अस्पताल परिसर को स्वच्छ बनाये रखने सिविल सर्जन की अपील
सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ केएल सूर्यवंशी ने बताया कि मिशन कायाकल्प भारत सरकार द्वारा संचालित अभियान है। जिसके तहत सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं में स्वच्छता को बेहतर बनाने हेतु स्वास्थ्य संस्थायें संकल्पित है, ताकि बेहतर और उच्च गुणवत्ता पूर्ण सेंवायें प्रदान की जा सके। उन्होने बताया कि 28 जनवरी को जिला चिकित्सालय सतना का फ़ाइनल मूल्यांकन राज्य स्तरीय टीम के द्वारा किया जायेगा। जिला चिकित्सालय सतना कायाकल्प पुरस्कृत एंव एनक्यूएस अभिप्रमाणित संस्था है। सिविल सर्जन ने बताया कि मिशन कायाकल्प का सफल क्रियान्वयन जन सहयोग के द्वारा ही संभव है।
सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ केएल सूर्यवंशी ने लोगों में कायाकल्प अभियान के प्रति जागरूक होने एवं अपेक्षित सहयोग प्राप्त करने के उद्देश्य से जनहित अपील जारी की है। जिससे कायाकल्प अभियान का सफल क्रियान्वयन हो सके। उन्होने बताया कि स्वच्छ वातावरण ही स्वच्छ मानसिकता को जन्म देता है। इसलिए कायाकल्प टीम लोगों से अपील करती है कि अस्पताल एंव परिसर को स्वच्छ एंव सुन्दर बनाये रखने में सहयोग करें।
आवश्यक निर्देशों का पालन करें
- मरीज की हालत गम्भीर होनें से पहले ही इलाज कराएं झाड-फूँक से बचें।
- लाइन में खडे होकर पर्ची बनावायें एंव मरीजों को दिखवायें, अनावश्यक भीड ना लगाएं।
- भर्ती के समय आने-जाने हेतु गेटपास बनवायें, पास हर समय अपने पास रखें। याद रखे बिना गेट पास के प्रवेश वर्जित है। महिला आंतरिक रोगी विभाग में पुरूषों का जाना सख्त मना है।
- अस्पताल परिसर मे धूम्रपान, शराब, तम्बाकू, गुटखा थूकना सख्त मना है। ऐसा करते पाये जाने पर चलानी कार्यवाही की जाएगी। कोटपा एक्ट के अन्तर्गत नियमों का उल्लंघन करने पर जुर्माना वसूला जाएगा।
- भर्ती मरीज से निर्धारित समय पर ही मिलने जाए जिससे अस्पताल में अनावश्यक भीड़ न हो।
- व्यक्तिगत साफ़-सफ़ाई का ध्यान रखें।
- कचरा इधरा उधर ना फेकें तथा कचरा, कचरादान में ही डाले। गीला कचरा हरे में तथा सूखे कचरे के लिए नीले कचरेदानी का उपयोग करें, अस्पताल में गंदगी फैलाने पर नियमानुसार जुर्माना वसुला जाएगा।
- चिकित्सकों तथा अस्पताल में दिये जा रहे उपचार पर विश्वास रखे। चिकित्सकों के निर्देशों का पालन करें, अस्पताल के सभी कर्मचारियों सें सम्मानजनक व्यवहार करें।
- कोरोना वायरस तथा अन्य संक्रामक बिमारियों से बचाव हेतु (साफ हाथ, मास्क, शारीरिक दूरी) का पालन करें।
- लाइट पंखें तथा अन्य बिजली के उपकरणों को उपयोग के बाद बंद करे।