Thursday , May 16 2024
Breaking News

Satna: केन्द्रीय जेल सतना में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन


सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार प्रधान जिला न्यायाधीश रमेश कुमार श्रीवास्तव के मुख्यातिथ्य में गुरुवार को केन्द्रीय जेल सतना में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बंदियों को विधि संबंधित जानकारी प्रदाय कर जागरुक किया गया और प्ली वार्गेनिंग के बारे में भी जानकारी दी गई। शिविर उपरांत प्रधान जिला न्यायाधीश श्री श्रीवास्तव द्वारा जेल के महिला और पुरुष वार्ड एवं जेल अस्पताल का निरीक्षण कर सुविधाओं का जायजा लिया गया। इस मौके पर जेल अधीक्षक लीना कोष्टा, उप अधीक्षक सोनबीर सिंह, कल्याण अधिकारी अनिरुद्ध तिवारी सहित जेल स्टॉफ मेंबर उपस्थित है। प्रधान जिला न्यायाधीश ने इस अवसर पर 26 जनवरी को रिहा होने वाले बंदियों को शुभकामनायें देते हुये परिवार के साथ खुशहाल जीवन व्यतीत करने की सलाह दी।

विवेकानंद युवा पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित

खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा विवेकानंद युवा पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। युवा पुरूस्कार के लिए 15 से 29 वर्ष आयु वर्ग के युवा 25 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन https://awards.mp.gov.in एवं https://dsywmp.gov.in पर जमा कर सकते हैं। विवेकानंद युवा पुरस्कार प्रति वर्ष 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर दिया जाता है।
जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी ने बताया विवेकानंद युवा पुरस्कार युवाओं को स्वास्थ्य, पर्यावरण, अनुसंधान और नवाचार, संस्कृति, मानव अधिकारों के प्रचार, कला और साहित्य, पर्यटन, पारंपरिक चिकित्सा, सक्रिय नागरिकता, खेल, सामुदायिक सेवा जैसे सामाजिक क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य के लिए दिया जायेगा। उन्होने बताया कि पुरुस्कार के लिये चयनित युवाओं को 50 हजार रुपये की राशि (प्रति युवा), एक पदक, एक प्रमाण-पत्र और शॉल से पुरुस्कृत किया जायेगा। इच्छुक युवा 25 दिसंबर तक एमपीएसईडीसी पोर्टल एवं खेल विभाग के पोर्टल के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन जमा कर सकतें हैं।

समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन के लिए 14 अतिरिक्त केन्द्र निर्धारित

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के निर्देशानुसार खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में समर्थन मूल्य पर धान उर्पाजन के लिये कलेक्टर द्वारा जिला स्तरीय उपार्जन समिति की अनुशंसा पर 14 (6 सेवा सहकारी एवं 8 स्व-सहायता समूह) अतिरिक्त उपार्जन केन्द्र निर्धारित किये गये है। इनमें विकासखंड रामनगर, नागौद, रामपुर बघेलान में 3-3, अमरपाटन में 2 तथा उचेहरा, कोठी, बिरसिंहपुर में एक-एक उपार्जन केन्द्र का निर्धारण किया गया है।
कलेक्टर द्वारा जारी आदेशानुसार तहसील रामनगर अंतर्गत सेवा सहकारी समिति लदबद का खरीदी स्थल लदबद, सहकारी समिति गोरसरी को गोरसरी, शारदा मइया स्व-सहायता समूह का सगौनी, नागौद अंतर्गत सहकारी समिति सेमरी का सेमरी, सहकारी संस्था कोटा का सुरदहा, मां कालका स्व-सहायता समूह चंदकुइया का चंदकुइया तथा विकासखंड रामपुर बघेलान की कोटर तहसील अंतर्गत सेवा सहकारी समिति अबेर का अबेर एवं रामपुर बघेलान अंतर्गत सरस्वती महिला स्व-सहायता समूह रघुनाथपुर का सियासील वेयर हाउस एवं सिद्ध बाबा स्व-सहायता समूह बिहरा क्रमांक-1 का खरीदी स्थल चोरहटा निर्धारित किया गया है।
इसी प्रकार तहसील अमरपाटन अंतर्गत अंबेडकर स्व-सहायता समूह भीषमपुर का खरीदी स्थल धोबहट, प्रियंका स्व-सहायता समूह बिगौड़ी का ताला, उचेहरा अंतर्गत सेवा सहकारी समिति गुढ़ा का गुढ़ा, कोठी अंतर्गत रम्भा स्व-सहायता समूह का भैसवार तथा बिरसिंहपुर अंतर्गत मानुषी स्व-सहायता समूह पगारखुर्द का खरीदी स्थल मचखड़ा को बनाया गया है। निर्धारित किये गये उपार्जन केन्द्रों में शासन द्वारा जारी नीति निर्देश 2022-23 का पालन करते हुए पंजीकृत कृषकों से धान उपार्जन का कार्य किया जायेगा।

About rishi pandit

Check Also

Shahdol: पेड़ से टकराया वाहन, हादसे में शिक्षक और उसकी पत्नी की मौत

शहडोल,भास्कर हिंदी न्यूज़/ शहडोल जिले में ब्यौहारी थाना क्षेत्र के अमडीह महादेवा गांव के पास …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *