Thursday , May 2 2024
Breaking News

Satna: मद्य निषेध संकल्प दिवस : 30 जनवरी को होंगे विशेष आयोजन

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी की पुण्यतिथि 30 जनवरी 2023 पर प्रदेश में ‘मद्य निषेध संकल्प दिवस’ का आयोजन किया जाएगा। आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं तथा समाज के सभी वर्गों को मद्यपान तथा मादक पदार्थो के दुष्परिणामों से जागरूक करना है। इस दिवस पर मादक द्रव्यों तथा मदिरा पान त्यागने हेतु संकल्प दिलाना एवं संकल्प लेने वालों से संकल्प पत्र भरवाने का कार्य भी किया जाएगा। सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण आयुक्त डॉ. ई रमेश कुमार ने आयोजन के संबंध में समस्त जिलों को निर्देश जारी किए हैं।
प्रदेश में नशामुक्ति का वातावरण निर्मित होने के उद्देश्य से होने वाले संकल्प दिवस में ऐसे कार्यक्रम होगें जिनमें विद्यालय, महाविद्यालय, विश्वविद्यालय, जिला पंचायत, जनपद पंचायत, ग्राम पंचायत, स्थानीय निकाय एवं स्वैच्छिक संस्थाओं की सहभागिता सुनिश्चित की जा सके। सेमिनार, वर्कशाप, रैली, प्रदर्शनी, वाद-विवाद, निबंध लेखन, मानव श्रंखला, पोस्टर प्रतियोगिताए एवं नाटक, गीत, नृत्य आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम व सभाएं आयोजित कर मद्य निषेध संकल्प हेतु वातावरण निर्मित किया जाएगा।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस आज

जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित होगा जिला स्तरीय कार्यक्रम

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 13वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी 2023 को मनाया जायेगा। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला एवं बूथ लेवल पर मतदाताओं को जागरुक करने विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जायेंगी।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस का जिला स्तरीय कार्यक्रम जिला पंचायत के सभाकक्ष में 25 जनवरी को प्रातः 10 बजे कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित होगा। स्वीप के नोडल अधिकारी सौरभ सिंह ने बताया कि 13वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम ‘‘वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरुर डालेंगे हम’’ रखी गई है। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला स्तर एवं बूथ स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में नव पंजीकृत मतदाताओं को इपिक कार्ड सौंपकर सम्मानित किया जायेगा। समारोह में उपस्थित सभी लोंगो को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ भी दिलाई जायेगी।

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में 241 वरिष्ठजन द्वारिकाधीश रवाना

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत सतना जिले के 241 वरिष्ठ जन तीर्थयात्री मंगलवार की सायं साढ़े चार बजे स्पेशल ट्रेन से द्वारिकाधीश की यात्रा पर रवाना हुए। सतना जिले के चयनित पात्र 241 वरिष्ठजन तीर्थ यात्रा पर गए हैं। इसके पहले चयनित वरिष्ठजन तीर्थ यात्रियों का स्टेशन परिसर में माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। सतना रेलवे स्टेशन पहुंचे महापौर योगेश ताम्रकार और कलेक्टर अनुराग वर्मा ने ट्रेन के कोच में सभी जिले के तीर्थ यात्रियों से मिलकर उन्हें सकुशल तीर्थ यात्रा की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर योजना प्रभारी संयुक्त कलेक्टर सुरेश जाधव, एसडीएम रघुराजनगर एसके गुप्ता, तहसीलदार बीके मिश्रा, नायब तहसीलदार अनुराधा सिंह प्रदीप तिवारी भी उपस्थित रहे।

About rishi pandit

Check Also

Satna: किसानों से 31 मई तक होगा चना, मसूर और सरसों का उपार्जन

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले के किसानों से रबी विपणन वर्ष 2023-24 में प्राइस सपोर्ट स्कीम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *