सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ सतना नगर के गौरव दिवस के विविध रंगारंग कार्यक्रमों के आयोजन के क्रम में दूसरे दिन सोमवार को अमृत पार्क हवाई पट्टी सतना में रंगोली, पेंटिंग और पतंगबाजी प्रतियोगिता संपन्न हुई। प्रतियोगिता में महापौर योगेश ताम्रकार और कलेक्टर अनुराग वर्मा ने पहुंचकर पतंगबाजी की। इसके उपरांत अमृत पार्क में प्रतिभागियों द्वारा सजाई गई रंगोली का महापौर और कलेक्टर ने निरीक्षण किया और रंगोली की प्रशंसा करते हुये बालिकाओं उत्साहवर्धन भी किया। इस अवसर निगम अध्यक्ष राजेश चतुर्वेदी, निगमायुक्त राजेश शाही, नगर निगम और स्मार्ट सिटी के अधिकारी मौजूद रहे।
भारत पर्व में मणिमाला सिंह और सुश्री स्वाती मोदी की होंगी प्रस्तुतियां
गणतंत्र दिवस की संध्या पर 26 जनवरी को सभी जिला मुख्यालयों पर लोकतंत्र के लोक उत्सव ‘भारत पर्व’ का आयोजन किया जाएगा। गणतंत्र दिवस के अवसर पर सतना में होने वाली सांस्कृतिक संध्या में लोक गायिका श्रीमती मणिमाला सिंह, रीवा अपने दल के 9 सदस्यों के साथ बघेली लोक गायन प्रस्तुत करेंगी। इसी प्रकार सुश्री स्वाती मोदी तिवारी, जबलपुर द्वारा अपने दल के 10 सदस्यों के साथ देशभक्ति के समूह नृत्य प्रस्तुत करेंगी। मध्यप्रदेश शासन संस्कृति विभाग स्वराज संस्थान संचालनालय भोपाल द्वारा इन दोनों लोक कलाकारों का चयन सतना जिले के भारत पर्व में प्रस्तुतियां देने के लिए किया गया है।