Monday , May 5 2025
Breaking News

Rewa : कानपुर से रीवा आई थी बारात, हार्ट अटैक से दूल्हे के दोस्त की मौत, शादी में पसरा मातम

रीवा, भास्कर हिंदी न्यूज़/ उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से एक बरात रीवा आई थी। यहां नाचते समय दूल्हे का दोस्त गिर गया और उसकी मौत हो गई। युवक को संजय गांधी अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बरातियों को आशंका है कि हृदयाघात से उसकी मौत हुई है। मौत की वजह पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगी।किसी तरह विवाह की रश्‍म निभाई गई।

पुलिस ने बताया कि रात करीब 12 बजे समान बस स्टैंड के पास अमरदीप पैलेस में बरात लग रही थी। बरात में आया दूल्हे का दोस्त अभय सचान (32) पुत्र मूलचंद्र सचान निवासी विकास कालोनी, हर्षपुरम, थाना नौबस्ता, जिला कानपुर उप्र अन्य बरातियों के साथ नाच रहा था। इसी बीच अचानक वह जमीन पर गिर गया। घटना के बाद बैंड बंद कराया गया। दोनों पक्षों के लोग युवक को निजी वाहन से लेकर रीवा के संजय गांधी अस्पताल गए। जहां चिकित्कसों ने कार्डियक अरेस्ट के कारण मौत की आशंका जताई है। समान थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव दोस्तों को सौंप कर कानपुर भिजवा दिया। समान पुलिस का कहना है कि मर्ग कायम कर लिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की असली वजह सामने आएगी।

इंटरनेट मीडिया में डेढ़ मिनट का एक वीडियो प्रसारित हो रहा है जिसमें युवक नाचते दिख रहा है। वह बैंड की धुन पर नाचता रहा था, जबकि डीजे के साथ अन्य बराती आगे थे। इसी दौरान यह घटना हो गई।

About rishi pandit

Check Also

Satna: 8 से 10 दिसंबर तक संचालित होगा पल्स पोलियो अभियान

पल्स पोलियो जिला टास्क फोर्स की बैठक सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में 8 से 10 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *