Thursday , April 10 2025
Breaking News

Katni : पं. धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में हिंदू संगठनों ने निकाली रैली

कटनी,भास्कर हिंदी न्यूज़/ बागेश्वर धाम के महाराज पंडित धीरेंद्र शास्त्री खिलाफ श्याम मानव के बयान को लेकर हिंदू संगठनों ने शनिवार को शहर में रैली निकाली और नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। संगठनों के सैकड़ों लोगों ने मिशन चौक पर एकत्र होकर हनुमान चालीसा का पाठ किया और उसके बाद नारेबाजी करते हुए रैली के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचे। कलेक्ट्रेट गेट पर नारेबाजी करते हुए कार्यकर्ताओं ने श्याम मानव का पुतला भी दहन किया।

कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। कलेक्टर की ओर से एडीएम रोमानुस टोप्पो ने ज्ञापन लिया। ज्ञापन में संगठन कार्यकर्ताओं का कहना था कि सनातन हिंदू धर्म की भावनाओं को आहत करने वालों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए। इसके अलावा धर्म ग्रंथ रामचरितमानस, हनुमान चालीसा आदि पर कोई टीका टिप्पणी करता है तो उस पर भी कठोर कार्यवाही हो। बागेश्वर धाम के महाराज पंडित धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ टिप्पणी करने वाले और उनको बदनाम करने वालों के ऊपर कार्यवाही, श्याम मानव के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई। साथ ही मांगों पर विचार नहीं करने पर देश भर में आंदोलन करने की चेतावनी भी दी गई। इस दौरान एसडीएम प्रिया चंद्रावत, सीएसपी वीरेंद्र प्रताप सिंह बघेल,तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव, कोतवाली थाना प्रभारी अजय प्रताप सिंह, माधव नगर थाना प्रभारी विजय विश्वकर्मा, एनकेजे थाना प्रभारी सिद्धार्थ राय, रंगनाथ नगर थाना प्रभारी नितिन कमल, यातायात थाना प्रभारी विनोद दुबे सहित पुलिस बल व अन्य अधिकारी मौजूद थे।

About rishi pandit

Check Also

मंत्री नितिन गडकरी ने किया उज्जैन-बदनावर फोरलेन का लोकार्पण

बदनावर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मध्य प्रदेश में 69.1 किमी लंबे उज्जैन-बदनावर फोरलेन का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *