(विडिओ देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें. फोटो/विडियो – सुनील सिंह सोलंकी )
(सतना के लेटेस्ट वीडियोस देखने के लिए bhaskarhindinews यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें )
भास्कर हिंदी न्यूज़ / सतना
देश में बढती बेरोजगारी से युवा परेशान हैं. केंद्र सरकार कोरोना महामारी के नाम पर लोगो को डरा रही है जबकि आज देश में कोरोना से भी बड़ी समस्या बेरोजगारी की है. सरकार की इन्ही नीतियों के विरोध में आज सतना में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने बेरोजगारी के खिलाफ ताली थाली बजा कर विरोध प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर कोरोना जैसी महामारी ताली थाली बाजाने से भाग सकती है तो बेरोजगारी क्यों नही, और अगर नहीं भाग सकती, तो मोदी सरकार किए वादे के अनुसार युवाओं को रोजगार दे अन्यथा बेरोजगार युवा और एनएसयूआई इसी तरह मोदी सरकार एवं शिवराज सरकार का विरोध करते रहेंगे.