Wednesday , June 26 2024
Breaking News

Satna: राज्यपाल श्री पटेल दो दिवसीय प्रवास पर पहुंचे चित्रकूट


हैलीपैड पर राज्यमंत्री और प्रशासनिक अधिकारियों ने की अगवानी

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल अपने दो दिवसीय प्रवास पर गुरुवार की दोपहर 1ः30 बजे चित्रकूट के आरोग्य धाम स्थित हैलीपेड पहुंचे। महामहिम के चित्रकूट पहुंचने पर प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल सहित प्रशासनिक अधिकारियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने उनका आत्मीय स्वागत किया। इस मौके पर कलेक्टर अनुराग वर्मा, पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता, अपर कलेक्टर संस्कृति जैन, चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर भरत मिश्रा, नगर परिषद अध्यक्ष साधना पटेल, संगठन सचिव डीआरआई अभय महाजन, एसडीएम पीएस त्रिपाठी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

मां मंदाकिनी गंगा आरती में शामिल हुए राज्यपाल

चित्रकूट के द्विदिवसीय प्रवास पर आए प्रदेश के राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल गुरुवार की शाम राघव प्रयाग घाट पर आयोजित मां मंदाकिनी गंगा की आरती में शामिल हुए। उन्होंने आरती में शामिल हुए स्थानीय नागरिकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वह लोग भाग्यशाली हैं, जिन्होंने भगवान राम की तपोस्थली चित्रकूट और मंदाकिनी गंगा के तट पर जन्म लिया और उनका यहां पालन पोषण हुआ। इस मौके पर आयुक्त स्वास्थ्य डा सुदाम खांडे, कलेक्टर अनुराग वर्मा, पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता, एसडीएम पीएस त्रिपाठी, कुलपति प्रो भरत मिश्रा, डीआरआई के संगठन सचिव अभय महाजन, नगर पंचायत अध्यक्ष साधना पटेल सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।

राज्यपाल आज ग्रामोदय विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे

प्रदेश के महामहिम राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल चित्रकूट के दो दिवसीय प्रवास पर हैं। राज्यपाल श्री पटेल प्रवास के दूसरे दिन 16 दिसंबर को अपने निर्धारित कार्यक्रमानुसार प्रातः 11 बजे से दोपहर 1 बजे आरोग्य धाम चित्रकूट के सेमिनार हॉल में आयोजित स्वास्थ्य पर चर्चा एवं राज्य और केंद्र के लिये सिफारिशों कों अंतिम रुप देने संबंधी कार्यक्रम में शामिल होंगे। राज्यपाल श्री पटेल का दोपहर 1ः05 बजे से 2ः20 बजे तक का समय आरक्षित रहेगा। राज्यपाल श्री पटेल दोपहर 2ः20 बजे आरोग्य धाम चित्रकूट से रवाना होंगे और 2ः30 बजे महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय चित्रकूट पहुंचेंगे। राज्यपाल श्री पटेल ग्रामोदय विश्वविद्यालय चित्रकूट में दोपहर 2ः30 बजे से 3ः45 बजे तक आयोजित दशम दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता करेंगे। इसके उपरांत आरोग्य धाम के लिये प्रस्थान करेंगे। राज्यपाल श्री पटेल रात्रि विश्राम चित्रकूट में करेंगे।

जनजातीय समुदायों के उत्थान एवं सशक्तीकरण के लिए “थिंक-एंड-डू टैंक“ राष्ट्रीय कार्यशाला का आरोग्यधाम चित्रकूट में हुआ शुभारंभ

जनजातियों के विकास से जुड़े विभिन्न राज्यों के कार्यकर्ता कार्यशाला में हुए शामिल

दीनदयाल शोध संस्थान एवं अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम के संयुक्त तत्वाधान में जनजातीय समुदायों के उत्थान एवं सशक्तीकरण के लिए समर्पित एक स्वतंत्र “थिंक-एंड-डू टैंक“ की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का शुभारम्भ गुरुवार को आरोग्यधाम चित्रकूट के सभागार में हुआ। उद्घाटन अवसर पर पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल, डायरेक्टर ट्राइबल सेल, दीपक खांडेकर कमिश्नर हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर सुदाम खांडे, विषय विशेषज्ञ जनजातीय प्रकोष्ठ राजभवन डॉ दीपमाला रावत, सचिव ट्राइबल सेल बीएस जामोद, विधि सलाहकार राजभवन विक्रांत सिंह कुमरे, डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल मिनिस्ट्री ऑफ एनवायरमेंट फॉरेस्ट प्राची गंगवार, गिरीश कुबेर, सदस्य पीएसी कालू सिंह मुजाल्दा, सुभाष बडोले, विमल शाह, विभास कुमार ठाकुर, डॉ यूके सुबुद्धये एवं डीएस परमार उपस्थित रहे।
उद्घाटन सत्र में डायरेक्टर ट्राइबल सेल दीपक खांडेकर ने कहा कि जमीनी स्तर पर सभी कानूनों को असली जामा पहनाने के लिए सभी विभागों के बीच आपसी समन्वय एवं सामंजस्य के साथ लाभान्वित समूह के साथ बेहतर तालमेल करके सकारात्मक परिणाम प्राप्त किये जा सकते हैं। महाराष्ट्र, उड़ीसा मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ में कुछ जगहों पर इसके सकारात्मक प्रभाव एवं परिणाम भी देखने को मिल रहे हैं। दीनदयाल शोध संस्थान के संगठन सचिव अभय महाजन ने कहा कि जनजातीय समाज के आजीविका के संसाधनों पर अधिकारों एवं उनकी कठिनाइयों पर सभी के साथ सामूहिक चिंतन करके प्रस्ताव बनाकर राज्य व केंद्र सरकार को प्रेषित किया जाना चाहिये। कार्यशाला में जनजाति क्षेत्रों में वनवासी कल्याण आश्रम एवं अन्य संस्थाओं द्वारा किए जा रहे कार्य एवं उससे प्राप्त हो रहे सकारात्मक परिणामों का प्रस्तुतीकरण भी संस्थाओं द्वारा किया गया। साथ ही शासन के अलग-अलग विभागों जैसे स्वास्थ, शिक्षा, सशक्तिकरण, वन संपदा संरक्षण, आजीविका द्वारा जनजातियों के हित में उठाये जा रहे कदमों का प्रस्तुतीकरण किया गया। कार्यशाला में वनाधिकार अधिनियम, सामुदायिक वन संसाधन सहित पेसा एक्ट की जानकारी दी गई।

संस्कृति मंत्री ऊषा ठाकुर अल्प प्रवास पर सतना आयेंगी

प्रदेश की संस्कृति, पर्यटन एवं धार्मिक न्यास मंत्री सुश्री ऊषा ठाकुर 16 दिसंबर को अल्प प्रवास पर सतना आयेंगी। निर्धारित कार्यक्रमानुसार मंत्री सुश्री ठाकुर प्रातः 6ः40 बजे रेवांचल एक्सप्रेस से सतना पहुंचेंगी और राष्ट्रीय यूथ चैंपियनशिन कार्यक्रम में शामिल होने पन्ना रवाना होंगी।

About rishi pandit

Check Also

दमोह में दहशत फैलाने बाघिन कजरी लौटी, नोरादेही से निकलकर

दमोह वीरांगना रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व के नोरादेही अभ्यारण्य से निकलकर एक बाघ ने फिर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *