Friday , May 3 2024
Breaking News

Satna: सतना नगर के गौरव दिवस का शुभारंभ प्लान रन से हुआ


जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और शहरवासियों ने प्लाग रन से दिया स्वच्छता का संदेश

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ सतना नगर के गौरव दिवस के चार दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत रविवार को प्लाग रन के साथ हुई। प्लाग रन को महापौर योगेश ताम्रकार, कलेक्टर अनुराग वर्मा, पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता, अध्यक्ष नगर निगम राजेश चतुर्वेदी, आयुक्त राजेश शाही ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस प्लाग रन में शहर के जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी, स्वयंसेवी संस्थायें, समाजसेवी, विद्यालयीन और महाविद्यालयीन विद्यार्थी सहित शहरवासियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। यह प्लाग रन नगर पालिक सतना के परिसर से शुरु होकर स्टेशन रोड, जयस्तंभ चौक, धवारी चौराहा होते हुये दादा सुखेन्द्र स्टेडियम जवाहर नगर सतना में समाप्त हुई। प्लाग रन में शामिल लोंगो ने शहरवासियों को शहर स्वच्छ बनाये रखने का संदेश दिया। साथ ही नगर के गौरव दिवस में शामिल होने की अपील भी की। इसी प्रकार नगर के गौरव दिवस के उपलक्ष्य में दादा सुखेंद्र सिंह स्टेडियम में प्रातः 9 बजे से वॉलीबॉल, बैडमिंटन, कबड्डी, रस्साकशी, बलून दौड़, शटल दौड़, रिले दौड़, कुर्सी दौड़ की खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।

गौरव दिवस के उपलक्ष्य में शहर की महिलाओं ने बीटीआई ग्राउंड में आयोजित प्रसिद्ध बघेली व्यंजन एवं अन्य तरह के व्यंजनों पर आधारित प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। शहर की महिलाओं ने बघेली व्यंजन प्रतियोगिता में विभिन्न प्रकार के व्यंजन बनाकर प्रतियोगिता में अपना-अपना हुनर दिखाया। महापौर योगेश ताम्रकार, कलेक्टर अनुराग वर्मा, निगम अध्यक्ष उमेश चतुर्वेदी, आयुक्त राजेश शाही, श्रीमती नेहा चौधरी वर्मा और ज्यूरी मेंबर ने व्यंजन प्रतियोगिता के स्टालों का निरीक्षण किया। सायंकालीन कार्यक्रमों में कार्यक्रम स्थल बीटीआई ग्राउंड में स्थानीय कलाकारों, शैक्षणिक संस्थानों, संगीत संस्थाओं के कलाकारों द्वारा आर्केस्ट्रा के साथ गीत-संगीत की प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गईं।

प्रसिद्ध लेखक मनोज मुंतशिर सोमवार शाम 7 बजे देंगे अपनी प्रस्तुति

कॉमेडियन रवीन्द्र जॉनी भी करेंगे परफॉर्म

गौरव दिवस के रंगारंग कार्यक्रमों की श्रृंखला 22 जनवरी से शुरु हो चुकी है। चार दिवसीय कार्यक्रमों की कड़ी में दूसरे दिवस अर्थात् सोमवार 23 जनवरी को सुबह 8 बजे से 11 बजे तक मीडिया और प्रशासन के बीच धवारी स्टेडियम में क्रिकेट मैच खेला जायेगा। दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक अमृत पार्क में स्कूली छात्राओं की पेंटिंग, रंगोली एवं पतंगबाजी की प्रतियोगिता होगी। सायंकालीन कार्यक्रम में कार्यक्रम स्थल बीटीआई ग्रांउड में सायं 7 बजे से प्रसिद्ध लेखक मनोज मुंतशिर एवं कॉमेडियन रावेंद्र जॉनी अपनी प्रस्तुतियां देंगे।

About rishi pandit

Check Also

Rewa: ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’..प्रेमी-प्रेमिका बने एक दूसरे के दुश्मन, दोनों के बीच खूनी खेल

रीवा,भास्कर हिंदी न्यूज़/ रीवा जिले में अजब प्रेम की गजब कहानी देखने को मिली है। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *