भोपाल. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को मध्य प्रदेश के रेहड़ी-पटरी व्यवसायियों से मुखातिब थे। कोरोना के कहर में पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (स्वनिधि) के माध्यम से फिर अपने पैरों पर खड़े होने वाले इन छोटे व्यवसायियों से छोटी-छोटी लेकिन भावनात्मक बातें कर पीएम मोदी ने उनके मन को छू लिया।
उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग से बातचीत तो केवल तीन लाभार्थियों से ही की लेकिन उनकी आवाज हजारों रेहड़ी-पटरी वालों तक पहुंची। मोदी ने उन्हें आत्मनिर्भर होने के नुस्खे दिए। उन्होंने वादा किया कि स्वनिधि योजना से जुड़ने वाले जिन लाभार्थियों को उज्ज्वला, बिजली कनेक्शन, आयुष्मान भारत और बीमा योजना का लाभ नहीं मिल रहा है, उन्हें भी इन योजनाओं से जोड़ा जाएगा। आत्मनिर्भर भारत के लिए स्ट्रीट वेंडर्स का सशक्तीकरण नारे के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के पटरी-रेहड़ी व्यवसायियों से वर्चुअल माध्यम से करीब एक घंटे तक घुले-मिले।