सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ पुलिस परेड ग्राउंड सतना में गणतंत्र दिवस समारोह के गरिमामय आयोजन की तैयारियों के बीच मंगलवार 24 जनवरी को कार्यक्रम की फुल ड्रेस रिहर्सल की गई। मुख्य अतिथि के रूप में तहसीलदार बीके मिश्रा ने प्रतीक स्वरूप ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया और परेड की सलामी ली। इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र कुमार जैन, रक्षित निरीक्षक सत्यप्रकाश मिश्रा सहित अधिकारी उपस्थित रहे।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जैन ने पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजन की तैयारियों एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होने पुलिस परेड का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। एएसपी श्री जैन ने बताया कि राज्य शासन द्वारा जारी निर्देशानुसार पुलिस परेड ग्राउण्ड में गणतंत्र दिवस समारोह का गरिमामय आयोजन किया जायेगा।
पंचायत राज्यमंत्री श्री पटेल 25 जनवरी को अमरपाटन आयेंगे, गणतंत्र दिवस पर करेंगे ध्वजारोहण
मुख्य समारोह पुलिस परेड ग्राउंड में प्रातः 9 बजे से
प्रदेश के पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्ध-घुमक्कड़ जनजाति कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल 25 जनवरी को जबलपुर से प्रस्थान कर पूर्वान्ह 1 बजे (मध्यरात्रि) अमरपाटन पहुंचेंगे। राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस का जिला स्तरीय मुख्य समारोह 26 जनवरी को प्रातः 9 बजे से स्थानीय पुलिस परेड ग्राउण्ड सतना में आयोजित किया गया है। मुख्य समारोह में प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे। गणतंत्र दिवस समारोह के पल-प्रतिपल निर्धारित कार्यक्रमानुसार 26 जनवरी को प्रातः 9 बजे मुख्य अतिथि का आगमन होगा। मुख्य अतिथि प्रातः 9 बजे से 9ः05 तक ध्वजारोहण कर सलामी लेंगे। प्रातः 9ः05 बजे से 9ः10 बजे तक परेड का निरीक्षण, प्रातः 9ः10 बजे से 9ः30 बजे तक मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन, प्रातः 9ः30 बजे से 9ः40 तक मार्चपास्ट, प्रातः 9ः40 बजे से 10ः10 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा प्रातः 10ः10 बजे से 10ः30 बजे तक विभिन्न विभागों द्वारा झाकियों का प्रदर्शन किया जायेगा। इसके उपरांत प्रातः 10ः30 बजे से कार्यक्रम के मुख्य अतिथि द्वारा पुरुस्कार का वितरण किया जायेगा