Thursday , July 3 2025
Breaking News

बीपीएससी मोटर वाहन निरीक्षक भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू

पटना

बिहार में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे 10वीं पास युवाओं के लिए खुशखबरी है। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने मोटर वाहन निरीक्षक (MVI) के 28 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 3 जुलाई, 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

बीपीएससी मोटर वाहन निरीक्षक भर्ती परीक्षा 10 और 11 अगस्त, 2025 को आयोजित की जाएगी। इस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 3 जुलाई, 2025 निर्धारित की गई है।

10वीं पास वालों के लिए मौका
इस भर्ती के लिए वे युवा आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास की हो और साथ ही ऑटोमोबाइल या मैकेनिकल इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा किया हो। साथ ही अभ्यर्थी के पास गियर वाली मोटरसाइकिल और हल्के वाहन चलाने का वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य है।

आयु सीमा
मोटर वाहन निरीक्षक पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है। यह आयु सीमा 1 अगस्त, 2025 की स्थिति के अनुसार मान्य होगी। एससी, एसटी, ओबीसी, महिला और दिव्यांग उम्मीदवारों को बिहार राज्य सरकार के नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी।

वेतनमान
इस भर्ती अभियान के तहत चयनित उम्मीदवारों को मोटर वाहन निरीक्षक (Motor Vehicle Inspector) पद पर नियुक्त किया जाएगा। इस पद के लिए वेतनमान लेवल-6 निर्धारित किया गया है, जो कि सरकारी वेतनमान संरचना के अनुरूप होगा। चयनित अभ्यर्थियों को मूल वेतन के साथ महंगाई भत्ता, एचआरए और अन्य भत्ते भी प्राप्त होंगे।

चयन प्रक्रिया कैसी होगी?
लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। परीक्षा तीन विषयों पर आधारित होगी:

    सामान्य अध्ययन- 100 अंक
    ऑटोमोबाइल या यांत्रिक अभियंत्रण- 100 अंक
    मोटर वाहन नियमावली और अधिनियम- 100 अंक

हर पेपर वस्तुनिष्ठ और बहुविकल्पीय (MCQ) होगा, जिसमें 2 घंटे का समय मिलेगा।

आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग और अन्य अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 750 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, सभी श्रेणियों की महिलाएं और 40% या उससे अधिक दिव्यांगता वाले उम्मीदवारों को 200  रुपये आवेदन शुल्क देना होगा।

कैसे करें आवेदन?

    सबसे पहले bpsc.bihar.gov.in पर जाएं।
    अब “Apply Online” सेक्शन में जाकर MVI Recruitment लिंक पर क्लिक करें।
    आवश्यक विवरण भरें और डॉक्युमेंट अपलोड करें।
    आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें।

 

About rishi pandit

Check Also

पशु चिकित्सा अधिकारी के 1100 पदों के लिए आरपीएससी को भेजी अभ्यर्थना

जयपुर, पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान मंत्री श्री जोराराम कुमावत ने पशुपालन विभाग के रिक्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *