Thursday , May 16 2024
Breaking News

Shahdol : चंगाई सभा में झाड़फूंक के नाम पर ईसाई मत का प्रचार..!

शहडोल,भास्कर हिंदी/  जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में झाड़-फूंक के नाम पर चंगाई सभा में भीड़ बुलाकर वनवासियों को लालच देकर और बरगलाकर ईसाई मत का प्रचार किया जा रहा है। 25 दिसंबर को केशवाही पुलिस चौकी क्षेत्र के धनौरा गांव में एक मामला सामने आया है। विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने पुलिस को इस बात की सूचना देकर चंगाई सभा को रूकवाया। विहिप पदाधिकारियों ने बताया है कि ग्रामीण क्षेत्रों में कुछ लोग जनजाति समाज के लोगों को लालच देकर मतांतरण करा रहे हैं, इसे रोका जाए।

ग्रामीणों को बांटी जा रही थी बाइबल

विहिप नेता बापी सिंह ने बताया कि केशवाही क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को सूचना दी गई कि क्षेत्र के धनौरा गांव में झाड़ फूंक के नाम पर ईसाई मत का प्रचार किया जा रहा है। ग्रामीणों को डराकर व लालच देकर मतांतरण कराया जा रहा है। विहिप नेता ने बताया कि ग्राम जरवाही में मुन्नूलाल बैगा के घर पर पास्टर बुद्घसेन सिंह द्वारा देवरी, धनगंवा, जरवाही के ग्रामीणों को एकत्रित कर बाइबल बांटी जा रही थी। केशवाही थाना क्षेत्र के ग्राम धनौरा में शिव चौधरी के घर पर पास्टर शिव चौधरी द्वारा ग्राम धनौरा, जमुनिया, कोतमा गोविंदा कालरी, कोठी, खामीडोल, गिरवा, बरटर, छुल्हा टोला, रजबंधा, लौहासुर के ग्रामीणों को एकत्रित कर इनको ईसाई मत का संदेश देकर अपने धर्म के पक्ष में माहौल बनाया जा रहा था।

पुलिस से की शिकायत

विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ बड़ा तालाब बुढ़ार निवासी श्रवण चौधरी ने केशवाही पुलिस चौकी प्रभारी को शिकायत दी है कि धनौरा गांव का शिवप्रसाद चौधरी मुझे जबरन मतांतरण के लिए उकसा रहा है। और अपने घर में हर रविवार को चंगाई सभा का आयोजन कर सनातनी लोगों को मतांतरण के लिए दबाव डालता है। इसकी कार्रवाई करने की मांग की गई है।

विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री जयसिंह तोमर उर्फ बापी सिंह ने बुढ़ार थाना प्रभारी व केशवाही चौकी प्रभारी से मांग की है कि इसे तत्काल रोका जाए और जबरन मतांतरण करने वालों पर कार्रवाई की जाए। बापी सिंह ने कहा है कि इस मुद्दे को लेकर प्रांत के पदाधिकारियों तक सूचना दी गई है। इसके खिलाफ अभियान चलाया जाएगा। साथ ही मतांतरण के लिए उकसाने वाले पास्टर व अवैध रूप से घरों में चंगाई सभा संचालित करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाए।

About rishi pandit

Check Also

Shahdol: पेड़ से टकराया वाहन, हादसे में शिक्षक और उसकी पत्नी की मौत

शहडोल,भास्कर हिंदी न्यूज़/ शहडोल जिले में ब्यौहारी थाना क्षेत्र के अमडीह महादेवा गांव के पास …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *