Tuesday , April 30 2024
Breaking News

Satna: मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना के तहत पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलायें – कलेक्टर

समय-सीमा प्रकरणों की बैठक संपन्न

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ सोमवार को संपन्न समय-सीमा प्रकरणों की बैठक में कलेक्टर अनुराग वर्मा ने जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अधीनस्थ कर्मचारियों को फील्ड पर भेजकर मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना के तहत पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलवाना सुनिश्चित करायें। योजना के तीसरे चरण में जिन पात्र हितग्राहियों द्वारा आवेदन नहीं किया गया है, उनके आवेदन प्राप्त कर योजना का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें। साथ ही माह फरवरी 2023 तक भू-अधिकार योजना के आवेदन पत्रों का निराकरण करें। इस अवसर पर अपर कलेक्टर संस्कृति जैन, सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित झाड़े, आयुक्त नगर निगम राजेश शाही एसडीएम धीरेन्द्र सिंह, पीएस त्रिपाठी, नीरज खरे, एसके गुप्ता, राजेश मेहता, धर्मेन्द्र मिश्रा, एचके धुर्वे, सुधीर बेक, केके पांडेय सहित जनपद पंचायतों के सीईओ, नगरीय निकायों के सीएमओ एवं विभाग प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।
समय-सीमा प्रकरणों की बैठक में कलेक्टर श्री वर्मा ने सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों की विभागवार समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी विभाग अपने यहां सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों में संतुष्टिपूर्ण निराकरण का वेटेज बढ़ाएं और जिले की ग्रेडिंग में सुधार लाएं। कलेक्टर ने सीएम राइज स्कूलों के संचालन का क्रियान्वयन, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवायें, मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना, कृत्रिम अंग उपकरण वितरण, संबल योजना के तहत पंजीयन की स्थिति, अनुग्रह सहायता/निराकरण, लैंड रिकॉर्ड लिंकिंग, एनपीसीआई, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना, स्वामित्व योजना, जल जीवन मिशन, राशन दुकानों में खाद्यान्न उठाव एवं वितरण तथा राशन दुकानों की जांच अधिकारियों के प्रतिवेदनों की समीक्षा की। उन्होने अधिकारियों को निर्देशित किया कि पीएम आवास योजना (शहरी एवं ग्रामीण) के हितग्राहियों को पात्रता अनुसार किश्त जारी कर प्रगतिरत आवासों को मार्च 2023 तक पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य की भी समीक्षा की। उन्होने आयुष्मान कार्ड बनाने की गति बढ़ाने के निर्देश दिये।
कलेक्टर श्री वर्मा ने सभी एसडीएम एवं संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि विभागीय गतिविधियों का प्रचार-प्रसार, प्रचार रथ, चलचित्र प्रदर्शन, नुक्कड़ नाटक आदि के माध्यम से विस्तृत कार्य योजना तैयार कर टीवी, एलईडी के माध्यम से ग्रामीण स्तर पर प्रदर्शन करायें। साथ ही अच्छे काम की जानकारी भी रथ यात्रा में प्रदर्शित करायें तथा सफलता की कहानियां जारी करायें। उन्होने पीएचई के अधिकारियों से कहा कि नल जल योजनाओं का लोकार्पण भी करायें।

शहीदो की स्मृति मे दो मिनट का मौन

अमर शहीदों की स्मृति मे 30 जनवरी को ठीक प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष मे कलेक्टर अनुराग वर्मा की उपस्थिति में अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन रखा। मौन की अवधि शुरू होने एवं समाप्त होने की सूचना सायरन बजा कर दी गई। इस अवसर पर अपर कलेक्टर संस्कृति जैन, सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित झाड़े, आयुक्त नगर निगम राजेश शाही एसडीएम धीरेन्द्र सिंह, पीएस त्रिपाठी, नीरज खरे, एसके गुप्ता, राजेश मेहता, धर्मेन्द्र मिश्रा, एचके धुर्वे, केके पांडेय, सुधीर बेक सहित जनपद पंचायतों के सीईओ, नगरीय निकायों के सीएमओ एवं विभाग प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।
इसके अलावा संपूर्ण जिले मे दो मिनट के लिए गतिविधियां रोक कर जो व्यक्ति जहां भी रहे, उन्होंने वहां शहीदों की स्मृति मे दो मिनट का मौन धारण कर शहीदो का स्मरण किया।

About rishi pandit

Check Also

Umaria: बाघों के गढ़ बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में कल से ग्रीष्मकालीन गिद्धों की गणना, तीन दिन चलेगी

उमरिया, भास्कर हिंदी न्यूज़/ बाघों के लिए प्रसिद्ध बांधव टाइगर रिजर्व में कल से गिद्धों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *