सतना,भास्कर हिंदी न्यूज/ शासन के निर्देशानुसार कक्षा 9वीं से 12वीं तक की कक्षाओं के विद्यार्थियों के शंका समाधान के लिए स्कूल नियमित रूप से पूरे निर्धारित समय तक के लिये खुले रहेंगे। शंका समाधान एवं मार्गदर्शन के लिये विद्यालय विद्यार्थियों को इस रीति से आमंत्रित कर सकेगा कि विद्यालय में विद्यार्थियों की संख्या एक साथ अधिक न हो ताकि कोविड की एस.ओ.पी. का पालन किया जा सके। विद्यार्थी माता-पिता एवं अभिभावक की सहमति से ही स्कूल आयेगा। समय-समय पर जारी विभागीय आदेश अनुसार आनलाईन अध्यापन की गतिविधि जारी रहेगी। समस्त हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्ड्री स्कूल में शैक्षणिक तथा गैर शैक्षणिक स्टाफ शत-प्रतिशत उपस्थित होगें। छात्रावास को खोले जाने की अनुमति नहीं होगी।
कोरोना गाईडलाइन का होगा पालन
अभी स्कूल आंशिक रूप से खुले हैं, लेकिन अब नियमित एवं पूरे निधारित समय तक के लिये खुलेंगे। सभी बच्चों को स्कूल में सैनिटाईजर की सुविधा मिलेंगी, साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये सभी कमरों में बच्चों को बिठाया जाएगा।