अब तक 44 मौतें
भास्कर हिंदी न्यूज़ / सतना
बुधवार को सतना शहर एक बार फिर कोरोना के खौफ से काँप उठा. लगातार खतरनाक स्तर की तरफ बढ़ता जा रहा कोरोना वायरस एक के बाद एक जिंदगियां निगलता जा रहा है। अब तक 42 जाने ले चुके इस अदृश्य दुश्मन ने सतना की एक और जवान जिंदगी निगल ली है। शहर के एक नामी सराफा कारोबारी के बेटे और ग्रामोदय विश्वविद्यालय के प्रोफ़ेसर की भी अब कोरोना से मौत हो गई है। कोरोना काल में सतना के कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा अब 44 हो गया है।
लगातार बढ़ रहा है खतरा फिर भी मान नहीं रहे लोग , अब तक गई 44 जानें
सतना में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। लगातार हो रही मौतों का सिलसिला थम नहीं रहा है लेकिन अफ़सोस की बात यह है की लोग इन मौतों से सबक लेने को तैयार नहीं है। सरकारी अधिकारी – कर्मचारी हों या आम लोग कोई भी कोरोना से बच नहीं सका है। जिस बाजार में व्यापारी दुकान खोल कर देश की अर्थ व्यवस्था सुधारने के दावे के साथ बैठे भीड़ को दावत दे रहे हैं अब उसी बाजार में व्यापारी ही संक्रमित होते जा रहे हैं। एक के बाद एक कई व्यापारी न केवल संक्रमित हो चुके हैं बल्कि कई जानें भी वायरस ने निगल ली हैं। बुधवार को भी दो लोगों की मौत की खबर सतना पहुंची है जिसमे एक व्यापारी ही हैं जबकि दूसरे प्रोफ़ेसर हैं। बुधवार को आई इन दो मौतों की खबर के बाद सतना जिले के कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा अब 44 हो गया है।
सतना के सराफा कारोबारी के पुत्र की सागर में गई जान
शहर के बाजार क्षेत्र में रहने वाले नामी ज्वेलरी कारोबारी के बेटे की कोरोना से बुधवार को मौत हो गई है। कोरोना संक्रमण के कारण जान गंवाने वाला यह शख्स जैन परिवार का सदस्य है। इस परिवार की कोतवाली चौक पर बड़ी और पुरानी ज्वेलरी शॉप है। पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक इस जैन परिवार के अन्य सदस्य भी कोरोना संक्रमण का शिकार हुए थे। मृतक भी अपने बड़े भाई के साथ था और कोरोना संक्रमित हो गया। उसकी तबियत बिगड़ी तो तीन दिन पहले उसे सागर ले जाया गया जहां बुधवार को युवक की मौत हो गई। सराफा कारोबारी के जवान बेटे की मौत की खबर से शहर के व्यापारियों में शोक की लहर है। गौरतलब है, इसके पूर्व पिछले दिनों शहर के एक अन्य जैन परिवार के सदस्य रेडीमेड कारोबारी की मौत हुई थी। कोतवाली के पास ही एक अन्य कपड़ा कारोबारी के मेडिकल स्टूडेंट बेटे की भी भोपाल में मौत हो चुकी है।
ग्रामोदय के प्रोफ़ेसर की भी मौत
चित्रकूट स्थित महात्मा गांधी ग्रामोदय यूनिवर्सिटी में पदस्थ रहे एक प्रोफ़ेसर ( भी कोरोना से मौत हो गई है। ग्रामोदय के प्रोफ़ेसर गुप्ता की मौत बांदा मेडिकल कालेज में हुई है। कोरोना संक्रमण के कारण उपचार के लिए उन्हें बांदा मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया था। बुधवार को उनकी मौत की खबर आई। प्रोफ़ेसर गुप्ता की मौत ने विश्व विद्यालय के अधिकारियों – कर्मचारियों और छात्रों को स्तब्ध कर दिया है। कोरोना काल में चित्रकूट क्षेत्र में हुई यह दूसरी मौत है। इसके पूर्व सतना जिले की चित्रकूट नगर पंचायत के टाइम कीपर की भी लखनऊ में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मौत हो गई थी।