा, बीरपुर, धौरा, पोंड़ी, डुडहा, डुडही, पिथौराबाद, अतरबेदियाखुर्द, धनेह, मढऊ, इटमा, अतरवेदियाकला और भरहटा ग्राम शामिल हैं।
विकास यात्रा छठवें दिन सतना विधानसभा क्षेत्रातंर्गत नगर पालिक निगम सतना के वार्ड क्रमांक 24, 25, 41, 40 को कव्हर करेगी। जिसके अनुसार विकास यात्रा वीर सावरकर चौक से सत्या ड्राई क्लीनर होते हुये शक्ति बिहार, जीवन ज्योति कॉलोनी, खेरमाई रोड होते हुये पुष्पकरणी पार्क, अस्पताल चौराहा, पन्नीलाल चौक, पुराना पावर हाउस चौक, हनुमान चौक, सुभाष चौक, चांदनी टॉकीज, गौशाला चौके से वापिस होते हुये जस्तंभ चौक कम्युनिटी हॉल में समाप्त होगी। जबकि रामपुर बघेलान विधानसभा अंतर्गत 6 गांव करमऊ, सिजहटा, हिनौती, मनकहरी, नरसिंहपुर और बठिया में विकास यात्रा निकाली जायेगी।
चित्रकूट विधानसभा में लोंगो के बीच पहुंची विकास रथ यात्रा
विकास यात्रा के पांचवे दिन चित्रकूट विधानसभा अंतर्गत विभिन्न ग्रामों में विकास यात्रा का आयोजन किया गया। चित्रकूट विधानसभा की विकास यात्रा सिंहपुर से शुरु हुई। इसके उपरांत ग्राम नकैला, साढ़ा, मलगौसा होते हुये पिण्ड्रा में समाप्त हुई। इस दौरान ग्राम नकैला में नल योजना का लोकार्पण, 11 लाख 22 हजार रुपये लागत के आंगनवाड़ी भवन का शिलान्यस कार्यक्रम, साढ़ा में 20 लाख रुपये लागत के पंचायत भवन निर्माण का शिलान्यास, मलगौसा में 8.62 लाख रुपये लागत की पीसीसी रोड का लोकार्पण किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह गहरवार, चंद्रकमल त्रिपाठी, पन्नालाल अवस्थी, निरंजन जायसवाल सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि और आमजन उपस्थित रहे।
शासन की योजनाओं की जानकारी देते हुये रैगांव विधानसभा में निकली विकास यात्रा
सतना जिले की सभी विधानसभा क्षेत्रों में 5 फरवरी से शासन की योजनाओं का प्रचार-प्रसार ग्रामीण और नगरीय निकायों में विकास रथ यात्रा के माध्यम से किया जा रहा है। विकास यात्रा के निर्धारित कार्यक्रमानुसार रैगांव विधानसभा अंतर्गत गुरुवार को ग्राम उमरहट, हिलौंधा, डाम्हा, बचवई और छींदा में विकास यात्रा निकाली गई। विकास यात्रा के दौरान लोंगो को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर सभापति जैव विविधता प्रबंधन समिति सुभाषचंद्र बुनकर, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष पुष्पराज बागरी, प्रतिमा बागरी, एसडीएम धीरेन्द्र सिंह, सीईओ जनपद कल्पना रावत सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
मैहर में विकास यात्रा ने ग्रामीण क्षेत्रों में किया योजनाओं का प्रचार-प्रसार
प्रदेश स्तर पर ग्रामों, कास्बों और शहरों में विकास यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इन विकास यात्राओं में विकास कार्यों का भूमिपूजन, लोकार्पण एवं कल्याणकारी योजनाओं के पात्र हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र वितरित किए जा रहे है। मैहर विधानसभा अंतर्गत गुरुवार को पांचवे दिन सेमरा, रैगवां, घुनवारा, महेदर, मतवारा, भमरहा ग्राम पंचायत में विकास यात्रा के रथ ने शासन की योजनाओं और कार्यक्रमों का प्रचार-प्रसार किया। इस दौरान ग्राम रैगवां में 37.72 लाख रुपये लागत की गौशाला निर्माण का शिलान्यास, घुनवारा में 5.36 लाख रुपये लागत के पुष्कर धरोहर तालाब, 10 लाख रुपये लागत के पुस्तकालय, 14.81 लाख रुपये लागत के पार्क और चौपड़ा का लोकार्पण एवं महेदर में 11.79 लाख रुपये लागत के सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया गया। साथ ही पीएम आवास योजना के हितग्राहियों को स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने उनके पक्के घर में गृह प्रवेश भी कराया। इस दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुष्मिता सिंह परिहार, श्रीकांत चतुर्वेदी सहित स्थानीय प्रतिनिधि उपस्थित रहे।