सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ पंचायत के उप निर्वाचन में जिले में 4 सरपंच और 22 पंच पदों पर होने जा रहे निर्वाचन के लिए कुल 13 सेक्टर बनाए गए हैं। जिनमें 13 सेक्टर अधिकारी और 3 रिजर्व सेक्टर अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। इन सेक्टर अधिकारियों का प्रशिक्षण शुक्रवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। उप जिला निर्वाचन अधिकारी संस्कृति जैन और मास्टर ट्रेनर डॉ बीके गुप्ता ने सेक्टर अधिकारियों को राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश एवं मतदान प्रक्रिया, मतगणना प्रक्रिया तथा सेक्टर अधिकारियों के कार्य दायित्वों सहित ईवीएम संचालन का प्रशिक्षण दिया।
पंचायत उप निर्वाचन में नागौद विकासखंड की ग्राम पंचायत जसो और लालपुर तथा रामपुर बघेलान की ग्राम पंचायत बकिया बैलो और चूंदखुर्द में सरपंच पद का निर्वाचन ईवीएम के माध्यम से होगा। सरपंच पदों के मतों की गणना का कार्य जनपद मुख्यालय पर किया जाएगा। सतना जिले में पंच के 728 रिक्त पदों पर निर्वाचन हो रहा है। जिनमें सोहावल, रामनगर, मैहर विकासखंड के रिक्त पंच पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ है। शेष नागौद, उचेहरा, अमरपाटन, रामपुर बघेलान और मझगवां की 12 ग्राम पंचायतों में 22 रिक्त रहे पंच पदों पर मतपत्रों के जरिए मतदान होगा। मतदान संबंधित ग्राम पंचायत के मतदान केंद्रों पर 5 जनवरी को प्रातः 7 बजे से अपराह्न 3 बजे तक होगा। पंच पदों के मतों की गणना मतदान केंद्र पर ही की जाएगी।
पंचायत उप निर्वाचनः मतदान दलों को प्रशिक्षित करने मास्टर और ईव्हीएम ट्रेनर्स नियुक्त
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायत उप निर्वाचन (उत्तरार्ध) के लिये घोषित कार्यक्रमनुसार जिले के रिक्त 4 सरंपच और 22 पंच पदो के लिये मतदान 5 जनवरी 2023 को होगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा द्वारा पंचायत उप निर्वाचन के मतदान को संपन्न कराने वाले मतदान दलों के प्रशिक्षण के लिये मास्टर ट्रेनर्स और ईव्हीएम मास्टर ट्रेनर्स नियुक्त किये हैं। जारी आदेशानुसार मतदान दलों का प्रशिक्षण 31 दिसंबर को एक पाली में दोपहर 12 बजे तथा 2 जनवरी 2023 दो पालियों में प्रातः 11 बजे से 1 बजे और दोपहर 2 बजे 4 बजे तक शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धवारी में आयोजित होगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मतदान दलों को प्रशिक्षित करने के लिये मास्टर ट्रेनर प्राध्यापक डॉ केएल मौर्य, डॉ मनोज सिंह, डॉ हरेश्वर राय, डॉ पीके जैन की नियुक्ति की गई है। जबकि ईव्हीएम का प्रशिक्षण उपयंत्री विष्णुकांत मिश्रा, राजीव लोचन तिवारी, अजय कुमार खरे और महेन्द्र कुमार पराधी देंगे। प्रशिक्षण संपन्न कराने मतदान संबंधी संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने एवं प्रशिक्षण स्थल के लिये एसडीएम सिटी नीरज खरे और सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख लक्ष्मी वर्मा को प्रशासनिक अधिकारी नियुक्त किया गया है।
दिव्यांग विद्यार्थी पोस्ट मैट्रिक एवं टॉप क्लास स्कॉलरशिप के लिए आवेदन 31 दिसंबर तक करें
/दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए संचालित पोस्ट मैट्रिक एवं टॉप क्लास छात्रवृत्ति के लिए छात्र 31 दिसबंर तक आवेदन कर सकते हैं। सत्यापन संस्था स्तर पर ऑनलाइन 15 जनवरी 2023 तक किया जाएगा। प्रदेश में स्नातक एवं स्नातकोत्तर में अध्ययनरत पात्र विद्यार्थी, छात्रवृत्ति के लिये नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर आवेदन कर सकेंगे। छात्रवृत्तियों के लिए, सक्षम चिकित्सा प्राधिकारी द्वारा जारी किया गया 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता का प्रमाण पत्र अनिवार्य हैं। छात्रवृत्ति योजनाओं के बारे में अधिक जानकारी राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल (नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल) एवं सामाजिक न्याय विभाग की विभागीय वेबसाइट पर प्राप्त की जा सकती है।
श्रमिकों के बच्चों की “शिक्षा हेतु वित्तीय सहायता“ योजना में आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर
शैक्षणिक वर्ष 2022-23 के लिए “शिक्षा हेतु वित्तीय सहायता“ योजना में मध्यप्रदेश राज्य के बीड़ी, चूना पत्थर एवं डोलोमाईट एवं लौह-मैग्जीन क्रोम अयस्क खदान श्रमिकों के मान्यता प्राप्त शिक्षण-संस्थाओं में अध्ययनरत पुत्र-पुत्रियों को वित्तीय सहायता योजनान्तर्गत कक्षा एक से उच्च शिक्षा ग्रहण करने पर छात्रवृत्ति-गणवेश की राशि 1000 रूपये से अधिकतम 25 हजार रूपये तक दी जाती है। योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए पात्र छात्र-छात्रायें नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर ऑनलाईन आवेदन (पोस्ट मेट्रिक हेतु) 31 दिसंबर 2022 तक कर सकते हैं। नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करने एवं पात्रता की जानकारी और शर्ते ऑनलाइन प्रदर्शित हैं।