Monday , December 23 2024
Breaking News

Satna: मतदाता सूची में नाम जोड़ने 3 एवं 4 दिसंबर को जिलों में लगेंगे विशेष शिविर


मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने जिला निर्वाचन अधिकारियों को जारी किए निर्देश

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ प्रदेश में चल रहे मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 में 3 एवं 4 दिसंबर को सभी जिलों में विशेष शिविर लगाये जायेंगे। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनपुम राजन ने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं। विशेष शिविर बीएलओ अपने मतदान केंद्र अंतर्गत आने वाले घरों में जाएंगे और छूटे हुए पात्र व्यक्तियों से मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने, संशोधन और परिवर्तन का आवेदन लेंगे। उल्लेखनीय है कि 9 नवंबर से प्रदेश में मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य शुरू हुआ है। इसमें 8 दिसंबर तक नाम जोड़ने, हटाने, संशोधन, परितर्वन के आवेदन लिए जाएंगे। प्राप्त आवेदनों का निराकरण 26 दिसंबर तक किया जाएगा। इसके बाद 5 जनवरी 2023 को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। गत 9 नवंबर से शुरू हुए मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 में 30 नवंबर तक नाम जोड़ने, हटाने और संशोधन, परिवर्तन के 15 लाख 62 हजार 916 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं।

विकासखंड स्तरीय रोजगार मेला, सह महिला सम्मेलन एवं दिव्यांग परीक्षण
3 एवं 4 दिसंबर को विकासखंड अमरपाटन और रामगनर में

प्रदेश के पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक कल्याण, पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल के निर्देशन में मध्यप्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जिला पंचायत सतना द्वारा विकासखंड स्तरीय रोजगार मेला, सह महिला सम्मेलन तथा जिला स्वास्थ्य विभाग सतना द्वारा दिव्यांग परीक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिला प्रबंधक आजीविका मिशन ने बताया कि 3 दिसंबर को विकासखंड अमरपाटन का रोजगार मेला का आयोजन सरदार बल्लभ भाई पटेल हायर सेकण्डरी स्कूल अमरपाटन में आयोजित होगा। जबकि दिव्यांग परीक्षण शिविर उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमरपाटन एवं शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल के बगल में फुटबॉल मैदान ताला में प्रातः 10 से सायं 4 बजे तक आयोजित होगा।
इसी प्रकार 4 दिसंबर को विकासखंड रामनगर का रोजगार मेला शासकीय उत्कृष्ट हायर सेकण्डरी स्कूल रामनगर में आयोजित किया जायेगा। जबकि दिव्यांग परीक्षण शिविर उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामनगर एवं शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल परिसर मर्यादपुर में प्रातः 10 बजे से सायं 4 बजे तक आयोजित होगा। रोजगार मेले में देश एवं प्रदेश की प्रतिष्ठित कंपनियों द्वारा उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यतानुसार रोजगार के अवसर प्रदान किये जायेंगे।
पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल ने 3 एवं 4 दिसंबर को आयोजित होने वाले विकासखंड स्तरीय रोजगार मेला एवं दिव्यांग परीक्षण शिविर में अधिक से अधिक लोंगो को शामिल होकर शिविर का लाभ लेने की अपील की है।

विश्व विकलांग दिवस आज

दिव्यांगों के सामर्थ्य कार्यक्रमों का आयोजन स्नेह सदन विद्यालय पतेरी में

प्रतिवर्ष अंतर्राष्ट्रीय विकलांग दिवस 3 दिसम्बर को मनाया जाता है। यह दिवस शारीरिक रूप से अक्षम लोगों को मुख्य धारा में लाने के लिए मनाया जाता है। उप संचालक सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण सौरभ सिंह ने बताया कि विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर दिव्यांगजनों के विभिन्न सामर्थ्य कार्यक्रमों का आयोजन स्नेह सदन स्पेशल विद्यालय पतेरी सतना में प्रातः 11 बजे से आयोजित होगा।

वरिष्ठ नागरिकों के लिये हेल्पलाइन नंबर 14567

भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय तथा मध्यप्रदेश के सामाजिक न्याय और निःशक्तजन कल्याण विभाग द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के लिये राष्ट्रीय हेल्पलाइन एल्डर लाइन 14567 टोल फ्री सेवा शुरू की गई है। इसका क्रियान्वयन मध्यप्रदेश शासन द्वारा हेल्पेज इंडिया के माध्यम से किया जा रहा है।
इस संबंध में संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय ने बताया कि हेल्पलाइन एल्डर लाइन 14567 वरिष्ठ नागरिकों के लिये स्थापित एक योजना है। यह हेल्पलाइन सप्ताह के सातों दिन सुबह 8 बजे से रात 8 बजे के बीच कार्य करती है। इसके तहत यदि किसी वरिष्ठजन के साथ शारीरिक या भावनात्मक दुर्व्यवहार किया जा रहा है, तो वह हेल्पलाइन के माध्यम से इसकी सूचना दे सकता है। इसके साथ-साथ कोई वरिष्ठ व्यक्ति अकेला हो या भावनात्मक रूप से कमजोर महसूस करता हो तो इस हेल्पलाइन के माध्यम से वरिष्ठ व्यक्ति को परामर्श प्रदान किया जायेगा। वरिष्ठजन हेल्पलाइन द्वारा को वृद्धाश्रम, देखभाल करने वाली संस्थाओं तथा अस्पतालों आदि के बारे में जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं।


About rishi pandit

Check Also

Satna: 8 से 10 दिसंबर तक संचालित होगा पल्स पोलियो अभियान

पल्स पोलियो जिला टास्क फोर्स की बैठक सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में 8 से 10 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *