
अनूपपुर, भास्कर हिंदी न्यूज़/ दर्शन मात्र से सारे पापों का क्षरण करने वाली माता नर्मदा का प्रकाट उत्सव माता के उद्गम पवित्र धाम अमरकंटक में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। सुबह से समूचे अमरकंटक में मां नर्मदे की पूजा का भक्ति में माहौल व्याप्त है। लोगों के अमरकंटक पहुंचने और पवित्र कुंड में स्नान करने आने का सिलसिला अनवरत बना हुआ है। दूसरे पहर की पूजा नर्मदा मंदिर के समक्ष उद्गम स्थल पर हुई। इस दौरान हजारों श्रद्धालु पूजन आरती के दौरान मौजूद रहे।
खाद्य मंत्री बिसाहू लाल सिंह ,सांसद हिमाद्री सिंह, कलेक्टर सोनिया मीना सहित अन्य नर्मदा भक्त मौजूद रहे। मंदिर के प्रमुख पुजारियों द्वारा माता नर्मदा का विशेष श्रृंगार, अभिषेक, पूजन के साथ आरती संपन्न कराई गई। इस पूजा के साथ ही मंदिर प्रांगण में 251 कन्याओं का विधिवत परंपरागत तरीके से कन्या पूजन कराया गया उन्हें मां का श्रृंगार सामग्री एवं मुख्य प्रसाद हलवा का भोग दिया गया इसके साथ ही बनाए गए अन्य पकवान,फल भोजन स्वरूप खिलाया गया। कन्या भोजन होते ही मंदिर प्रांगण पर विशाल भंडारा आरंभ हो गया। दोपहर को अमरकंटक में नर्मदा भक्तों की भारी भीड़ पहुंच चुकी थी लगभग 20 हजार से अधिक नर्मदा भक्त मां के दर्शन कर चुके थे लंबी कतार यहां भी बनी हुई थी।
मां नर्मदा के दर्शन को उमड़े श्रद्धालु

पुण्य सलिला पतित पावनी मोक्षदायिनी और प्रदेश की जीवनधारा मां नर्मदा का प्रकाट उत्सव आज शनिवार को उद्गम स्थल पवित्र नगरी अमरकंटक में भक्ति, उल्लास के साथ परंपरागत रूप से मनाया जा रहा है। सुबह से नर्मदा मंदिर के समीप कुंड और जगह-जगह से गुजरने वाली मां नर्मदा के पवित्र जल में अमरकंटक आए हुए हजारों श्रद्धालुओं द्वारा डुबकी लगाई जा रही है। पूजा अर्चना आसमान के साथ मंदिर परिसर में दर्शन के लिए श्रद्धालु उमड़ रहे हैं लंबी कतार मंदिर परिसर में देखी जा रही है। समूचे अमरकंटक में लोगों की अपार भीड़ बनी हुई है। मंदिर परिसर में अखंड रेवा पाठ का गायन भी चल रहा है। इस अवसर पर मां नर्मदा प्रणाम युवा संगठन द्वारा नर्मदा तटों पर साफ सफाई का कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है।
भव्य शोभा यात्रा से उत्साह का माहौल
सुबह ग्यारह बजे मां नर्मदा की शोभा यात्रा बड़े धूम धाम से निकली गई। मां नर्मदा का प्राकट्योत्सव का धार्मिक पर्व में ढोल तासा, बैंड बाजा ,डीजे, गुदुम बाजा के साथ शैला/कर्मा नृत्य के साथ पटाखों के गूंज से शुरू हुआ। मां नर्मदा की शोभा यात्रा सुबह से ही नर्मदा मंदिर परिषद में शोभा यात्रा में शामिल होने के लिए भक्तों की भारी भीड़ इकट्ठा होने लगी इस यात्रा में हजारों भक्तों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। नर्मदा मंदिर के वरिष्ठ पुजारियों के साथ नगरवासियों द्वारा माता की पालकी सवारी नर्मदा उद्गम स्थल से निकाली गई और शोभायात्रा का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर नगर को दुल्हन की तरह सजाया गया नगरवासियों ,व्यवसायियों ने अपने- अपने घरों और दुकानों के सामने रंगोली सजा कर शोभा यात्रा का स्वागत वंदन किया। शोभा यात्रा के दौरान जगह जगह पर नगरवासियों ने अपने घरों के छतों से पुष्प की वर्षा कर मां नर्मदा की शोभा यात्रा का स्वागत किया। नगर के बच्चे, युवा,महिलाएं ,बुजुर्गो,साधु संतों, जनप्रतिनिधियों,समाजसेवियों के साथ मां नर्मदा पालकी में सवार होकर मंदिर परिसर से मुख्य मार्ग होकर नगर भ्रमण करते हुए वैतरणी बस स्टैंड पहुंची, जहां से पुन: मंदिर परिसर की ओर प्रस्थान की। इस दौरान जगह -जगह माता की पालकी का नगरवासियों व साधु- संतों ने स्वागत करते हुए माता की पूजन अर्चना की और माता के जयकारे लगाए।