Friday , July 5 2024
Breaking News

लायंस क्लब ने अंतर्राष्ट्रीय स्वैच्छिक सेवा दिवस में गर्म कपड़े एवं 3,000 मास्क बाँटे

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ अंतर्राष्ट्रीय समाजसेवी संस्था लायंस क्लब सतना हेल्पिंग हैंड्स द्वारा स्वैच्छिक सेवा दिवस के अवसर पर दिनांक 5 दिसम्बर को विभिन्न सेवा कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। अपर कलेक्टर विमलेश सिंह, सहायक आयुक्त धर्मेंद्र शर्मा, जिला अस्पताल के प्रशासक इकबाल सिंह लायंस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन जयप्रकाश अग्रवाल, डिस्टिक सेक्रेट्री लायन विजय अग्रवाल, डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन लायन पवन मलिक, राज्य आनंद संस्थान के संभागीय समन्वयक डॉ. कमलेश प्रसाद तिवारी, की विशेष उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता लायंस अध्यक्ष लायन आलोक त्रिपाठी ने की।

उक्त जानकारी देते हुए पीआरओ जितेंद्र साबनानी ने बताया कि लायंस क्लब द्वारा दोपहर 12:30 बजे जिला अस्पताल में भर्ती 80 नवजात शिशुओं को गर्म कपड़े एवं परिजनों की सुरक्षा के लिए 1,000 मास्क प्रदत्त किए। साथ ही दोपहर 1:00 बजे नगर निगम में सफ़ाई कर्मियों को 2,000 मास्क वितरित किए गए।
इस अवसर पर मुख्य रूप से अधिशाषी अभियंता अरुण तिवारी, समय लाल पाण्डे, संरक्षक लायन विजय सिंह, सचिव लायन धर्मेंद्र सेन, कोषाध्यक्ष लायन जसविंदर सिंह भाटिया बब्बल, लायन राजेश अग्रवाल, लायन केके द्विवेदी, लायन राजेंद्र श्रीवास्तव, लायन विजय वाधवानी, लायन जितेंद्र गर्ग, लायन संजय मिश्रा, लायन अवधनरेश मिश्रा, लायन कैलाश कुमार, लायन सागर अग्रवाल, लायन सचिन अग्रवाल, आदि उपस्थित रहे।

About rishi pandit

Check Also

Satna: आकांक्षी विकासखण्डों में चलेगा 30 सितम्बर तक सम्पूर्णता अभियान

मझगवां विकासखण्ड में हुआ शुभारंभ सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ भारत सरकार नीति आयोग द्वारा 4 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *