सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ प्रदेश के पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल ने सोमवार को अमरपाटन प्रवास के दौरान अपने निवास में विभिन्न ग्रामीण अंचलों से आये लोंगो से मुलाकात की और उनकी समस्याओं पर सुनवाई की। राज्यमंत्री श्री पटेल ने आवेदकों की समस्याओं को बेहद संजीदगी से सुना तथा संबंधित अधिकारियों से दूरभाष पर संपर्क स्थापित कर आवेदकों की समस्याओं के निस्तारण के लिये निर्देशित किया। उन्होने अधिकारियों को समस्याओं पर गंभीरता पूर्वक उचित कार्यवाही करने के भी निर्देश दिये। राज्यमंत्री श्री पटेल ने आवेदकों को समस्या के निराकरण का आश्वासन दिया और कहा कि आपकी प्रत्येक उचित मांग को पूरा करने का प्रयास किया जायेगा।
सतना से मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना की ट्रेन 24 जनवरी को होगी रवाना
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना की स्पेशल ट्रेन (ट्रेन संख्या 00191) 24 जनवरी 2023 को अपरान्ह 4ः10 बजे सतना रेल्वे स्टेशन से तीर्थ स्थल ‘द्वारका’ के लिये रवाना होगी और 26 जनवरी की सुबह 4 बजे द्वारका स्टेशन पहुंचेगी। 26 और 27 जनवरी को श्रद्धालु द्वारका का भ्रमण करेंगे। तीर्थ दर्शन योजना की ट्रेन (ट्रेन संख्या 00192) 27 जनवरी की रात्रि 9ः30 बजे द्वारका से रवाना होगी और 29 जनवरी की सुबह 5ः20 बजे सतना रेल्वे स्टेशन पहुंचेगी। गौरतलब है कि राज्य शासन द्वारा मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में सतना जिले के 250 वरिष्ठ नागरिकों को ‘द्वारका’ की निःशुल्क यात्रा करवाई जा रही है।
कमिश्नर आज संभागीय बैठक में करेंगे समीक्षा
संभागीय समीक्षा बैठक 24 जनवरी को दोपहर 12 बजे से कमिश्नर कार्यालय सभागार रीवा में आयोजित की गई है। बैठक में कमिश्नर अनिल सुचारी कमिश्नर्स-कलेक्टर्स कान्फ्रेंस के एजेण्डा बिन्दुओं पर विभागवार समीक्षा करेंगे। सभी संबंधित अधिकारियों को एजेण्डा बिन्दुओं की अद्यतन जानकारी के साथ बैठक में उपस्थिति के निर्देश दिए गए हैं।