सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ गणतंत्र दिवस की संध्या पर भारत पर्व का आयोजन टाउन हाल सेमरिया चौक सतना में किया जाएगा। जिसमें स्थानीय कलाकारों द्वारा अपनी कलाओं का प्रदर्शन सांस्कृतिक, देशभक्ति गीतों के माध्यम से किया जाएगा। आयोजन स्थल पर जनसम्पर्क विभाग के द्वारा छाया प्रदर्शनी लगाई जाएगी। प्रदर्शनी में प्रदेश में हुये प्रगति और विकास कार्यों को छाया चित्रों के माध्यम से प्रदर्शित किया जायेगा।
गणतंत्र दिवस की संध्या पर 26 जनवरी को सायं 6 बजे से जिला मुख्यालय सतना में होने वाली सांस्कृतिक संध्या में लोक गायिका श्रीमती मणिमाला सिंह, रीवा अपने दल के 9 सदस्यों के साथ बघेली लोक गायन प्रस्तुत करेंगी। इसी प्रकार सुश्री स्वाती मोदी तिवारी, जबलपुर द्वारा अपने दल के 10 सदस्यों के साथ देशभक्ति के समूह नृत्य प्रस्तुत करेंगी। मध्यप्रदेश शासन संस्कृति विभाग स्वराज संस्थान संचालनालय भोपाल द्वारा इन दोनों लोक कलाकारों का चयन सतना जिले के भारत पर्व में प्रस्तुतियां देने के लिए किया गया है।
सभी शासकीय विद्यालयों और मदरसों में विशेष भोज का आयोजन
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ परीक्षित झाड़े ने बताया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण अंतर्गत समस्त शासकीय एवं शासन से अनुदान प्राप्त प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओ एवं मदरसे जिन्हे सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत सहायता दी जा रही है, के विद्यार्थियो को “विशेष भोज“ मे सब्जी-पूडी-खीर अथवा सब्जी-पूडी-हलुआ तथा इसके साथ लड्डू का वितरण किया जायेगा। सीईओ ने संबंधित प्रधानाध्यापक एवं शाला के नोडल शिक्षक को दायित्व सौंपा है कि भोजन स्वच्छ स्थान पर बनाया जावे एवं शुद्ध व गुणवत्ता पूर्ण हो। संबंधित शिक्षक एवं शाला प्रबंधन समिति अपनी निगरानी मे सामग्री का परीक्षण कर भोजन तैयार करावें तथा बच्चो को भोजन खिलाने के पहले उसको चखा जावे। यह भी सुनिश्चित किया जावे कि प्रत्येक शाला हेतु निरीक्षण रोस्टर अनुसार निर्धारित अंत्योदय कार्डधारी वृद्धजन व मातायें भी विशेष भोज मे सहभागी हो।
शासकीय भवनों एवं स्मारकों पर की जायेगी रोशनी
राज्य शासन द्वारा निर्णय लिया गया है कि प्रदेश के समस्त शासकीय भवनों एवं राष्ट्रीय महत्व के स्मारकों पर गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2023 को सायंकाल रोशनी की जायेगी।