Thursday , April 10 2025
Breaking News

Katni: वाहन में क्षमता से अधिक बैठे थे स्कूली बच्चे, RTO ने वसूला जुर्माना

कटनी, भास्कर हिंदी न्यूज़/ कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देश पर अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी रमा दुबे ने परिवहन अमले के साथ स्कूली वाहनों ऑटो रिक्शा, स्कूली बसें मैजिक आदि वाहनों की जांच की। जांच के दौरान वाहनों के बीमा फिटनेस परमिट आदि दस्तावेजों के साथ साथ क्षमता से अधिक बच्चे बैठाने वाले वाहनों की भी जांच की गई। बिना फिटनेस परमिट के बैठक क्षमता से अधिक बच्चे बैठाने वाले वाहनों पर कार्रवाई करते हुए उनसे 12 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया।कार्रवाई की सूचना लगते ही वाहन चालक बच्चों को स्कूल से दूर छोड़कर ही भागने लगे, जिन्हें घूम घूम कर पकड़ा गया।

आरटीओ ने सेंट पॉल स्कूल झिंझरी में जाकर स्कूली बसों का निरीक्षण किया गया। स्कूल बस संचालक को वैध दस्तावेजों तथा बैठक क्षमता के अनुसार बच्चे बैठाकर वाहन संचालित करने के लिए निर्देशित किया गया। स्कूल बसों कैमरा तथा महिला स्टाफ की उपस्थिति अनिवार्यत: रखने के लिए समझाइश दी गई। वाहन क्रमांक एमपी 21 जी 1412 जिस पर 52 हजार रुपये टैक्स बकाया तथा ओवरलोड था उसे जब्त कर यातायात थाने में खड़ा कराया गया है।

About rishi pandit

Check Also

मंत्री नितिन गडकरी ने किया उज्जैन-बदनावर फोरलेन का लोकार्पण

बदनावर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मध्य प्रदेश में 69.1 किमी लंबे उज्जैन-बदनावर फोरलेन का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *