Monday , December 23 2024
Breaking News

Satna: सिविल सेवा परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने वाले निःशक्तजन अभ्यर्थियों के लिये प्रोत्साहन योजना


प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने और चयन होने पर 20-20 हजार तथा मुख्य परीक्षा पर 30 हजार रुपये


सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ संघ लोक सेवा आयोग, नई दिल्ली एवं मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग, इन्दौर द्वारा आयोजित होने वाली सिविल सेवा परीक्षा में विभिन्न स्तरों पर सफल होने वाले निःशक्तजन प्रतिभागियों के लिये प्रोत्साहन राशि का प्रावधान है। इसमें प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर रूपये 20 हजार रुपये, मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर रूपये 30 हजार और अंतिम चयन होने पर रूपये 20 हजार रुपये की राशि प्रोत्साहन योजना 2008 के तहत निःशक्त अभ्यर्थियों को प्रदाय की जायेगी।

उप संचालक सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण ने बताया कि प्रोत्साहन राशि प्रत्येक स्तर पर किसी अभ्यर्थी को एक ही बार देय होगी। प्रोत्साहन राशि ऐसे निःशक्त अभ्यर्थी को प्रदाय की जायेगी जो मध्यप्रदेश का मूल निवासी हो। निःशक्त अभ्यर्थी को प्रोत्साहन राशि प्राप्त करने के लिये अपने निवास के जिले के संयुक्त संचालक या उप संचालक, सामाजिक न्याय, मध्यप्रदेश को निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र प्रस्तुत करना होगा। प्रोत्साहन राशि प्राप्त करने के लिये परीक्षा परिणाम घोषित होने की तिथि से 30 दिवस के भीतर आवेदन पत्र प्रस्तुत किया जाना अनिवार्य होगा।

पंचायत राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल आज अमरपाटन आयेंगे, विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल

प्रदेश के पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्ध-घुमक्कड़ जनजाति कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल 3 दिसंबर को रेवाचंल एक्सप्रेस से प्रातः 5ः38 बजे मैहर आयेंगे और अमरपाटन के लिये प्रस्थान करेंगे। निर्धारित कार्यक्रमानुसार राज्यमंत्री श्री पटेल प्रातः 10ः15 बजे अमरपाटन से उचेहरा के लिये प्रस्थान करेंगे। प्रातः 11 बजे स्टेडियम प्रांगण उचेहरा पहुंचकर अखिल भारतीय क्षत्रिय ताम्रकार समाज के परिचय सम्मेलन तथा सामूहिक आदर्श विवाह कार्यक्रम में शामिल होंगे। प्रातः 11ः30 बजे उचेहरा से अमरपाटन के लिये प्रस्थान करेंगे। राज्यमंत्री श्री पटेल दोपहर 12ः15 बजे अमरपाटन में विकासखंड स्तरीय रोजगार मेला, सह महिला सम्मेलन एवं दिव्यांग परीक्षण शिविर में शामिल होंगे। राज्यमंत्री सायं 5 बजे ताला में स्थानीय कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।

भूमि स्वामी बटाईदार अधिनियम के तहत अनुबंध कराने की किसानों को सलाह

कृषकों और भू-स्वामियों द्वारा अपनी भूमि अन्य व्यक्तियों को धन या फसल का अंश भूमि स्वामी को देकर खेती के लिए भूमि दे दी जाती है, जिसे सामान्य तौर पर बटाई, सिकमी, अन्य स्थानीय नामों से जाना जाता है।
इस संबंध में मध्यप्रदेश भूमि स्वामी एवं बटाईदारो के हित संरक्षण अधिनियम 2016 के अनुरूप भूमि बटाई पर दिए जाने की मान्यता प्रदान की गई है। अधिनियम भूमि स्वामी बटाईदार दोनों के हितों का संरक्षण करता है। अब कोई भी भूमि स्वामी अपनी भूमि बटाई पर देने या किसी व्यक्ति द्वारा बटाई पर लेने की वैधानिकता तभी मानी जाएगी जब दोनों पक्षों के द्वारा मध्यप्रदेश भूमि स्वामी बटाईदारों के हित संरक्षण अधिनियम 2016 के नियम 4 के तहत अनुबंध निष्पादित किया हो और एक प्रति संबंधित क्षेत्र के तहसीलदार को उपलब्ध कराई हो। कोई भी बटाईदार, भूमि बटाई पर लेकर यदि वह फसल क्षति की देय राहत राशि, बीमा राशि और कृषि उपज का उपार्जन के लिए शासन द्वारा तभी स्वीकार माना जाएगा जब भूमि स्वामी और बटाईदार के मध्य उपरोक्त अधिनियम के अंतर्गत अनुबंध निष्पादित हुआ हो। विधिवत अनुबंध के अभाव में उपरोक्त हितलाभ दिया जाना संभव नही होगा।

मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के स्वीकृति पत्रों का वितरण 10 दिसंबर को रीवा संभाग में

सीधी जिले के कार्यक्रम में शामिल होंगे मुख्यमंत्री श्री चौहान

भारत सरकार और राज्य सरकार की चिन्हित हितग्राही मूलक योजनाओं में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के दौरान चिन्हित पात्र व्यक्तियों को योजना के लाभ और स्वीकृति पत्रों का वितरण संभागवार कार्यक्रम का आयोजन कर किया जा रहा है। रीवा संभाग का मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान अंतर्गत स्वीकृति पत्रों का वितरण 10 दिसंबर को प्रस्तावित है। संभाग स्तरीय कार्यक्रम सीधी जिले में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में होगा। इस कार्यक्रम में संभाग के जिलो से भी हितग्राही जायेंगे।
कलेक्टर अनुराग वर्मा ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार संभाग स्तरीय नियत दिनांक 10 दिसंबर को मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम के साथ पूरे संभाग के जिले की ग्राम पंचायतों और नगरीय निकायों में इसी दिन आयोजित होने वाले स्वीकृति वितरण के स्थानीय कार्यक्रमों में हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र वितरित किये जायेंगे। रीवा संभाग के सीधी जिले में होने वाले मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के स्वीकृति पत्र वितरण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण वेबकास्ट के माध्यम से जिला स्तरीय कार्यक्रम में किया जायेगा। कलेक्टर ने सभी संबंधित अधिकारियों को ग्राम स्तर और वार्ड समूह स्तर पर शिविर कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिये हैं।

About rishi pandit

Check Also

Satna: 8 से 10 दिसंबर तक संचालित होगा पल्स पोलियो अभियान

पल्स पोलियो जिला टास्क फोर्स की बैठक सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में 8 से 10 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *