शिक्षा विभाग की विभागीय समीक्षा बैठक संपन्न
सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ शिक्षा विभाग की विभागीय समीक्षा बैठक गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर अनुराग वर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने विकासखंडो के सभी बीआरसी को निर्देशित किया कि शिक्षकों की ऑनलाईन उपस्थित शत-प्रतिशत कराना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने बीआरसी एवं बीईओ को निर्देशित किया कि वे स्कूलों में जाकर निरीक्षण करें तथा शिक्षकों की ऑनलाईन उपस्थिति, स्कूल में शिक्षकों की फोटो लगाना, विमर्श पोर्टल पर संपूर्ण जानकारी अपलोड कराना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने जिले की 255 स्कूलों में कराये जाने वाले निर्माण कार्यों को समय-सीमा में पूर्ण कराने के निर्देश दिये। उन्होने बताया कि इसके लिये निर्माण एजेंसी बनाकर स्वीकृति राशि के अंतर्गत आवश्यक निर्माण एवं मरम्मत के कार्य पूर्ण करायें। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी नीरव दीक्षित, डीपीसी विष्णु त्रिपाठी, सहायक संचालक शिक्षा एनके सिंह सहित सभी विकासखंडो के बीईओ एवं बीआरसी उपस्थित थे।
शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में सीएम हेल्पलाईन, साइकिल वितरण, लैपटॉप वितरण, प्रोफाइल अपडेशन एवं मैपिंग, पाक्षिक परीक्षा मूल्यांकन, विद्यालयों में कंप्यूटर लैब की स्थापना, स्मार्ट क्लास स्थापना, इंस्पायर अवार्ड योजना, पीएमश्री स्कूल योजना की विकासखंडवार समीक्षा कर संबंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। कलेक्टर ने सभी बीईओ एवं बीआरसी को निर्देशित किया कि शिक्षक विहीन विद्यालयों की जानकारी दो दिवस में तैयार कर भेजना सुनिश्चित करें। जिला शिक्षा केन्द्र की शैक्षणिक सुविधा, पाठ्य-पुस्तक वितरण, राज्य शिक्षा पोर्टल में शासकीय, अशासकीय एवं मदरसा स्कूलों के पंजीयन की स्थिति, इंग्लिश ओलम्पियड पंजीयन, गणवेश वितरण, शिक्षा का अधिकार अधिनियम, समग्र शिक्षा अभियान, मनरेगा कन्वर्जेस के तहत निर्माण कार्यों की भी समीक्षा की गई।
कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर पीएम फसल बीमा योजना के रथ को किया रवाना
कलेक्टर अनुराग वर्मा ने गुरुवार को उप संचालक कृषि कार्यालय सतना के प्रागंण से एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ इंडिया भोपाल द्वारा प्रधानममंत्री फसल बीमा योजना के प्रचार-प्रसार के लिये प्रदाय किये गये रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस रथ को जिले के सभी विकासखंडों के विभिन्न ग्रामों में भेजकर लोंगो के बीच प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का प्रचार-प्रसार किया जायेगा। प्रचार-प्रसार रथ के माध्यम से जिले के कृषक फसल बीमा योजना के प्रति जागरुक होंगे और योजना से जुड़कर लाभ ले सकेंगे। इस मौके उप संचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास केसी अहिरवार, एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ इंडिया के जिला प्रतिनिधि एवं कृषि विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
31 दिसंबर तक किसान करा सकेंगे अधिसूचित फसलों का बीमा
उप संचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास केसी अहिरवार ने बताया कि प्राकृतिक आपदा में क्षतिपूर्ति के लिये कृषक हित में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लागू की गई है। योजनांतर्गत किसान रबी वर्ष 2022-23 के लिये अधिसूचित फसल (गेहूं, चना, सरसों, मसूर) का बीमा 31 दिसंबर तक करा सकते हैं। उन्होने बताया कि मसूर जिला स्तर पर तथा सरसों, चना एवं गेहूं पटवारी हल्का स्तर के लिये अधिसूचित है। इस संबंध की विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिये नजदीकी क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, राष्ट्रीयकृत बैंक, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक की शाखाओं में संपर्क कर सकते हैं।
उप संचालक ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का प्रचार रथ जिले के सभी विकासखण्डों के ग्रामो में 1 दिसम्बर से 15 दिसंबर तक प्रचार-प्रसार करेगा। उन्होने बताया कि सतना जिले में फसल बीमा हेतु पटवारी हल्के अधिसूचित है। जिस हल्के में जो फसल अधिसूचित है, उसी का फसल बीमा किया जा सकेगा। इसके लिये क्षेत्र की सहकारी समिति निकटतम बैंक या सीएससी पर जाकर फसल बीमा कराया जा सकता है। जिले के लिये स्वीकृत विभिन्न फसलों के ऋणमान के आधार पर 1.5 प्रतिशत प्रीमियम दर देय होगी।