आवेदन की अंतिम तिथि 13 जनवरी
सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ प्रदेश के 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के नागरिकों के लिये मध्यप्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना चलाई जा रही है। योजना के तहत तीर्थ स्थानों की निःशुल्क यात्रा करवाई जाती है। योजना अंतर्गत वर्ष 2023 की पहली तीर्थ यात्रा के लिये तीर्थ स्थल ‘द्वारका’ का चयन किया गया है। जिसके आवेदन 13 जनवरी 2023 तक यात्रा के इच्छुक नागरिक अपने निकटतम तहसील, स्थानीय निकाय, जनपद कार्यालय में कार्यालयीन समय में जमा कर सकते हैं। तीर्थ यात्रा के लिये आवेदन करते समय आवेदनकर्ता को आधार कार्ड, वोटर कार्ड, कोविड वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र की छायाप्रति अनिवार्य रुप से संलग्न करना होगा एवं एक्टिव मोबाईल नंबर दर्ज करवाना होगा। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत कोटे से अधिक आवेदन पत्र प्राप्त होने की दशा में यात्रियों का चयन कंप्यूटराईज्ड लॉटरी से किया जायेगा। यात्रा प्रारंभ होने की तिथि 24 जनवरी से 29 जनवरी तक निर्धारित है।
25 जनवरी को मनाया जाएगा 13वाँ राष्ट्रीय मतदाता दिवस
प्रदेश में 25 जनवरी को 13वाँ राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाएगा। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस की तैयारियों के संबंध में बैठक में आवश्यक निर्देश दिए। राज्य स्तरीय कार्यक्रम भोपाल में कुशाभाऊ ठाकरे, इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में होगा, जिसमें राज्यपाल मंगुभाई पटेल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। समारोह के दौरान नवीन मतदाताओं को इपिक कार्ड का वितरण किया जाएगा। अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजेश कौल, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री बसंत कुर्रे, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री प्रमोद शुक्ला सहित जिला प्रशासन भोपाल, उच्च शिक्षा और जनसंपर्क विभाग के अधिकारी शामिल हुए।
सोलर रूफटॉप योजना संबंधी जानकारी देने शिविर 13 जनवरी को
शिविर में विद्युत बिल में भी किये जायेगा सुधार
कार्यपालन अभियंता विद्युत वितरण कंपनी (शहर संभाग) सतना ने बताया कि ऊर्जा संरक्षण एवं प्रबंधन को बढावा देने एवं ऊर्जा साक्षरता अभियान से विद्युत उपभोक्ताओं को जोड़ने के लिये 13 जनवरी को प्रातः 10ः30 बजे से सायं 5ः30 बजे तक शहर संभाग परिसर पुराना पावर हाउस सतना में शासन द्वारा सब्सिडी के माध्यम से चलाई जा रही ‘सोलर रूफटॉप योजना’ शिविर एवं विद्युत बिल संबंधी सुधार शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर के माध्यम से सोलर से होने वाले लाभ, प्रत्यावर्तन अवधि, सोलर की लागत, सब्सिडी, वेंडर की जानकारी प्रदान की जायेगी। इसके साथ ही विद्युत बिल संबंधी शिकायतो का निराकरण एवं सुधार किया जावेगा। कार्यपालन अभियंता (शहर संभाग) सतना ने विद्युत उपभोक्ताओ से आग्रह किया है कि शिविर में उपस्थित होकर सोलर रुफ टॉप योजना के बारे में जानें और विद्युत बिल संबंधी शिकायतों का निराकरण भी करायें।
ऊर्जा साक्षरता अभियान से जुड़ें आमजन
कार्यपालन अभियंता (शहर संभाग) सतना ने बताया कि जलवायु परिवर्तन के दुष्प्रभावो को कम करने हेतु शासन द्वारा प्रारम्भ ऊर्जा साक्षरता अभियान से जुडना पूर्णतः निःशुल्क है। अभियान के तहत ऊर्जा संरक्षण (बचत) एवं ऊर्जा के सदुपयोग की जानकारी दी जाती है। आमजन अभियान से जुडने के लिये वेबसाईट www.usha.mp.gov.in पर विजिट कर सकते हैं एवं अपने एंड्रायड मोबाईल में गूगल प्ले स्टोर से ऊषा एप डाउनलोड कर लॉगिन कर सकते हैं।