चित्रकूट/सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ परम पूज्य संत श्री रणछोड़दास जी महाराज की पावन प्रेरणा से संचालित सदगुरु शिक्षा समिति के तत्वावधान में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी सदगुरु महोत्सव सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। इस वर्ष कक्षा नर्सरी से बारहवीं तक की विभिन्न कक्षाओं में 300 से अधिक छात्रों ने अपनी एकल एवं सामूहिक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने गुरुदेव एवं माता सरस्वती के वेदोक्त विधि से पूजन एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया।
24 जनवरी को महोत्सव के अन्तर्गत प्रथम दिवस की सांकृतिक संध्या में विद्याधाम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सदगुरु सभागार में विभिन्न रंगारंग प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में अमेरिका न्यूजर्सी से पधारे गुरुभाई गिरीश भाई पटेल, श्रीमती कल्पना बेन पटेल, नीतिनभाई, श्रीमती किन्नरी बेन, ट्रस्टी डॉ बीके जैन, अध्यक्ष श्रीमती उषा जैन, सचिव आरबी सिंह चौहान, प्राचार्य शंकरदयाल पांडेय, राकेश तिवारी, सुरेन्द्र तिवारी, दीपक वाणी,मंजुला वाणी, फिरोज खान, सहित सदगुरु ट्रस्ट एवं शिक्षा समिति के अन्तर्गत संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थानों के शिक्षक-शिक्षिकाएं, आचार्य, छात्र, अभिभावक ,गुरुभाई-बहन एवं सदगुरु परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।
Tags cadguru netre chikitsalay janki kund chitrkoot chitrkoot deeptsav mela chitrkoot gramoday chitrkoot news mp satna vindhya vindhya news
Check Also
Shahdol: ट्रेफिक पुलिस आरक्षक से लूट, अनूपपुर से ट्रैफिक ड्यूटी कर घर लौटते समय मारपीट, वायरलेस सेट भी ले गए
शहडोल। शहडोल जिले के अमलाई थाना के बटुरा क्षेत्र में एक पुलिस आरक्षक के साथ …