“खुशियों की दास्तां”
सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं सभी आयु वर्ग के हितग्राहियों को आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने के साथ ही उनके जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए बरदान साबित हो रही हैं। ऐसे ही हितग्राहियों में शामिल सोहावल निवासी रमाकांत चौधरी के लिए प्रदेश सरकार की कुक्कुट इकाई कमाई का जरिया बन गई है।योजना का लाभ मिलने से आर्थिक स्थिति में सुधार के साथ जीवन स्तर में आए बदलाव के लिए रमाकांत ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का ह््रदय से आभार व्यक्त किया है।
सोहावल के रमाकांत चौधरी मजदूरी पेशा होने के साथ पहले से ही मुर्गी पालक हैं। इनके पास पूर्व से 10 मुर्गे/मुर्गियां थी। पशु चिकित्सक द्वारा गृह भेंट के दौरान इन्हे कुक्कुट इकाई के बारे में जानकारी देने के साथ ही 9 हजार 9 सौ 87 रूपये लागत की कुक्कुट इकाई का प्रकरण तैयार कर लाभ दिलाया गया। इसमें दडवा बनाने के लिए खाते में 2 हजार 2 सौ रूपये, दो चरणों में 28 दिन के 45-45 चूजे, 50 कि.ग्रा. कुक्कुट आहार तथा टीका औषधि शामिल है।
रमाकांत चौधरी ने बताया की 4 सौ की दर से 15 मुर्गे बेचकर अभी तक मुझे 6 हजार रुपए की आय हो चुकी है। 6-7 मुर्गियों ने अंडा देना प्रारंभ कर दिया है। रमाकांत चौधरी का कहना है कि यह योजना बहुत अच्छी है। इससे मुझे रोजगार मिला है।