Sunday , May 19 2024
Breaking News

Satna: चित्रकूट में वनवासी राम लोक का होगा निर्माण- मुख्यमंत्री

  • देश और प्रदेश के विकास के लिये सरकार के साथ समाज को भी योगदान देना होगा- मुख्यमंत्री
  • मुख्यमंत्री ने सतना गौरव दिवस में 400 करोड़ के निर्माण कार्यों का किया लोकार्पण तथा शिलान्यास
  • सतना के विकास में कोई कोर-कसर नहीं रहने दूंगा- मुख्यमंत्री

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बीटीआई मैदान में आयोजित सतना गौरव दिवस में नगर की प्रतिभाओं को सम्मानित किया। समारोह में मुख्यमंत्री ने 400 करोड़ रुपये के निर्माण कार्यों का लोकार्पण तथा शिलान्यास किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सतना के विकास में कोई कोर-कसर नहीं रहने दूंगा। चित्रकूट में भगवान राम 11 वर्षों तक रहे। चित्रकूट में वनवासी राम का भव्य लोक का निर्माण किया जायेगा। मैहर के मां शारदा देवी मंदिर में भी कॉरिडोर का निर्माण होगा। हाल ही में इंदौर में आयोजित इन्वेस्टर्स मीट में 15 लाख करोड़ के निवेश के प्रस्ताव मिले हैं। इनमें 2 लाख 88 हजार करोड़ रुपये के निवेश के प्रस्ताव विन्ध्य क्षेत्र के है। इनसे सतना के विकास को गति मिलेगी। समारोह में मुख्यमंत्री ने लाड़ली लक्ष्मी योजना, उद्यम क्रांति योजना तथा अन्य योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गौरव दिवस उमंग, उत्साह और उपलब्ध्यिं को सराहने का दिवस है। आज सतना की विभूतियों को सम्मानित करके मुझे गौरव का अनुभव हो रहा है। सतना की बेटी कृपा मिश्रा ने योग का अद्भुत प्रदर्शन किया है। गौरव दिवस ने हमें सतना के विभूतियों को सम्मानित करने का अवसर दिया है। सतना के विकास में सहयोग देने वाले संगठनों तथा संस्थाओं ने विकास में योगदान का संकल्प लेकर सराहनीय पहल की है। सब मिलकर प्रयास करेंगे तो सतना एक साल में इंदौर को टक्कर देने लगेगा। विकास के कार्यों में आमजन की भागीदारी आवश्यक है। देश और प्रदेश के विकास में सरकार के प्रयासों में समाज की भागीदारी आवश्यक है। समारोह में मुख्यमंत्री जी ने सतना की ऐतिहासिक विरासत, पवित्र चित्रकूट तथा मैहर धाम, गैवीनाथ धाम का उल्लेख किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विन्ध्य के लोकप्रिय व्यंजनों के साथ सतना शहर की पकवानों और खाद्य पदार्थों के लिये लोकप्रिय दुकानों का भी जिक्र किया।
समारोह में सांसद गणेश सिंह ने स्वागत उद्बोधन देते हुये कहा कि सतना में विकास कार्यों की अनेक सौगातें मुख्यमंत्री जी ने दी हैं। मुख्यमंत्री जी के प्रयासों से ही स्मार्ट सिटी योजना, चित्रकूट में कॉरिडोर निर्माण, मां शारदा मंदिर में कॉरिडोर निर्माण, मेडिकल कॉलेज, सतना शहर में एलिवेटेड रोड, जिले में 5 रेल्वे ओवर ब्रिजों के निर्माण, दौरी सागर बांध निर्माण, बमीठी-सतना फोरलेन सड़क तथा हवाई अड्डा विकास की सौगात मिली है। शहर को हवाई सेवा की भी सुविधा मिलनी चाहिये। शहर में नगर निगम, दिव्यांगों द्वारा संचालित बाजार का निर्माण करायें, जिससे दिव्यांगो का जीवन बेहतर हो सके। समारोह में नगर निगम के महापौर योगेश ताम्रकार ने मुख्यमंत्री जी का स्वागत करते हुये नगर निगम की उपलब्धियों की जानकारी दी। उन्होने कहा कि 5 माह के छोटे से कार्यकाल में 107 स्कूलों में स्मार्ट क्लास की सुविधा दी गई है। शहर में 21 हजार एलईडी लाईट तथा 480 सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं। प्रदेश की कम्प्यूटराईज्ड वाटर सप्लाई देने वाला सतना प्रथम नगर निगम है। शहर की 330 आंगनवाड़ियों की साज-सज्जा, बाढ़ रोकने के लिये 3 बड़े नालों के सुधार कार्य तथा 9 संजीवनी क्लीनिक्स का भी निर्माण किया जा रहा है। महापौर ने नगर के विकास के लिये सोलर पावर प्लांट लगाने, शासकीय विश्वविद्यालय की स्थापना, मेडीकल कॉलेज के साथ 600 बिस्तर का अस्पताल बनाने तथा बरगी नहर से प्राप्त पानी के पेयजल के रुप में उपयोग के लिये नगर के पश्चिमी क्षेत्र में एनीकट एवं वाटर फिल्टर प्लांट बनाने की मांग की।
सतना गौरव दिवस समारोह में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने योग प्रदर्शन में नेशनल योगा चैंपियनशिप जीतने वाली कृपा मिश्रा, एवरेस्ट पर विजय प्राप्त करने वाले पर्वतारोही रत्नेश पांडेय, कराटे खिलाड़ी अंबुज सिंह, देश की क्रिकेट टीम में चुने गये दिव्यांग क्रिकेटर बृजेश द्विवेदी, कराटे में 18 गोल्ड मेडल जीतने वाले लखनलाल गुप्ता को सम्मानित किया। समारोह में 27 विश्व रिकॉर्ड बनाने वाली स्केटिंग खिलाड़ी विशेषता सिंह, सामाजिक संस्था भारत विकास परिषद, नेत्रदान कराने वाली संस्था अमर ज्योति संस्थान, समाजसेवी श्रीमती सोनिया, 84 लाख राम नाम लिखने वाले राकेश साहू, सुधीर जैन, श्रीमती क्रांति मिश्रा, पांडुलिपियों का संग्रह करने वाले राजेश अग्रवाल, स्केटर वैभव अग्रवाल तथा डांसर एवं कोरियोग्राफर शिवांशु सोनी को भी सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने सभी सतना के नागरिकों को विकास का संकल्प दिलाया। समारोह में विभिन्न संस्थाओं ने वृक्षारोपण, रक्तदान, नशामुक्ति अभियान, स्वास्थ्य शिविर आदि का संकल्प लिया।
समारोह में ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल, विधायक रामपुर बघेलान विक्रम सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष रामखेलावन कोल, उपाध्यक्ष सुष्मिता सिंह, स्पीकर नगर निगम राजेश चतुर्वेदी, पूर्व विधायक शंकरलाल तिवारी, सुरेंद्र सिंह गहरवार, पूर्व महापौर ममता पांडेय, विमला पांडेय, जिलाध्यक्ष सतीश शर्मा, नरेन्द्र त्रिपाठी, गगनेंद्र प्रताप सिंह, लक्ष्मी यादव सुधाकर चतुर्वेदी, कमिश्नर रीवा संभाग अनिल सुचारी, एडीजीपी केपी व्यंकटेश्वर राव, कलेक्टर अनुराग वर्मा, पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता, आयुक्त नगर निगम राजेश शाही तथा बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

समरसता भोज में हुये शामिल

सतना गौरव दिवस के अवसर पर बीटीआई ग्रांउड में आयोजित समरसता भोज में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने बघेली व्यंजनों का स्वाद लिया। उन्होने रिकमच, कढ़ी, ज्वार की कचौरी तथा अन्य देशी व्यंजनों की सराहना की। मुख्यमंत्री ने बच्चों के साथ जमीन में बैठकर आनंदपूर्वक भोजन किया। समरसता भोज में लगभग 5 हजार व्यक्ति शामिल हुये।

400 करोड़ के निर्माण कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास

मुख्यमंत्री ने गौरव दिवस में सतना को दी 400 करोड़ के निर्माण कार्यों की सौगात

प्रदेश के मुख्यमंत्री ने बीटीआई मैदान में आयोजित समारोह में 400 करोड़ 83 लाख 83 हजार रुपये के 58 निर्माण कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने समारोह में विभिन्न विभागों के 350 करोड़ 6 लाख 81 हजार रुपये के 37 निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने 50 करोड़ 77 लाख रुपये के लागत के 21 निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया। इनमें सड़क, छात्रावास भवन, 9 नलजल योजनायें, 2 उप स्वास्थ्य केंद्र एवं स्कूल भवन शामिल हैं। समारोह में ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल, सांसद गणेश सिंह, महापौर योगेश ताम्रकार, विधायकगण, स्थानीय जनप्रतिनिधि तथा प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।
समारोह में मुख्यमंत्री ने 37 निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया। इसमें लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की 742 करोड़ 4 लाख रुपये लागत की 10 नलजल योजनायें शामिल हैं। समारोह में गृह निर्माण मंडल के 916 लाख रुपये के एक निर्माण कार्य, जल संसाधन विभाग की 46 करोड़ 79 लाख 85 हजार रुपये लागत की 3 निर्माण कार्य, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के 2 करोड़ 64 लाख रुपये के 6 निर्माण कार्यों तथा लोक निर्माण विभाग (पीआईयू) के 29 करोड़ 70 लाख रुपये के 7 निर्माण कार्यों का भी शिलान्यास किया गया। समारोह में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने नगर निगम सतना, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के 235 करोड़ 97 लाख रुपये के 6 कार्यों, लोक निर्माण विभाग के 14 करोड़ 28 लाख 88 हजार रुपये के 4 कार्यों, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से 26 करोड़ 74 लाख 97 हजार रुपये लागत की 6 सड़कों का भी शिलान्यास किया।

नवदंपत्ति को दिया आशीर्वाद

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को सतना प्रवास के दौरान गौरव दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने के उपरांत सांसद निवास पहुंचे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सतना सांसद गणेश सिंह के भतीजे विक्रम सिंह और नववधू अमिता सिंह को आर्शीवाद दिया और खुशहाल दांपत्य जीवन की शुभकामनायें दी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सांसद श्री सिंह के परिवारजनों से भी भेंट की।

मुख्यमंत्री मां शारदा देवी के किये दर्शन

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक दिवसीय प्रवास पर आज सतना आये। मुख्यमंत्री चौहान ने सबसे पहले मैहर पहुंचकर सपत्नीक मां शारदा देवी के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान दोपहर एक बजे हैलीकॉप्टर से मैहर पहाड़ी स्थित हैलीपेड पहुंचे। मुख्यमंत्री श्री चौहान और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह ने मंदिर पहुंचकर मां शारदा देवी जी की विधि पूर्वक पूजा अर्चना की। उन्होंने मंदिर परिसर में स्थित काल भैरव और मां शारदा की अखण्ड ज्योति के भी दर्शन किए। पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती गीता सोनी भी इस मौके पर मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री का मैहर पहुंचने पर हुआ स्वागत

प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को अल्प प्रवास पर हैलीकॉप्टर से मैहर पहुचें। मैहर पहुंचने पर हैलीपैड में पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल ने पुष्प गुच्छ भेंटकर आगवानी की। इस मौके पर कमिश्नर रीवा संभाग अनिल सुचारी, एडीजीपी केपी व्यंकटेश्वर राव, डीआईजी मिथिलेश शुक्ला, कलेक्टर अनुराग वर्मा, पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता, अपर कलेक्टर संस्कृति जैन, एएसपी एसके जैन, एसडीएम मैहर धर्मेन्द्र मिश्रा, पूर्व विधायक मोतीलाल तिवारी, नगर पालिक अध्यक्ष गीता सोनी, जिलाध्यक्ष सतीश शर्मा सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

About rishi pandit

Check Also

Satna: समर्थन मूल्य पर अब गेंहू की खरीद होगी 31 मई तक

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले भर में निर्धारित खरीदी केन्द्रों में पंजीकृत किसानों से गेंहू का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *