सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एससी राय के मार्गदर्शन में वर्ष 2023 की पहली नेशनल लोक अदालत 11 फरवरी 2023 को जिला एवं तहसील स्तर पर आयोजित की जायेगी। नेशनल लोक अदालत के आयोजन को सफल बनाने मंगलवार को एडीआर भवन में बैंक अधिकारियों एवं अधिवक्ताओं के मध्य पूर्व तैयारी बैठक संपन्न हुई। बैठक में नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रिलिटिगेशन के प्रकरणों का प्राथमिकता के साथ निराकरण किया जा सके, इस संबंध में बैंक के अधिकारियों और अधिवक्ताओं को सम्मिलित होकर प्रयास करने के निर्देश दिये गये। इस अवसर पर शंशाक शुक्ला, दीपक मिश्रा, विनोद यादव, संतोष कुमार नामदेव, हंसराज सिंह, करुणेश अरोरा एवं राजेश चतुर्वेदी सहित बैंक अधिकारी और अधिवक्तागण उपस्थित रहे।
विद्युत कंपनी के अधिकारियों के साथ बैठक आज
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बताया कि आगामी नेशनल लोक अदालत के माध्यम से विद्युत संबंधित प्रकरणों का निराकरण करने हेतु 1 फरवरी को विद्युत कंपनी के अधिकारियों के साथ सायं 4ः30 बजे एडीआर भवन में बैठक आयोजित की गई है।