Tuesday , May 21 2024
Breaking News

Satna: धान खरीदी के लिये 96 खरीदी केन्द्र निर्धारित, 33 उपार्जन केन्द्रों के खरीदी स्थल में परिवर्तन


सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/
खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के निर्देशानुसार खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी का कार्य निर्धारित उपार्जन केन्द्रों में 28 नवंबर से जारी है। किसानों को फसल विक्रय के लिये सुविधा प्रदान करने जिला उर्पाजन समिति द्वारा प्रस्तुत किये गये अनुशंसा एवं अनापत्ति पत्रक के आधार पर 33 उपार्जन केन्द्रों के खरीदी स्थल में परिवर्तन किया गया है। इनमें 20 सेवा सहकारी समिति और 13 स्व-सहायता समूहों द्वारा संचालित किये जा रहे हैं।
कलेक्टर अनुराग वर्मा द्वारा जारी आदेशानुसार तहसील नागौद और मैहर के 6-6, उचेहरा के 5, अमरपाटन के 4, रामनगर और कोटर के 3-3, मझगवां, रामपुर बघेलान और रघुराजनगर के 2-2 उपार्जन केन्द्रों के लिये नवीन खरीदी स्थल का निर्धारण किया गया है। इनमें तहसील नागौद अंतर्गत सेवा सहकारी समिति हरदुआ का नवीन खरीदी स्थल देवराज चंपारानी वेयरहाउस, सेवा सहकारी संस्था सिंहपुर का श्रीराम वेयरहाउस, मां शेरावाली स्व-सहायता समूह बण्डी का नोनगरा, सेवा सहकारी संस्था भाजीखेरा का भाजीखेरा, सहकारी विपणन संस्था मर्या. नागौद का कृषि उपज मंडी तथा मैहर अंतर्गत सेवा सहकारी संसथा धुनवारा का मारुती नंदन वेयरहाउस, सहकारी विपणन संस्था मर्या. मैहर (द्वितीय केंद्र) का पारस वेयरहाउस, सेवा सहकारी समिति जरियारी (द्वितीय केंद्र) का लक्ष्मी वेयरहाउस, सेवा सहकारी संस्था लटागांव (द्वितीय केंद्र) का अनीता वेयरहाउस, सेवा सहकारी समिति जूरा का मां शारदा वेयरहाउस, सेवा सहकारी संस्था तिघरा का नवीन खरीदी स्थल आदि एग्रो वेयरहाउस को निर्धारित किया गया है।
इसी प्रकार तहसील उचेहरा अंतर्गत सहकारी विपणन संस्था मर्यादित उचेहरा और सेवा सहकारी संस्था उचेहरा का स्टेडियम उचेहरा, सेवा सहकारी समिति मर्या. श्यामनगर का रचना वेयरहाउस, बजरंग महिला स्व-सहायता समूह का स्वाती वेयरहाउस और पूजा स्व-सहायता समूह का स्वाती वेयरहाउस-1, अमरपाटन अंतर्गत सेवा सहकारी समिति ओबरा को नवीन खरीदी स्थल सीता वेयर हाउस, बजरंग स्व-सहायता समूह अहिरगांव का मारुती वेयरहाउस, दुर्गा स्व-सहायता समूह का चोरखरी का अमरपाटन मंडी, महारानी लक्ष्मीबाई स्व-सहायता समूह इटमा खजुरी का सेम्फी वेयरहाउस, रामनगर अंतर्गत सेवा सहकारी संस्था रामनगर और सहकारी समिति गंजास का कर्णिका वेयरहाउस, काशीनाथ स्व-सहायता गंजास का मिरगौती, कोटर अंतर्गत संगीता महिला स्व-सहायता समूह टिकुरी का तिहाई, शारदा महिला स्व-सहायता समूह रजरवार का भगवती वेयरहाउस, रामानुजम विपणन सहकारी समिति रामपुर बघेलान अबेर (द्वितीय केंद्र) का जय अरविंद वेयरहाउस, मझगवां अंतर्गत विपणन सहकारी समिति मर्या. मझगवां का मंदाकिनी वेयरहाउस, सिद्धगोपाल महिला स्व-सहायता समूह बांधी का भगवती एग्रो मलिमठ, रामपुर बघेलान अंतर्गत लक्ष्मी स्व-सहायता समूह देवमउ दलदल का एके वेयरहाउस, सहकारी समिति त्योधरा नं-2 का मारुती वेयरहाउस तथा रघुराजगनर अंतर्गत संतोषी माता स्व-सहायता समूह रामस्थान का ऐके एग्रो लॉजिस्टिक एवं महिला उत्थान स्व-सहायता समूह डिलौरा का नवीन खरीदी स्थल अर्चना चतुर्वेदी वेयरहाउस को निर्धारित किया गया है। नवीन खरीदी स्थलों में शासन के निर्देशानुसार 2040 रुपये प्रति क्विंटल के समर्थन मूल्य पर पंजीकृत कृषकों से 16 जनवरी 2023 तक खरीदी की जायेगी।

स्लॉट बुकिंग के माध्यम से सुविधाजनक रूप से किसान करा सकेंगे धान उपार्जन

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के निर्देशानुसार खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी 2040 रूपये प्रति क्विंटल पर 16 जनवरी 2023 तक की जायेगी। धान उपार्जन के लिए स्लॉट बुकिंग 23 नवम्बर 2022 से प्रारंभ है। स्लॉट बुकिंग से किसान को उपार्जन केंद्र फसल विक्रय की तारीख और समय का चयन करने की सुविधा उी गई है। स्लॉट बुकिंग पंचायत कार्यालय, उपार्जन केन्द्र स्थल तथा मोबाईल एप्लीकेशन के माध्यम से निःशुल्क की जा सकती है। इसी तरह एम.पी. ऑनलाईन, कॉमन सर्विस सेन्टर एवं लोक सेवा केन्द्र पर तथा इंटरनेट कैफे के माध्यम से 10 रुपये सशुल्क के माध्यम से स्लॉट बुकिंग की जा सकती है।
जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि विक्रय योग्य कुल उपज की स्लॉट बुकिंग एक ही बार में करनी होगी। स्लॉट बुकिंग की वैधता अवधि 7 दिवस है। जिन पंजीकृत किसानों के बैंक खाते में एक रूपये का ट्रांजेक्शन सफलतापूर्वक होकर बैंक खाता सत्यापित हो गया है, केवल उन्हीं किसानों को स्लॉट बुकिंग करने की पात्रता है। स्लॉट बुकिंग के समय वह बैंक खाता प्रदर्शित होगा जिसमें फसल विक्रय के बाद ऑनलाईन भुगतान भेजा जाएगा। बैंक खाते की बारीकी से जाँच कर लें और सही होने पर ही स्लॉट बुकिंग करें। जिन पंजीकृत किसानों के बैंक खाते सत्यापित नहीं हुए है, उन्हें एसएमएस से सूचना दी गई है। ऐसे किसानों से आग्रह है कि बैंक में जाकर तत्काल आधार से बैंक खाते को लिंक करायें।

About rishi pandit

Check Also

Shahdol: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से नानी और नाती की मौत, सोहगपुर थाना क्षेत्र की घटना

शहडोल, भास्कर हिंदी न्यूज़/ आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। जानकारी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *