Monday , June 17 2024
Breaking News

Satna: समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचेगी विकास यात्रा- रामखेलावन पटेल

विकास रथ यात्रा में शामिल हुये राज्यमंत्री श्री पटेल

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल ने गुरुवार को विधानसभा अमरपाटन की ग्राम पंचायत नारायणपुर में पांचवे दिन की विकास यात्रा का शुभारंभ किया। राज्यमंत्री श्री पटेल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कहा कि सरकार का प्रयास है कि समाज के सभी वर्गों को विकास यात्रा के दौरान वंचित योजनाओं के लाभ से लाभान्वित किया जा सके। विकास यात्रा का उद्देश्य समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति को विकास की धारा से जोड़कर उनका सर्वांगीण विकास करना है। शासन द्वारा सभी को घर में नल से जल, बिजली की उपलब्धता, आयुष्मान कार्ड से 5 लाख तक का निःशुल्क उपचार, बेटियों को लाड़ली लक्ष्मी योजना से आर्थिक मदद, ग्रामीण महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिये स्व-सहायता समूह सहित जनकल्याण की योजनायें चलाई जा रही हैं। उन्होने कहा कि प्रदेश के गांव और शहरों में शासन की योजनाओं को जन-जन तक पहुचांने 25 फरवरी तक विकास यात्राओं का क्रम निरंतर चलेगा। इस अवसर पर कलेक्टर अनुराग वर्मा, सीइओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित झाड़े, सभापति वन समिति हरीशकांत त्रिपाठी, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष रामसुशील पटेल, आशुतोष सूरज गुप्ता, कालिका पटेल, शिवानंद तिवारी, एसडीएम राजेश मेहता, सरपंच महेन्द्र कुशवाहा सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि और आमजन उपस्थित रहे। राज्यमंत्री श्री पटेल ने विकास यात्रा में सहभागिता निभाते हुये गौहानी, गोविंदपुर, कर्रा, गंगासागर, गिधैला और न्यू देवराजनगर में सम्मिलित हुये।

राज्यमंत्री ने विकास कार्यों का किया लोकार्पण और शिलान्यास

राज्यमंत्री श्री पटेल ने पांचवें दिन की विकास यात्रा के दौरान जनपद पंचायत रामनगर की ग्राम पंचायत नारायणपुर में 7 लाख 80 हजार रूपए लागत के आगनवाड़ी भवन का भूमिपूजन, 3 लाख 43 हजार रुपये लागत के सामुदायिक शौचालय का लोकार्पण तथा 3 लाख 33 हजार रुपये लागत के कचरा शेड का लोकार्पण किया। इसी प्रकार ग्राम गोविंदपुर में 10 लाख 98 हजार रूपए लागत की प्राथमिक शाला भवन निर्माण का लोकार्पण, ग्राम पंचायत कर्रा अंतर्गत लागत 7 लाख 80 हजार रूपए के आंगनवाड़ी भवन निर्माण का भूमिपूजन, कर्रा (मोहरवा) में 7 लाख 80 हजार रुपए लागत के आंगनवाड़ी भवन निर्माण का भूमिपूजन, ग्राम पंचायत कर्रा अंतर्गत मोहरवा चरकुवा बस्ती में 10 लाख 80 हजार की लागत से निर्मित होने वाले सामुदायिक भवन का भूमिपूजन, ग्राम पंचायत गिधैला में मुख्यमंत्री सड़क योजना अंतर्गत मेन रोड से गिधैला पुरानी बस्ती पहुंच मार्ग 13 लाख 11 हजार रुपए लागत की सड़क का लोकार्पण, ग्राम पंचायत गंगासागर में 8 लाख 33 हजार रुपए की पीसीसी सड़क एवं पुलिया निर्माण का भूमिपूजन, ग्राम पंचायत न्यू देवराजनगर में 20 लाख 68 हजार रुपए लागत के हाट बाजार में चबूतरा का लोकार्पण किया। पांचवे दिन अमरपाटन विधानसभा की विकास यात्रा ने मझगवां, अराजी हटवा, हटवा कोठार, गुलवार कोठार, गौहानी, गोविन्दपुर, मोहरवा, कर्रा, पिपरी दक्षिण, पिपरी उत्तर, पिपरी कोठार, गंगासागर, गिधैला पहाड़, गिधैली, गिधैला और न्यूदेवराजनगर ग्राम का भ्रमण किया।

नागौद विधानसभा के गांवों में घूमी पांचवे दिन की विकास यात्रा

प्रदेश में विकास यात्राओं का क्रम 5 फरवरी से निरंतर जारी है। जिले की सभी विधानसभा क्षेत्रों में विकास यात्राएँ चल रही हैं। इसमें लोकार्पण, भूमि-पूजन, जन-कल्याणकारी योजनाओं के पात्र व्यक्तियों से आवेदन लेने और स्वीकृति प्रदान करने का कार्य निरंतर किया जा रहा है। पांचवे दिन नागौद विधानसभा अंतर्गत विकास यात्रा के रथ ने विभिन्न ग्रामों में घूम-घूमकर शासन के कार्यक्रमों और योजनाओं से ग्रामीणवासियों को अवगत कराया। विकास यात्रा की शुरुआत ग्राम पंचायत मानिकपुर से 1.46 लाख रुपये लागत की नाली निर्माण के लोकार्पण से हुई। इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष गगनेंद्र प्रताप सिंह, मनीष सिंह, एसडीएम एचके धुर्वे, तहसीलदार, सीईओ जनपद सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि और ग्रामीणजन उपस्थित रहे। पांचवे दिन की विकास यात्रा के रथ ने मानिकपुर के बाद लालपुर और अमिलिया में प्रचार किया। अमिलिया में एसबीएम और मनरेगा योजना के तहत निर्मित 3 लाख 44 हजार रुपये लागत के सामुदायिक शौचालय का लोकार्पण और 5 लाख 11 हजार रुपये लागत की पीसीसी रोड का भूमिपूजन किया गया। इसी प्रकार नंदहा ग्राम पंचायत में 2 लाख रुपये लागत के सामुदायिक नाडेप और 40 हजार रुपये लागत के सामुदायिक सोख्ता का भूमिपूजन पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष गगनेंद्र प्रताप सिंह ने किया। इसके उपरांत ग्राम अटरा पहुंची विकास यात्रा के दौरान 6 लाख 7 हजार रुपये लागत के आंगनवाड़ी भवन का लोकार्पण, पिपरोखर में 3.90 लाख रुपये लागत की पीसीसी रोड और 1.68 लाख रुपये लागत के डी-रिंग का भूमिपूजन किया गया। पांचवे दिन की विकास यात्रा के अंतिम पड़ाव में ग्राम भर्री में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने पौधरोपण कर विकास यात्रा का समापन किया। विधानसभा नागौद की विकास यात्रा ने पांचवे दिन लालपुर, अमिलिया, नंदहा, पनगरा, पनगरी, अटरा, पिपरोखर, तुर्री, सेमरिहा, भर्री, डढ़िया, चकहट और चकहटा ग्राम का भ्रमण किया।

जनसेवा के उद्देश्य से निकली है विकास यात्राः विधायक विक्रम सिंह

रामपुर बघेलान विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में निकली विकास यात्रा

रामपुर बघेलान विधानसभा अंतर्गत गुरुवार को 6 गांवों में विकास यात्रा निकाली गई। विकास यात्रा की शुरुआत मलगावं से शुरु हुई। मलगांव में 5.39 लाख रुपये लागत की पीसीसी रोड और 5 लाख लागत के डग प्वाइंट का शिलान्यस किया गया। इस दौरान बाबूलाल दाहिया, रामकृष्ण तिवारी, पुष्पेंद्र प्रताप सिंह, दयाराम शर्मा सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि और आमजन उपस्थित थे। इसके उपरांत विकास यात्रा आगे बढ़ते हुये ग्राम घुघचिहाई, बरदाडीह, खम्हरिया और गजिगवां ग्राम पंचायत पहुंची। इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने शासन की योजनाओं और कार्यक्रमों का प्रचार-प्रचार किया तथा ग्रामीणवासियों द्वारा विभिन्न मांगों के आवेदन भी दिये गये।
विकास यात्रा के अगले क्रम में ग्राम पंचायत गढवाखुर्द में विधायक विक्रम सिंह ने 10 लाख 50 हजार रुपये लागत के सामुदायिक भवन का भूमिपूजन किया। विधायक श्री सिंह ने उपस्थितजनों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुये कि विकास यात्रा का उद्देश्य है। यात्रा के दौरान जो भी समस्याएँ आ रही हैं, उनका निराकरण भी किया जा रहा है। साथ ही यात्रा के दौरान ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों में विकास कार्यों का भूमि-पूजन एवं लोकार्पण भी किया जा रहा है। इस अवसर पर बाबूलाल दाहिया, रामकृष्ण तिवारी, पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह, दीपनारायण सिंह, पुष्पेंद्र बहादुर सिंह, रामदयाल पयासी सहित जनप्रतिनिधि और ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

About rishi pandit

Check Also

Satna: जल की एक-एक बूंद को संरक्षित और सवंर्धित करना हम सभी का कर्तव्य- सांसद गणेश सिंह

सहिजना उबारी में संपन्न हुआ जल गंगा संवर्धन अभियान का समापन कार्यक्रमकैथा इटमा सड़क पुल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *