सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले के प्रसिद्ध स्थल रामवन में बसंत पंचमी का पांच दिवसीय मेला 26 जनवरी से प्रारंभ होगा। पांच दिवसीय ग्रामीण क्षेत्र के बहुप्रतीक्षित मेले में दूर-दराज के व्यापारीगण रामवन आकर अपनी स्टाल और दुकानें लगाते हैं। इसके अलावा मेले की रौनक बढ़ाने मनोरंजन के विविध आइटम, झूले, सर्कस, खेल-तमाशे के प्रदर्शन भी किए जाते हैं।
गत वर्षो की भांति ग्रामीण मेले में कबड्डी की स्पर्धा का आयोजन भी रोचक होगा। 26 से 30 जनवरी तक रामवन में चलने वाले बसंत मेले की आयोजन समिति ने कबड्डी स्पर्धा के विधिवत संचालन के लिए क्रीड़ा समिति बनाई है। कबड्डी स्पर्धा निःशुल्क रहेगी। क्रीडा समिति में जिला खेल अधिकारी, जिला कोच कबड्डी एसपी तिवारी, बीईओ रामपुर बघेलान, बीआरसी एसके पटेल, रेडक्रास प्रभारी आरबी सिंह, रिछहरी के केके सिंह, विजय बहादुर सिंह, अजय सिंह और मतहा के मथुरा सिंह, नीरज सिंह, राजनारायण सिंह, उदयभान सिंह, पुष्पेंद्र सिंह और मनकहरी के अनुराग सिंह को शामिल किया गया है। कबड्डी स्पर्धा के लिए केके सिंह 8383847680, मतहा के राज नारायण सिंह 9691624995 और मनकहरी के अनुराग सिंह 9074642484 से संपर्क किया जा सकता है। क्रीडा प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के लिए पुरस्कार और सुरक्षा के लिए मैट की व्यवस्था की गई है।
Tags mp MP News ramvan ramvan sports programe satna satna news sports sports news vindhya vindhya news
Check Also
Shahdol: ट्रेफिक पुलिस आरक्षक से लूट, अनूपपुर से ट्रैफिक ड्यूटी कर घर लौटते समय मारपीट, वायरलेस सेट भी ले गए
शहडोल। शहडोल जिले के अमलाई थाना के बटुरा क्षेत्र में एक पुलिस आरक्षक के साथ …