Saturday , May 4 2024
Breaking News

Satna: किसानों से मिट्टी के बेहतर स्वास्थ्य के लिये आवश्यक उपाय अपनाने की अपील

विश्व मृदा स्वास्थ्य दिवस 5 दिसंबर को


सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ उप संचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास केसी अहिरवार ने 5 दिसंबर को विश्व मृदा स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में किसान भाईयों से अनुरोध किया है कि वह मृदा स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनें और मृदा स्वास्थ्य संवर्धन के लिए हर संभव प्रयास किये जाएं। उन्होने बताया कि वर्तमान परिवेश में प्रति हेक्टेयर अधिक उत्पादन की होड़ में रासायनिक उर्वरकों व दवाईयों का बहुतायत में उपयोग किया जा रहा है तथा फसल कटाई उपरांत फसल अवशेषों को जलाया जाता है। जिस कारण से मृदा का तापमान अधिक हो जाता है। परिणामस्वरूप मृदा में उपस्थित लाभदायक जीव समाप्त हो जाते हैं एवं वातावरण प्रदूषित होता है। साथ ही इसका विपरीत प्रभाव मानव एवं जीव-जन्तुओं पर पड़ रहा है, यह भविष्य की पीढ़ी के लिए भी हानिकारक संदेश है।

उप संचालक कृषि ने अपील की है कि कृषक भाई मिट्टी के लाभकारी गुणों को नष्ट होने से बचाने एवं पर्यावरण को स्वच्छ रखने हरी खाद वाली फसलें, फसल चक्र आदि अपनाकर मृदा नमूना विश्लेषण के परिणाम के आधार पर ही न्यूनतम उर्वरकों का उपयोग करें तथा भावी पीढ़ी को ध्यान में रखते हुए प्राकृतिक खेती (जीरो बजट) को अपनाने के लिये अग्रसर हों। जिससे स्वस्थ्य धरा एवं खेत हरा की परिकल्पना साकार हो सकती है।

पीएम फसल बीमा योजना में अधिसूचित फसलों का बीमा 31 दिसंबर तक करायें किसान

विकासखंड प्रतिनिधियों से संपर्क कर ले सकते हैं जानकारी

उप संचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास केसी अहिरवार ने बताया कि प्राकृतिक आपदा से क्षतिपूर्ति के लिये कृषक हित में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लागू की गई है। योजनांतर्गत किसान रबी वर्ष 2022-23 के लिये अधिसूचित फसल (गेहूं, चना, सरसों, मसूर) का बीमा 31 दिसंबर तक करा सकते हैं। उन्होने बताया कि मसूर जिला स्तर पर तथा सरसों, चना एवं गेहूं पटवारी हल्का स्तर के लिये अधिसूचित है। इस संबंध की विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिये नजदीकी क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, राष्ट्रीयकृत बैंक, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक की शाखाओं में संपर्क कर सकते हैं।
उप संचालक कृषि ने बताया कि विकासखंड स्तर पर फसल बीमा योजना की जानकारी देने के लिये प्रतिनिधि नियुक्त किये गये हैं। जिनसे किसान संपर्क कर योजना के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इनमें विकासखंड रामपुर बघेलान में प्रकाश मिश्रा (मोबाइल नंबर 9691541028), रामनगर में अश्विनी साकेत (मो.नं. 9981808932), अमरपाटन में पंकज मिश्रा (मो.नं. 7067461457), मैहर में कुलदीप पांडेय (मो.नं. 9109693249), उचेहरा में कृष्णकांत द्विवेदी (मो.नं. 9584353715), सोहावल में अमित गर्ग (मो.नं. 8718851899), नागौद में दीपक चतुर्वेदी (मो.नं. 9685171215) एवं विकासखंड मझगवां में अंकित अग्निहोत्री (मो.नं. 7047981733) से संपर्क कर पीएम फसल बीमा योजना के बारे में किसान जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

खेरमाई फीडर अंतर्गत क्षेत्र में आज विद्युत प्रवाह अवरूद्ध रहेगा

कार्यपालन अभियंता शहर संभाग म.प्र.पू.क्षे.वि.वि.कं.लि. सतना ने बताया कि शहर संभाग सतना अंतर्गत 5 दिसंबर को 33/11 केव्ही पुराना पावर हाउस उपकेन्द्र से निकलने वाले 11 केव्ही खेरमाई फीडर के मेंटीनेंस का कार्य प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक किया जायेगा। इस दौरान पुष्पराज कॉलोनी, खेरमाई रोड, त्रिमूर्ति नर्सिंग होम, मुख्त्यारगंज एवं अन्य संबंधित क्षेत्र में विद्युत प्रवाह अवरूद्ध रहेगा। विद्युत समस्या के निवारण हेतु टोल-फ्री नंबर 1912 या 1800-233-1266 पर संपर्क किया जा सकता है।

About rishi pandit

Check Also

Satna: 80 गौवंश से भरा कंटेनर पुलिस ने पकड़ा, ड्राइवर-क्लीनर भागे

एनएच-30 पर बजरंग दल की सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई मैहर, भास्कर हिंदी न्यूज़/ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *