Saturday , May 4 2024
Breaking News

Satna: 18 वर्ष तक के हृदय रोग से पीड़ित बच्चों के लिये शिविर 9 फरवरी को

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एलके तिवारी ने बताया कि शून्य से 18 वर्ष तक के हृदय रोग से पीड़ित बच्चों की जांच एवं उपचार के लिये मेट्रो सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल जबलपुर के सहयोग से निःशुल्क परीक्षण एवं ईको जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होने बताया कि जीएनएम नर्सिंग सीएमएचओ कार्यालय सतना में 9 फरवरी को आयोजित शिविर में जन्मजात विकृति (जो कि मां के गर्भ से बच्चों में पाई जाती है) हृदय रोग से पीड़ित बच्चों की जांच की जायेगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने शिविर में शामिल होने वाले बच्चों के परिजनों को बच्चे की 2 रंगीन फोटो, राशन कार्ड की छायाप्रति, आधारकार्ड एवं परिचय पत्र साथ लाने का आग्रह किया है। उन्होने परिजनों से अपील की है कि हृदय रोग से पीड़ित बच्चों का मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना अंतर्गत बच्चों की जांच करायें।

सिनेमा हॉल में ‘मैं भारत हूं, हम भारत के मतदाता हैं’ गीत प्रसारित किया जायेगा

भारत निर्वाचत आयोग द्वारा 13वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर ‘मैं भारत हूं, हम भारत के मतदाता हैं’ गीत लांच किया गया था। निर्वाचन आयोग ने गीत का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के संबंध में निर्देश जारी किये हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने बताया कि आयोग के निर्देशानुसार सिनेमा हॉल, थियेटर्स में फिल्मों के प्रदर्शन के पहले या अंतराल (इंटरवल) के दौरान ‘मैं भारत हूं, हम भारत के मतदाता हैं’ गीत प्रसारित किया जायेगा। कलेक्टर श्री वर्मा ने सिनेमा हॉल, थियेटर्स में आयोग के गीत का प्रसारण सुनिश्चित कराने के संबंध में जिला आबकारी अधिकारी को निर्देश दिये हैं।

केंद्रीय परिवहन मंत्री से राज्यमंत्री श्री पटेल ने की मुलाकात, सड़क मार्ग स्वीकृति के लिये सौंपा पत्र

प्रदेश के पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्ध-घुमक्कड़ जनजाति कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल ने गुरुवार को दिल्ली प्रवास के दौरान केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गड़करी से मुलाकात की। इस अवसर पर राज्यमंत्री श्री पटेल ने जिले की सड़को एवं अमरपाटन में भारत माला योजना के तहत बड़ा इटमा से गोरसरी घाटी से नीचे होकर वाया जिगना, भरतपुर सड़क मार्ग की स्वीकृति के लिए पत्र सौंपा।

About rishi pandit

Check Also

Satna: 80 गौवंश से भरा कंटेनर पुलिस ने पकड़ा, ड्राइवर-क्लीनर भागे

एनएच-30 पर बजरंग दल की सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई मैहर, भास्कर हिंदी न्यूज़/ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *