Monday , December 23 2024
Breaking News

Satna: ‘मातृछाया’ शिशु गृह का प्रधान जिला न्यायाधीश ने किया निरीक्षण

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरध जबलपुर के निर्देशानुसार सोमवार को प्रधान जिला न्यायाधीश रमेश कुमार श्रीवास्तव के मुख्यातिथ्य में मातृछाया शिशु गृह में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। साथ ही प्रधान जिला न्यायाधीश द्वारा शिशु गृह का निरीक्षण भी किया गया। निरीक्षण के दौरान शिशुगृह में बच्चों के रहन-सहन एवं खानपान स्तर के बारे में जानकारी ली गई। प्रधान जिला न्यायाधीश ने शिशु गृह के कर्मचारियों को ठंड के मौसम के दृष्टिगत बच्चों को ठंड से बचाने के प्रबंध भी करने के निर्देश दिये गये। इस मौके पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अनीता खजूरिया, श्याम किशोर द्विवेदी, अमर सिंह, प्रदीप सक्सेना, अशोक सिंह उपस्थित रहे।

शासकीय आईटीआई सतना में अप्रेंटिसशिप मेला 16 दिसंबर को

कौशल विकास संचालनालय म.प्र. के तत्वाधान में शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सतना द्वारा एक दिवसीय प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिसशिप मेला का आयोजन 16 दिसंबर 2022 को प्रातः 10 बजे से शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सतना में किया गया है। जिसमें जय जगदंबा प्राइवेट लिमिटेड पालघर, यजाकी इंडिया प्रा.लि. भोपाल, एबीडी लिमिटेड छिंदवाड़ा, मिंडा कॉर्पोरेशन लिमिटेड एवं एवीटेक लिमिटेड पीथमपुर कंपनी द्वारा अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।
प्राचार्य शासकीय आईटीआई सतना बीडी तिवारी ने बताया कि अप्रेंटिसशिप मेला में 10वीं, 12वीं, डिप्लोमा उत्तीर्ण एवं स्नातक डिग्रीधारी 18 से 28 वर्ष आयुवर्ग के अभ्यर्थी सम्मिलित हो सकते है। निर्धारित योग्यता पूरी करने वाले इच्छुक अभ्यर्थी अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों सहित नियत तिथि, समय एवं स्थान पर उपस्थित होकर अप्रेंटिसशिप मेला में भाग ले सकते है।

मासिक बैठक 15 दिसंबर को

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सतना ने बताया कि भूतपूर्व सैनिकों, वीर नारियों एवं आश्रितों के कल्याणार्थ की जानकारी देने के लिये मासिक बैठक का आयोजन 15 दिसंबर 2022 को प्रातः 11 बजे जिला सैनिक कल्याण कार्यालय गली नं.-2 जवाहर नगर सतना में किया गया है। जिसमें भूतपूर्व सैनिक, वीर नारियां एवं आश्रित उपस्थित होकर अपनी समस्याओं का समाधान करा सकते हैं।

पंचायतों के आम/उप निर्वाचन उत्तरार्ध का निर्वाचन कार्यक्रम घोषित 5 जनवरी को होगा मतदान

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायतों के आम/उप निर्वाचन वर्ष 2022 उत्तरार्ध के लिये निर्वाचन कार्यक्रम घोषित कर दिये हैं। मतदान 5 जनवरी 2023 को सुबह 7 से अपरान्ह 3 बजे तक होगा। पंच पद के लिये मतदान मत पत्र एवं मत पेटी के द्वारा तथा सरपंच, जनपद पंचायत एवं जिला पंचायत सदस्य के लिये मतदान ईव्हीएम से होंगे।
सचिव राज्य निर्वाचन आयोग श्री राकेश सिंह ने जानकारी दी है कि निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन तथा नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त करने का कार्य 15 दिसम्बर, 2022 से शुरू होगा। नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त करने की अंतिम तारीख 22 दिसम्बर है। नाम निर्देशन-पत्रों की जाँच 23 दिसम्बर को होगी। अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 26 दिसम्बर है। इसी दिन निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन भी होगा। मतदान 5 जनवरी को होगा। पंच पद के लिये मतगणना, मतदान समाप्ति के तुरंत बाद मतदान-केन्द्र में ही होगी। सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य की मतगणना 9 जनवरी 2023 को सुबह 8 बजे से विकासखण्ड मुख्यालय पर ईव्हीएम से होगी। सरपंच तथा जनपद पंचायत सदस्य के परिणाम 9 जनवरी को और जिला पंचायत सदस्य के परिणाम 10 जनवरी, 2023 को घोषित होंगे।
पंच के 61 हजार 936 पद के लिये उप निर्वाचन और 1364 पद के लिये आम निर्वाचन होगा। सरपंच के 122 पद के लिये उप निर्वाचन एवं 78 पद के लिये आम निर्वाचन होगा। जनपद पंचायत सदस्य के 9 पद के लिये उप निर्वाचन होगा। संबंधित क्षेत्र में आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो गई है।

About rishi pandit

Check Also

Satna: 8 से 10 दिसंबर तक संचालित होगा पल्स पोलियो अभियान

पल्स पोलियो जिला टास्क फोर्स की बैठक सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में 8 से 10 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *