Monday , December 23 2024
Breaking News

Upaay: कोर्ट से लेकर नौकरी, शादी-विवाह तक पूरे होंगे सभी रुके हुए काम, करें ये आसान उपाय

Upaaye totke by doing these tricks there will be no hindrance in your work: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ हमारे साथ कई बार ऐसा होता है कि हम किसी कार्य को सफलतापूर्वक पूर्ण करने के लिए दिन-रात बहुत परिश्रम करते हैं फिर भी हमारे काम सफल नहीं हो पाते जिसके कारण हमें बहुत निराशा प्राप्त होती है। इन टोटकों या उपाय की सहायता से आप सरकारी या कोर्ट कचहरी के काम या नौकरी व्यवसाय किसी भी प्रकार के काम में आ रही रुकावटों को दूर कर सकते हैं। लेकिन एक बात का विशेष ध्यान रखें कि इन टोटकों/ उपाय का संपूर्ण लाभ प्राप्त करने के लिए पूरी श्रद्धा के साथ ही प्रयोग करें तभी आपको इनका पूर्ण लाभ प्राप्त होगा और आपके हर रुके हुए काम सरलता से सफल हो पाएंगे। चलिए ज्योतिषाचार्य एवं हस्तरेखाशास्त्री विनोद सोनी पोद्दार जी से जान लेते हैं इन टोटके/उपायों से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी।

1- बुधवार के दिन सुबह स्नान के बाद 11 साबुत गोल कच्ची सुपारी को लेकर गणेश मंदिर जाएं और वहां गणेश भगवान के सामने बैठकर इन 11 साबुत कच्ची सुपारी को अपने हाथ में लेकर गणेश जी से अपने काम में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए प्रार्थना करें और ‘ॐ जय गणेश काटो कलेश’ मंत्र का 51 बार जप करें। मंत्र जाप समाप्त होने के बाद इन 11 सुपारियों को गणेश जी के चरणों में अर्पित कर दें और उसमें से एक सुपारी लेकर अपने घर वापस आ जाए और उसे अपने पूजा घर में रख दें। इस शक्तिशाली टोटके/उपाय को करने के कुछ ही दिनों में आप देखेंगे कि आपके रुके हुए सारे काम बनने लगेंगे और भगवान श्री गणेश की कृपा से आपके काम में आ रही बाधाएं दूर होने लगेंगी जिससे आपको हर काम में सफलता प्राप्त होगी। एक बात का विशेष ध्यान रखें कि इस टोटके को केवल बुधवार के दिन ही करें अन्यथा इस टोटके का लाभ आपको प्राप्त नहीं होगा।

2. इस उपाय को केवल गुरुवार के दिन करें सबसे पहले एक लाल कपड़े को बिछा लें और उसके बीच में एक चंदन का छोटा सा टुकड़ा रखें उसके ऊपर एक मुट्ठी मिश्री और एक मुट्ठी सफेद तिल और 1-1 रुपए के 11 सिक्के रखें और उसको अच्छे से बांधकर उसकी एक पोटली बना लें। अब इस पोटली को 3 दिनों के लिए अपने पलंग के नीचे रख दें और चौथे दिन इस पोटली को किसी सुनसान जगह ले जाकर एक गड्ढा खोदकर रखें और उसमें एक आम का पौधा लगाकर उस गड्ढे को बंद कर दें। एक बात का विशेष ध्यान रखें कि लगातार 30 दिनों तक इस आम के पौधे को पानी दें और उस पौधे का विशेष ध्यान रखें। इस उपाय के परिणाम मिलने में कम से कम 30 दिनों का समय लगता है इसलिए संयम बनाए रखें और अगर अपने सच्चे मन से इस टोटके को किया तो विश्वास मानिए आपके हर बिगड़े काम सरलता से बनने लगेंगे।

3- यह टोटका आप किसी भी दिन और समय कर सकते हैं। इस टोटके को करने के लिए आपको भोजपत्र की आवश्यकता पड़ेगी। सबसे पहले थोड़े से जल में कुमकुम मिलाकर अपनी अनामिका उंगली से भोजपत्र के ऊपर अपने रुके हुए काम की जानकारी को लिखें और उसके बाद इस भोजपत्र को अच्छे से मोड़ कर हनुमान जी के मंदिर लेकर जाएं, हनुमान जी के सामने बैठकर सबसे पहले एक पाठ हनुमान चालीसा काऔर एक पाठ हनुमान अष्टक का पढ़ें। उसके बाद इस भोजपत्र को हनुमान जी के चरणों पर अर्पित कर दें और बिना पीछे मुड़े घर वापस आ जाएं एक बात का विशेष ध्यान रखें कि मंदिर से आते समय अगर आपको कोई पीछे से आवाज भी दे तब भी आपको पीछे मुड़कर नहीं देखना है और सीधा अपने घर वापस आ जाना है। यह अत्यंत ही शक्तिशाली टोटका है किसी भी रुके हुए काम को बनाने के लिए और जो भी व्यक्ति सच्चे मन से इस टोटके/उपाय को करता है उसे विशेष फल जरूर प्राप्त होता है।

4- अगर आपके किसी काम में ज्यादा रुकावट आ रही है तो इस सरल टोटके का उपयोग करके आप अपने काम में आ रहे रुकावट को दूर कर सकते हैं, इसे करने के लिए लगातार 11 शनिवार या 11 मंगलवार हनुमान जी के मंदिर जाएं और उन्हें भोग में सवा किलो बेसन के लड्डू और चोला और बनारसी पान का बीड़ा अर्पित करें। यह काफी प्राचीन टोटका है किसी भी रुके हुए काम को बनाने के लिए, इस टोटके/उपाय की सहायता से आप के बड़े से बड़े कार्य जिसमे में रुकावट आ रही हैं वह सरलता से पूरे होने लगेंगे और हनुमान जी की कृपा से आपकी कार्य में आने वाली बाधाएं दूर होने लगेंगी।

5- रुके हुए काम बनाने के लिए लगातार तीन गुरुवार विष्णु जी के मंदिर जाकर उन्हें 11 नारियल अर्पित करें, ऐसा करने से रुके हुए काम बनने लगते हैं।

6- एक ताजे पीले नींबू में 11 लौंग गाड़ कर हनुमान जी के मंदिर जाएं और उनसे अपनी मन की इच्छा बोलकर वह नींबू उनके चरणों में अर्पित करने से भी रुके हुए काम बनने लगते हैं।

7- रुके हुए काम बनाने के लिए अपनी क्षमता के अनुसार साईं बाबा मंदिर में चावल का दान देने से भी हर कार्य में आ रही रुकावटें दूर होती है।

8- लगातार 16 शनिवार पीपल के पेड़ के नीचे घी का दीपक जलाने से भी रुके हुए काम बनने लगते हैं।

9- काले कुत्ते या गाय को गुड़ रोटी खिलाने से भी कार्य में आ रही रुकावटें दूर होती है और हर कार्य सफलतापूर्वक बनने लगते हैं।

About rishi pandit

Check Also

नई उम्मीदें और नए अवसर लेकर आता है नया साल

नया साल हर व्यक्ति के जीवन में नई खुशियां, नई उम्मीद और नए सपने लेकर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *