Monday , December 23 2024
Breaking News

Satna: लंबित खनिज राजस्व भुगतान के लिए समाधान योजना का लाभ 30 जनवरी तक


सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ खनिज विभाग द्वारा लंबित खनिज राजस्व बकाया वसूली के लिए समाधान योजना 31 अक्टूबर 2022 तक लागू की गयी थी। शासन द्वारा समाधान की योजना अवधि में 30 जनवरी 2023 तक वृद्धि की गयी है। इस संबंध में जिला खनिज अधिकारी ने बताया कि खनिज राजस्व के बकायादार योजना का लाभ लेकर 30 जनवरी 2023 के पहले लंबित राशि जमा कराकर छूट का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
खनिज अधिकारी ने बताया कि समाधान योजना के तहत गौण खनिजों एवं मुख्य खनिजों के लिए 31 मार्च 2010 से पूर्व की खनिज राजस्व की बकाया राशि में ब्याज की पूरी तरह से छूट दी गयी है। बिना ब्याज दिये बकायादार राशि जमा कर सकते हैं। इसी तरह एक अप्रैल 2010 से 31 मार्च 2020 की अवधि के 5 लाख रूपये अथवा उससे कम बकाया राशि 30 जनवरी से पहले जमा करने पर भी ब्याज पूरी तरह से माफ कर दिया जायेगा। इस अवधि में बकाया राशि के जो प्रकरण 5 लाख रूपये के अधिक अवधि के हैं उन पर 30 जनवरी तक बकाया राशि जमा करने पर 24 प्रतिशत के स्थान पर केवल 6 प्रतिशत ब्याज लिया जायेगा। इस अवधि में ऐसी बकाया राशि जिस पर न्यायालयीन प्रकरण लंबित हैं। राशि जमा होने पर प्रकरण वापस लिया जायेगा। सभी बकायादार यथाशीघ्र लंबित खनिज राजस्व जमा करके समाधान योजना का लाभ उठाये।

संविदा सीएचओ अभ्यर्थियों की च्वाइस फिलिंग 3 दिसंबर तक

प्रदेश में राष्ट्रीय आयुष मिशन में संविदा सीएचओ (कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर) वर्ष 2022 की परीक्षा 23 जून, 2022 को आयोजित की गई थी। परीक्षा की प्रावीण्य-सूची 23 जुलाई, 2022 को एम.पी. ऑनलाइन के माध्यम से जारी की जा चुकी है। रिक्त सीटों पर आवंटन के लिये अभिलेख सत्यापन के बाद पात्र अभ्यर्थियों के लिये 3 दिसम्बर 2022 तक एम.पी. ऑनलाइन पोर्टल पर संस्थावार च्वाइस फिलिंग प्रदर्शित रहेगी। यदि कोई अभ्यर्थी च्वाइस फिलिंग नहीं करता है, तो ऐसे अभ्यर्थी का चयन नहीं किया जायेगा। इसके लिये उम्मीदवार स्वयं उत्तरदायी होगा। इस संबंध में कोई दावा मान्य नहीं होगा। च्वाइस फिलिंग के बाद प्रावीण्य-सूची के आधार पर पद-स्थापना की जायेगी। च्वाइस फिलिंग के लिये पोर्टल शुल्क 50 रूपये और जीएसटी शुल्क देय होगी।

उद्यमिता सह कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम में आवेदन 5 दिसंबर तक

सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित 6 सप्ताह का आई.टी. इनेबल्ड सर्विस, ब्यूटीपार्लर एवं वेलनेस तथा कम्प्यूटर टैली एवं अन्य ट्रेडो में उद्यमिता सह कौशल विकास कार्यक्रम मध्यप्रदेश सेडमैप भोपाल के तत्वाधान में जिला मुख्यालय सतना में आयोजित किया जा रहा है।
जिला समन्वयक सेडमैप सतीश वर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के तहत तकनीकी प्रशिक्षण के साथ-साथ उद्यमिता से सम्बंधित विषयों की जानकारी दी जायेगी। जिसमें मुख्यतः सफल उद्यमी के गुण, परियोजना प्रपत्र निर्माण, शासन द्वारा संचालित विभिन्न ऋण योजनाओं की जानकारी सहित बैंकों से वित्तीय सहायता कैसे प्राप्त करें, संबंधी विषयों की जानकारी प्रदान की जायेगी। प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होने के लिये आवेदक को न्यूनतम 10वीं उत्तीर्ण एवं उम्र 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिये। आवेदन करने की अंतिम तिथि 5 दिसंबर 2022 है। इस संबंध की विस्तृत जानकारी एवं आवेदन के लिये जिला समन्वयक सतीश वर्मा के मोबाइल नंबर 9827462488 पर संपर्क किया जा सकता है।

सेवानिवृत्ति से तीन माह पहले दर्ज करें पेंशन प्रकरण – कमिश्नर

रीवा संभाग के कमिश्नर अनिल सुचारी ने संभाग के सभी कार्यालय प्रमुखों को लंबित पेंशन प्रकरणों के निराकरण के निर्देश दिये हैं। कमिश्नर ने कहा है कि सेवानिवृत्ति होने वाले अधिकारी-कर्मचारी की सेवानिवृत्ति से तीन माह पूर्व पेंशन प्रकरण तैयार करें। उसमें समस्त आवश्यक अभिलेख दर्ज करें। पेंशन प्रकरण ऑनलाइन दर्ज करने के साथ उसे पेंशन कार्यालय को उपलब्ध करायें। कलेक्टर साप्ताहिक समीक्षा बैठक में पेंशन प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा करें।
कमिश्नर ने कहा कि सेवानिवृत्त शासकीय सेवक आपके कार्यालय का सदस्य रहा है। उसके स्वत्वों का भुगतान करना आपकी जिम्मेदारी है। पेंशन प्रकरण तैयार करते समय सेवा पुस्तिका में सभी निर्धारित जानकारियां अनिवार्य रूप से दर्ज करायें। सेवानिवृत्ति होने वाले शासकीय सेवक के नामित व्यक्तियों की जानकारी अनिवार्य रूप से भरे। लंबित पेंशन प्रकरणों में विभागीय जांच, वेतन की विसंगति, लंबित वसूली तथा सेवा अभिलेख संबंधी आपत्तियां है। कार्यालय प्रमुख विशेष प्रयास करके लंबित पेंशन प्रकरणों का निराकरण कराये। संभागीय पेंशन अधिकारी पेंशन प्रकरणो के निराकरण की हर सप्ताह रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

About rishi pandit

Check Also

Satna: 8 से 10 दिसंबर तक संचालित होगा पल्स पोलियो अभियान

पल्स पोलियो जिला टास्क फोर्स की बैठक सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में 8 से 10 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *