Wednesday , May 15 2024
Breaking News

Satna: समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन के लिए 21 अतिरिक्त केन्द्र निर्धारित


सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के निर्देशानुसार खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में समर्थन मूल्य पर धान उर्पाजन के लिये कलेक्टर द्वारा जिला स्तरीय उपार्जन समिति की अनुशंसा पर 21 अतिरिक्त उपार्जन केन्द्र निर्धारित किये गये है। इनमें तहसील अमरपाटन, उचेहरा, रामपुर बघेलान, कोटर, रामनगर में 3-3, मैहर में 4, कोठी और मझगवां में एक-एक उपार्जन केन्द्र का निर्धारण किया गया है।
कलेक्टर द्वारा जारी आदेशानुसार तहसील अमरपाटन अंतर्गत शारदा स्व-सहायता समूह का खरीदी स्थल ललितपुर, जय मां शारदा स्व-सहायता समूह रामगढ़ का रामगढ़, प्रगति स्व-सहायता समूह शिवराजी का त्योंधरी, उचेहरा अंतर्गत सिंह वाहिनी स्व-सहायता समूह उरदना का करहीकला, जय महिला स्व-सहायता समूह पथरहटा का बाबूपुर, अन्नपूर्णा स्व-सहायता समूह लोहरौरा का भरहुत तथा कोठी अंतर्गत मां शारदा स्व-सहायता समूह दिदौंध का खरीदी स्थल कोठी निर्धारित किया गया है।
इसी प्रकार तहसील मैहर अंतर्गत रामलला स्व-सहायता समूह कासा का मगरौरा, सुरभी स्व-सहायता समूह तिघराखुर्द का अमदरा, मां शारदा स्व-सहायता समूह आमातारा का आमातारा, रामनगर अंतर्गत पूजा स्व-सहायता समूह सरिया का सरिया, शिवशक्ति स्व-सहायता समूह गोरसरी को गोरसरी, सेवा सहकारी समिति मसमासी का मसमासी, सहकारी समिति देवराजनगर का देवराजनगर, रामपुर बघेलान अंतर्गत लक्ष्मी स्व-सहायता समूह सेल्हना का सोनौरा, मां ज्वालामुखी स्व-सहायता समूह का तपा, अंबेडकर महिला स्व-सहायता समूह बिहरा नंबर-1 का गोलहटा, कोटर अंतर्गत अंबेडकर स्व-सहायता समूह बरदाडीह का बकिया, मां भवानी स्व-सहायता समूह अकौना का कोटर एवं मां शारदा स्व-सहायता समूह गोरइया का रामनगर, मझगवां अंतर्गत सेवा सहकारी समिति देवरा का उपार्जन स्थल देवरा को बनाया गया है। निर्धारित किये गये उपार्जन केन्द्रों में शासन द्वारा जारी नीति निर्देश 2022-23 का पालन करते हुए पंजीकृत कृषकों से धान उपार्जन का कार्य किया जायेगा।

अमरपाटन के 13 उपार्जन केंद्रो की मॉनीटरिंग के लिये नोडल अधिकारी नियुक्त

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के निर्देशानुसार खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में समर्थन मूल्य पर धान का उपार्जन का कार्य निर्धारित खरीदी केन्द्रों में 28 नवंबर से किया जा रहा है। अनुविभागीय अधिकारी अमरपाटन केके पांडेय ने विकासखंड अमरपाटन के 13 उपार्जन केन्द्रों में खरीदी की मॉनीटरिंग, कृषकों की समस्याओं के समाधान एवं मानक स्तर की जीन्सों के उपार्जन के लिये नोडल अधिकारी नियुक्त किये हैं।
जारी आदेशानुसार सहकारी विपणन संस्था मर्यादित अमरपाटन में ललित कुमार अवधिया, दुर्गा स्व-सहायता समूह चोरखड़ी में प्रशांत त्रिपाठी, सेवा सहकारी समिति ओबरा में विजयराज सिंह, सरस्वती स्व-सहायता समूह लालपुर में विनीत रत्नाकर, सेवा सहकारी समिति ओबरी में सीमा पटेल, गंगा स्व-सहायता समूह सुआ में वैशाली पटेल एवं इन्द्रा स्व-सहायता समूह जगदीशपुर देवरी में अपर्णा तिवारी की नियुक्ति नोडल अधिकारी के रुप में की गई है। इन उपार्जन केन्द्रों के लिये राजस्व निरीक्षक सुरेश स्वर्णकार को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार सरदार पटेल स्व-सहायता समूह बछरा के लिये नितनेश कुमार सिंह, मां यशोदा स्व-सहायता समूह झिन्ना के लिये आनंद रत्नेश, विकास स्व-सहायता समूह मझगवां के लिये विवेक बागरी, महारानी लक्ष्मीबाई स्व-सहायता समूह इटमा के लिये त्रिलोक सिंह, शारदा स्व-सहायता समूह ललितपुर के लिये के अविनाश सिंह एवं जय मां शारदा स्व-सहायता समूह रामगढ़ के लिये पुष्पराज सिंह को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। जबकि राजस्व निरीक्षक अशोक कुमार साकेत को सुपरवाइजर नियुक्त किया गया है।

About rishi pandit

Check Also

Satna: कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने मतगणना की तैयारियों का लिया जायजा

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा और पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *